Rajasthan Police Constable Telecommunication Vacancy 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Post By Tanishka : May 20, 2025
Rajasthan Police Constable Telecommunication Bhrti 2025
Rajasthan Police Constable Telecommunication Bhrti 2025

Rajasthan Police Constable Telecommunication Vacancy 2025: राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन ऑपरेटर और कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. इस भर्ती के तहत कुल 1469 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

जो अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, वे 28 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकते हैं और अंतिम तिथि 28 मई 2025 निर्धारित की गई है. अगर आप भी राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर करियर बनाना चाहते हैं, तो इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी जानना बेहद जरूरी है. इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़ें.

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से संबंधित आधिकारिक विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें. इससे उन्हें पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन संरचना, आवेदन शुल्क और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों की स्पष्ट समझ प्राप्त होगी. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम नीचे विज्ञापन पीडीएफ का सीधा डाउनलोड लिंक प्रदान कर रहे हैं. अधिक जानकारी और के लिए कृपया आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य देखें.

Rajasthan Police Constable Telecommunication Vacancy 2025: Overview

Organization Name Department of Police, Rajasthan
Post Name Telecommunication Constable Operator and Constable Driver
Vacancy 1469 Post
Selection Process
  • PET & PST Test
  • Written Examination
  • Skill Test (If Required)
  • Document Verification
  • Medical Examination
Advt. No. 1369
Article Rajasthan Police Constable Telecommunication Bharti 2025
Offcial Website www.police.rajasthan.gov.in/
Rajasthan Police Constable Telecommunication Bhrti 2025
Rajasthan Police Constable Telecommunication Bharti 2025

Important Date

जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, उनके लिए यह आवश्यक है कि वे आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी रखें. इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 28 अप्रैल से हो चुकी है और उम्मीदवार अब आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित सभी प्रमुख तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गई तालिका को ध्यानपूर्वक देखें.

Event Application Fees
Application Start 28 April 2025
Last Date to Apply 28 May 2025
Correction Date 26-28 May 2025
Fee Payment Last Date 28 May 2025
Admit Card Before Exam
Exam Date Notify Later

Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क संबंधी जानकारी अवश्य ध्यान में रखनी चाहिए। विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में श्रेणीवार आवेदन शुल्क का विवरण देख सकते हैं।

Category Application Fees
General, BC, MBC (CL), Other State Rs. 600/-
EWS, MBC, BC (NCL) Rs. 400/-
SC, ST, TSP, Sahariya Rs. 400/-
Error Correction Charges Rs. 300/-

Age Limit

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दूरसंचार भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु पदों के अनुसार निर्धारित किया गया है. आयु सीमा की जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

Post Name Male Female
Age Limit For Driver Post  02 January 1999 To 01 January 2008 02 January 1994 To 01 January 2008
Age Limit For All Other Post 02 January 2002 To 01 January 2008 02 January 1997 To 01 January 2008

Post details And Education Qualification

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दूरसंचार भर्ती के लिए कुल 1469 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता को निम्न-तालिका में प्रदर्शित किया गया है.

Post Name Vacancy Education Qualification
Constable Telecommunication Constable Operator 1469 Rajasthan CET (12th Level) Exam Passed
Candidates who have passed Class 12th / HSC level Examination with Physics & Maths / Computer from any recognized Board, will be considered for this post.

Selection Process

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दूरसंचार भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-

  • PET & PST Test
  • Written Examination
  • Skill Test (If Required)
  • Document Verification
  • Medical Examination

PET & PST Test

Physical Efficiency Test (PET)
Category Race Duration
Men 05 Km 25 Minutes
Women 05 Km 35 Minutes
Ex-Servicemen 05 Km 30 Minutes
Saharia / SC / ST of TSP Area 05 Km 30 Minutes
Physical Standard Test (PST)
Category Height Chest Weight
Men 168 CM 81-86 CM NA
Women 152 CM NA 47.5 KG

How to Apply For Rajasthan Police Constable Telecommunication Vacancy 2025?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करते हुए आवेदन कर सकते हैं-

  • चरण:01 सबसे पहले राजस्थान पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद “Recruitment” सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती विज्ञापन की जाँच करें.
  • चरण:03 अब आपको आवेदन के लिए “Apply Online” पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:04 आवेदन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
  • चरण:05 इसके बाद आवश्यक दस्तावेजो की ओसके साथ अटेच कर दें.
  • चरण:06 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें.
  • चरण:07 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें.

Important Link

Official Website  Click Here
New Update Click Here
Notification PDF Click Here
Apply Online  Click Here

FAQs

Q.1 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दूरसंचार भर्ती 2025 नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दूरसंचार भर्ती 2025 नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q.2 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दूरसंचार भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म किस मोड में स्वीकार किये जायेंगे?

ANS. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दूरसंचार भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मॉड में स्वीकार किये जायेंगे.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.