Rajasthan Jail Prahari Cut Off 2025: जल्द जारी होगी श्रेणीवार कट ऑफ सूची, यहां देखें अनुमानित अंक

Post By Tanishka : May 13, 2025
Rajasthan Jail Prahari Cut Off
Rajasthan Jail Prahari Cut Off

Rajasthan Jail Prahari Cut Off: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 12 अप्रैल 2025 को राजस्थान जेल प्रहरी 2025 परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था. इस भर्ती के कुल 803 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. परीक्षा होने के पश्चात उमीदवार इसके कट-ऑफ अंक को जाने के उत्सुक है, क्योकि उम्मीदवार इसके कट-ऑफ अंक के बराबर या अधिक अंक प्राप्त करने के बाद ही शारीरिक परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र होगे. परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 36% अंक लाना अनिवार्य है. राजस्थान जेल प्रहरी कट-ऑफ से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे.

Rajasthan Jail Prahari Cut Off

राजस्थान जेल प्रहरी कट ऑफ 2025 इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर इसके रिजल्ट के साथ जल्द ही जारी की जाएगी. कट ऑफ मई 2025 में जारी किये जाने की सम्भावना है. कट ऑफ पीडीएफ प्रारूप में श्रेणीवार जारी की जाएगी, जैसे ही कट-ऑफ जारी की जायेगी, यह आपको सबसे पहले अपडेट दी जायेगी.


Rajasthan Jail Prahari Cut Off: Overview

Organization Name Rajasthan Subordinate Staff Selection Board (RSMSSB)
Post Name Jail Prahari
Paper Mode Offline
Jon Location Rajasthan
Salary Rs.18,000- 34,800/-
Result Update Soon
Cut- Off Update Soon
Article Rajasthan Jail Prahari Cut Off
Official Website https://rsmssb.rajasthan.gov.in/
Rajasthan Jail Prahari Cut Off
Rajasthan Jail Prahari Cut Off

Rajasthan Jail Prahari Expected Cut Off 2025

राजस्थान जेल प्रहरी 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार, परीक्षा ke कठिनाई स्तर आसान से मध्यम है। यहाँ हमने 2025 के लिए अपेक्षित कट ऑफ तैयार किया है, जिसे निम्न तालिका में बताया गया है-

Category Male Female Widow Divorcee
GEN/UR 282.01 278 155.43 148.05
OBC 273.42 269 146 142
SC 232 230 138 132
ST 228.50 221 120 111.65

RSMSSB Jail Prahari Result & Cut Off 2025

राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा 2025 का रिजल्ट इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर कट- ऑफ के साथ जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट रोल नंबर के माध्यम से चेक कर सकते है और साथ ही उसी पीडीऍफ़ के माध्यम से कट-ऑफ भी देख सकते है. कट-ऑफ मार्क्स के द्वारा ही उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल हो पायेंगे. फिजिकल टेस्ट मे शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है.

How to download RSMSSB Jail Prahari Cut Off 2025?

राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा 2025 के कट- ऑफ आप निम्न-प्रकार से चेक कर सकते हो-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जान होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 अब आपको होम-पेज पर “Candidate Corner”  पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:03 इसके बाद रिजल्ट सेक्शन में “Jail Prahari Cut Off 2025” लिंक करके आप कट-ऑफ चेक कर सकते हो.

Important Link

Offcial Website Click Here
New Updtes Click Here
Cutt-Off Coming Soon

FAQs

Q.1 राजस्थान जेल प्रहरी कट-ऑफ कब जारी होगा?

ANS. राजस्थान जेल प्रहरी की-ऑफ जल्द जी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ जारी कर दिया जायेगा.

Q.2 राजस्थान जेल प्रहरी की परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम कितने अंक लाने आनिवार्य है?

ANS. राजस्थान जेल प्रहरी की परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 36% अंक लाने अनिवार्य है।

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.