Syllabus

Rajasthan Jamadar Syllabus 2025: राजस्थान जमादार सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jamadar Syllabus 2025: राजस्थान जमादार भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है की विभाग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर RSSB Jamadar Grade-II Syllabus जारी कर दिया है. यदि आप Rajasthan Jmadar Exam 2025 में शामिल हो रहे है, तो आपको अपने सिलेबस को अच्छी तरह से पढना होगा, आज हम इस पोस्ट में राजस्थान जमादार भर्ती परीक्षा 2025 के लिए पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न विस्तार से बता रहे हैं. यहां आपको RSSB Jamadar Grade-II Syllabus in Hindi राजस्थान जमादार सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड लिंक, और परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी एक ही जगह पर मिलेगी. अगर आप राजस्थान जमादार भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह आए है, नीचे दिए गए विषयवार सिलेबस को ध्यान से पढ़ें.

Rajasthan Jamadar Syllabus 2025: Hightlight

Conducting Authority Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post Name Jamadar Grade-II
Exam Level Senior Secondary (12th Standard)
Exam Name Rajasthan Jamadar Recruitment Exam 2025
Exam Type Objective Type (Multiple Choice Questions)
Total Questions 100
Total Marks 100
Duration of Exam 2 Hours
Language of Paper Hindi & English
Subjects Covered General Knowledge, Social Studies, Geography, History, Art & Culture, Daily Science, Mathematics, Current Affairs (with special reference to Rajasthan)
Article Rajasthan Jamadar Syllabus 2025:
Official Website https://rssb.rajasthan.gov.in/
Rajasthan Jamadar Syllabus 2025:

Selection Process

राजस्थान जमादार पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-


  • Objective test
  • Physical Test
  • Merit list
  • Document Veryfication

Rajasthan Jamadar Exam Pattern

Subject No.Of Questions No. Of Marks Exam
सामान्य ज्ञान, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, कला एवं संस्कृति, दैनिक विज्ञान, गणित, समसामयिक मामले, आदि राजस्थान राज्य के विशेष संदर्भ में 100 100
Total 100 100

राजस्थान जमादार भर्ती परीक्षा 2025 का प्रश्न पत्र उच्च माध्यमिक स्तर का होगा. इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Multiple Choice Questions) प्रकार के शामिल होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 100 अंको के लिए पूछे जाएंगे. परीक्षा की समयावधि 2 घंटे (120 मिनट) निर्धारित की गयी है. सामान्य ज्ञान, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, कला एवं संस्कृति, दैनिक विज्ञान, गणित, और समसामयिक घटनाओं से संबंधित विषय शामिल होंगे.

RSSB Jamadar grade 2 Syllabus 2025

Rajasthan Jamadar Grade-II Exam Pattern 2025 को अच्छी तरह से समझने के बाद अब हम आपको निचे RSSB Jamadar Grade-II Syllabus in Hindi 2025 PDF पूरी जानकारी देंगे. इस सिलेबस में सभी विषयों को विस्तार से शामिल किया गया है ताकि उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी सही तरीके से कर सकते है. राजस्थान जमादार भर्ती परीक्षा का पूरा सिलेबस यहां विषयवार आसान भाषा में दिया गया है.

Rajasthan Jamadar Syllabus 2025 In Hindi

उम्मीदवार नीचे बताए गए सभी भागों को ध्यान से पढ़कर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. साथ ही, राजस्थान जमादार सिलेबस 2025 का पीडीएफ डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे उपलब्ध कराया गया है. इस परीक्षा का सिलेबस कुल चार मुख्य भागों में विभाजित है. निचे दिए सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

Part 1: General Knowledge and Social Studies

A) History of Rajasthan

  • प्रमुख सभ्यताएँ एवं प्रमुख स्मारक स्थल
  • त्रिबंध
  • पेजमॉडलअं
  • 1857 की क्रांति
  • किसानो
  • राजस्थान का एकीकरण
  • प्रमुख राजवंश, प्रमुख शासक एवं उनकी उपलब्धियाँ
  • प्रमुख ऐतिहासिक व्यक्तित्व

B) Art and Culture of Rajasthan

  • स्थापत्य एवं चित्रकारी
  • लोक संगीत
  • वाद्ययंत्र
  • लोक देवी-देवता
  • सामाजिक जीवन:
  • नृत्य
  • अभिनय
  • प्रमुख धार्मिक पंथ
  • रूप
  • रीति-रीति
  • भाषा
  • मेले एवं त्यौहार
  • बोलियां
  • कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्व

C) Indian Political System and the Context of Rajasthan:

  • भारतीय संविधान की प्रकृति
  • प्रस्तावना (उद्देशिका)
  • मूल अधिकार
  • राज्य के नीति निर्देशित तत्व
  • आदर्शवस्तु
  • राज्य निर्वाचन आयोग
  • राज्य सूचना आयोग
  • उच्च न्यायालय
  • राज्य एवं जिला स्तर का संस्थागत ढांचा एवं स्थापना।
  • राज्य मानव अधिकार आयोग।
  • स्थानीय स्व-शासन एवं लोक प्रशासन।
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था: राज्यपाल
  • मुख्यमंत्री
  • राज्य क्षेत्र
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग

D) Geography of Rajasthan

  • स्थान
  • वन संसाधन
  • अधिकार सुरक्षित
  • विस्तार
  • औद्योगिक एवं भौतिक संरचना
  • प्रमुख फ़सलें
  • प्रमुख चयनकर्ता
  • खनिज संसाधन
  • वन एवं परिवहन संरक्षणमृदा
  • अपवाह तंत्र
  • झीलें
  • परिवर्तन।
  • आकार
  • ऊर्जा संसाधन
  • स्थल पर्यटन एवं स्मारक
  • मानचित्र:
  • उदास
  • आपदा प्रबंधन
  • जल निकासी
  • घनत्व
  • लिंगानुपात

E) Economy of Rajasthan:

  • राज्य के विकास में उद्योग, कृषि, खनिज क्षेत्र की भूमिका
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • राज्य की आय एवं बजट की अवधारणा
  • हस्तशिल्प उद्योग
  • लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थाएँ
  • सूखा और अकाल
  • बेरोजगारी
  • चरित्र और काम
  • सामुदायिक राज स्कूल की ग्रामीण विकास में भूमिका।
  • राजस्थान में विभिन्न रथयात्राएँ
  • अधिनियम
  • विकास संस्थाएँ

General Science (Part 2)

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • पोषण एवं आहार आहार
  • प्रकाश के नियम
  • भर्ती से संबंधित सामान्य सेवाएं
  • धातु, अधातु एवं प्रमुख वैज्ञानिक
  • मानव शरीर संरचना, अंग तंत्र
  • सूचना एवं कंप्यूटर संबंधी ज्ञान
  • प्रमुख मानव रोग
  • कारक एवं निदान
  • अन्य प्रबंधन
  • अलौकिक तंत्र एवं जैव विविधता।

Mathematics (Part 3)

  • मलघुतम समापवर्त्य
  • चक्रवन्त व्यवसाय
  • महत्तम समपवर्त्य
  • औसत
  • अनुपात-समानुपात
  • लाभ-हानी
  • कार्य एवं समय
  • दस्तावेज़ एवं आयतन
  • प्रतिशत
  • साधारण दुकान
  • समय
  • चाल
  • दूरी
  • स्तंभ चित्र
  • वृत्त चित्र
  • रेखा लेख
  • व्यक्तित्व का संकलन निरूपण:

National and Rajasthan State Current Affairs (Part 4)

  • राजनीतिक
  • आर्थिक
  • भौगोलिक
  • दंपत्ति
  • सामाजिक
  • सांस्कृतिक
  • प्रौद्योगिकी
  • खेल-कूद सहित क्षेत्रीय राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रमुख समसामयिक घटनाएँ।
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • कार्यक्रम एवं नीति

How to download the Rajasthan Jamadar Syllabus 2025?

राजस्थान जमादार सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निचे स्टेप- बाय- स्टेप बताया गया है आप निचे दिए गये चरणों को फॉलो करके जारी किये गये ऑफिसियल सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हो-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 अब आपको होम पेज पर Syllabus विकल्प पर क्लिक करें.
  • चरण:03 सिलेबस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Rajasthan Jamadar II ग्रेड सिलेबस  लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण:04 अब सिलेबस आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें.

Important Link 

Official Website Click Here
Rajasthan jamadar Syllabus Download Here
New Updates Click Here

FAQs

Q.1 राजस्थान जमादार ग्रेड II सिलेबस में कौन- कौन से विषय शामिल है?

ANS. राजस्थान जमादार ग्रेड II सिलेबस में General Knowledge, Social Studies, Geography, History, Art & Culture, Daily Science, Mathematics, Current Affairs (with special reference to Rajasthan) जैसे विभिन्न विषय शामिल है. 

Q.2 राजस्थान जमादार ग्रेड II सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?

ANS. राजस्थान जमादार ग्रेड II सिलेबस डाउनलोड करने के चरण इस आर्टिकल में बताये गये है, जिसे आप देख सकते है, और साथ ही पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का सीधा लिंक भी दिया गया है.

Q.3 राजस्थान जमादार ग्रेड II परीक्षा में कितने प्रश्न पूछें जायेंगे?

ANS. राजस्थान जमादार ग्रेड II परीक्षा में 100 प्रश्न कुल 100 अंको के लिए पूछे जायेंगे.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

GSSSB Fireman Driver Recruitment 2025: जीएसएसएसबी फायरमैन ड्राइवर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

GSSSB Fireman Driver Recruitment 2025: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसबी) ने फायरमैन-सह-चालक भर्ती 2025…

1 day ago

SBI Specialist Officers Recruitment 2025: 996 पदों पर एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

SBI Specialist Officers Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने ओनी ऑफिसियल वेबसाइट पर वीपी वेल्थ…

1 day ago

RRB Group D Admit Card 2025:आरआरबी ग्रुप भर्ती डी भर्ती सीबीटी परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करें

RRB Group D Admit Card 2025: आरआरबी ग्रुप भर्ती डी भर्ती में निकाले गए  32,438…

1 day ago

Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी रिजल्ट PDF डाउनलोड करें और मेरिट लिस्ट देखें

Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर…

1 day ago

Gujarat Police Recruitment 2025 | 13591 पीएसआई और कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

Gujarat Police Recruitment 2025: गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (जीपीआरबी) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर पीएसआई,…

1 day ago

BSF Constable Tradesman Syllabus 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस 2025

BSF Constable Tradesman Syllabus 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए ऑफिसियल सिलेबस जारी…

1 day ago