
Rajasthan High Court Driver Recruitment 2025: राजस्थान हाई-कोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए ड्राइवर और शॉफर पदों पर नई भर्ती की निकाली है. यह भर्ती राज्य के विभिन्न जिला न्यायालयों, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (RSLSA) और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के लिए की जा रही है. कुल 58 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 18 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 7 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
यह नौकरी उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है जो सरकारी सेवा में ड्राइविंग स्किल्स का उपयोग करना चाहते हैं. इस भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए गये आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
Rajasthan High Court Driver Recruitment 2025: Notification PDF
राजस्थान हाई-कोर्ट ने 2025 के लिए ड्राइवर (Driver) और चौफर (Chauffeur) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन PDF के रूप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन में कुल 58 पदों की जानकारी, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और वेतनमान से जुड़ी सभी जरूरी बातें विस्तार से बताई गई हैं. उम्मीदवार 18 जून से 7 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती राजस्थान के विभिन्न जिला न्यायालयों, RSLSA और DLSA में की जायेगी.
Rajasthan High Court Driver Recruitment 2025: Overview
Organization Name | Rajasthan High Court |
Post Name | Rajasthan High Court Chauffeur and Driver |
Number of Vacancy | Total 58 Post |
Salary | Post Wise |
Mode of Apply | Apply Online Form |
Article | Rajasthan High Court Driver Recruitment 2025 |
Official Website | https://hcraj.nic.in/ |

Important Dates
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हे आवेदन करने से पहले इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीएफ़ को पढ़ लेना चाहिए और आवेदन की अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए आवेदन कर दें.
Event | Important Dates |
Application Start | 18 June 2025 |
Last Date to Apply | 8 July 2025 |
Last Date for Fee Paymen | 8 July 2025 |
Application Fees
Rajasthan High Court Driver भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। जिसमें General / OBC वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 निर्धारित किया गया है और OBC NCL / EWS वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रूपये निर्धारित किया गया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
Category | Application Fees |
General / OBC / Other State | 750/- |
OBC NCL / EWS | 600/- |
SC / ST | 450/- |
Age Limit
निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
Rajasthan High Court Driver भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम व न्यूनतम निर्धारित की गयी है. इस भर्ती के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हो. जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.
Post Details And Education Qualification
Rajasthan High Court Driver भर्ती 2025 के लिए कुल 58 भर्तियाँ ड्राइवर (Driver)/चौफर (Chauffeur) पदों के लिए निकाले गये है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता को निचे दी गयी तालिका में प्रदर्शित किया गया है, जिसे आप देख सकते है.
Post Name | Total Post | Education Qualification |
Chauffeur | 27 Post | Intermediate Passed from Any Recognized Board LMV Driving License 3 Years Experience |
Driver | 31 Post | Intermediate Passed from Any Recognized Board LMV Driving License 3 Years Experience |
Vacancy
Post Name | Total Post |
Rajasthan High Court Chauffeur | 25 |
RSLSA Chauffeur | 02 |
DRIVER in District Court (Non TSP) | 25 |
Driver in District Court (TSP) | 01 |
Driver in DLSA (Non TSP) | 02 |
Driver in DLSA (TSP) | 03 |
Selection Process
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो ड्राइवर (Driver)/चौफर (Chauffeur) पदों के लिए आवें कर रहे है उनका चयन निम्न-प्रकार से किया जाएगा-
- लिखित परीक्षा
- ड्राइविंग टेस्ट
- इंटरव्यू
- दस्तावेज़ सत्यापन
- मेडिकल टेस्ट
How to Apply For Rajasthan High Court Driver Recruitment 2025?
Rajasthan High Court Driver भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थी निम्न- प्रकार से आवेदन कर सकते है-
- चरण:01 सबसे पहले अभ्यर्थियों इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- चरण:02 इसके बाद नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता की जाँच कर लें.
- चरण:03 अब आप आवेदन करने के लिए इस भर्ती का सम्बंधित लिंक सर्च करें, और Apply Online Link पर क्लिक करें.
- चरण:04 इसके बाद आपकी मांगी गयी आवश्यक जानकारी को भरें.
- चरण:05 पंजीकरण के दौरान दिए गए क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें और आगे बढ़ें,आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- चरण:06 इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गयी आवश्यक जानकारी को ध्यान-पूर्वक भरें.
- चरण:07 मांगे गये आवश्यक दस्तावेजो को इसके साथ अपलोड कर दें.
- चरण:08 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर इसे सबमिट कर दें.
- चरण:09 भविष्य के लिए आप चाहे तो आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवाकर अपने पास रख सकते है.
Important Links
Official Website | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Other Jobs | Click Here |
FAQs
ANS. राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
ANS. राजस्थान हाई कोर्ट ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए ड्राइवर/शॉफर के 58 पद निकाले गये है.
ANS. राजस्थान हाई कोर्ट ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए आवेदन आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा कर सकते है, जिसकी पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गयी है.