Rajasthan JET Admit Card 2025: राजस्थान जेईटी एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Post By Tanishka : June 26, 2025
Rajasthan JET Admit Card 2025:
Rajasthan JET Admit Card 2025:

Rajasthan JET Admit Card 2025: राजस्थान जेईटी (Joint Entrance Test) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. Rajasthan JET Admit Card 2025 को 24 जून 2025 को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, वे अब अपना JET Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में हम आपको Rajasthan JET Admit Card से जुड़ी हर जरूरी जानकारी देंगे, जैसे – एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, परीक्षा की तारीख, जरूरी दस्तावेज, परीक्षा पैटर्न और ऑफिसियल वेबसाइट की जानकारी इसलिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे.


Rajasthan JET Admit Card 2025: Latest Update

राजस्थान जेईटी परीक्षा 2025 का आयोजन 29 जून 2025 (रविवार) को SBIKANER ALV में दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:10 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:10 बजे तक होगी, जो केवल बागवानी, वानिकी और गृह विज्ञान के प्री-पीजी अभ्यर्थियों के लिए है.

उम्मीदवारों को उनके JET एडमिट कार्ड 2025 में परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है, जैसे परीक्षा की तारीख, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा केंद्र का पता, रोल नंबर और जरूरी निर्देश. यह एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट https://www.jetskrau2025.com से डाउनलोड किया जा सकता है. परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है, इसलिए उम्मीदवार समय पर इसे डाउनलोड कर लें और परीक्षा के दिन साथ लेकर जाएं. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

Rajasthan JET Admit Card 2025: Overview

Conducting Body  Swami Keshwanand Rajasthan Agricultural University (SKRAU)
Exam Name Rajasthan Joint Entrance Test (JET)
Courses Offered B.Sc. (Hons.) Agriculture, Horticulture, Forestry Food, Nutrition and Dietetics, Community Science/Home Science
Shift Timings  1st Shift: 11 am to 1:10 pm
2nd Shift: 3 pm to 5:10 pm
Exam Date  29th June 2025 (Sunday)
Admit Card Release Date 24th June 2025
Article Rajasthan JET Admit Card 2025
Official website  www.jetskrau2025.com

Rajasthan JET Admit Card 2025:

Rajasthan JET Admit Card 2025 Download Link

राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET) 2025 का एडमिट कार्ड इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे यूज़रनेम और पासवर्ड की मदद से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज है, इसके बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नही दी जायेगी. निचे ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये गये एडमिट कार्ड का सीधा लिंक इस आर्टिकल में निचे दिया गया है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.

How to Download Rajasthan JET Admit Card 2025?

राजस्थान जेईटी एडमिट कार्ड 2025 इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पार जारी कर दिया गया है, जिसे आप निचे दिए चरणों से डाउनलोड कर सकते है.

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद होम पेज पर दाईं ओर लॉगिन पोर्टल पर क्लिक करें.
  • चरण:03 फिर यूजर आईडी, पासवर्ड और स्क्रीन पर दिखाया गया कैप्चा कोड दर्ज करेंगे.
  • चरण:04 अब “Sign In” पर क्लिक करें, एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो  जाएगा.
  • चरण:05 परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट- आउट निकलवा लें.

Important documents to be carried on the day of examination

राजस्थान जेईटी परीक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों  को नीचे दिए गए डॉक्युमेंट्स अपने साथ अनिवार्य रूप से लेकर जाना है, इनके बिना अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नही दी जायेगी.

  • Admit Card
  • One passport size colour photo
  • One transparent ball pen
  • One original photo ID proof(Aadhaar, Voter ID, Driving License, PAN, or Passport)

Rajasthan JET Exam Pattern 2025

राजस्थान जेईटी परीक्षा एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन राजस्थान के राज्य कृषि विश्वविद्यालयों (एसकेआरएयू, बीकानेर, एमपीयूएटी, उदयपुर, एसकेएनएयू, जोबनेर एयू, जोधपुर, एयू, कोटा, और राजूवास, बीकानेर) द्वारा कृषि और संबद्ध विज्ञान में विभिन्न यूजी डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल किया जाता है. परीक्षा में शामिल होने से अभ्यर्थियों को इसके परीक्षा पैटर्न की जाँच कर लेनी चाहिए ताकि उन्हें परीक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.

Subjects Questions Marks
Physics 40 160
Chemistry 40 160
Mathematics 40 160
Biology 40 160
Agriculture 40 160
Total 200 800

इस सारणी के अनुसार राजस्थान जेईटी परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंक शास्त्र ,जीवविज्ञान और कृषि जैसे विभिन्न विषयों से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न कुल मिलाकर 200 प्रश्न 800 अंको के लिए पूछे जायेंगे. जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा. प्रत्येक प्रश्न में 5 विकल्प A, B, C, D और E होंगे.

Rajasthan JET 2025 Shift Timings

राजस्थान जेईटी परीक्षा 2025 शामिल होने से पहले निचे दी गयी तालिका से अपने समय का ध्यान रखें-

Events 1st Shift 2nd Shift
Reporting Time 9:30 am 1:30 pm
Gate closing time 10:30 am 2:30 pm
Exam Starts 11 am 3 pm
Exam Ends 1:10 pm 5:10 pm

Important Link

Official Website  Click here
Admit Card Click here
New updates Click here

FAQs

Q.1 राजस्थान जेट एडमिट कार्ड 2025 कब जारी किया गया?

ANS. राजस्थान जेट एडमिट कार्ड 2025 इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है, जिसके माध्यम से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हो.

Q.2 राजस्थान जेट परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा?

ANS. राजस्थान जेट परीक्षा का आयोजन 29 जून 2025 को दो पालियों में किया जाएगा.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.