Rajasthan Forest Guard Syllabus 2025 | राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड सम्पूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, यहाँ से देखे

Post By Tanishka : June 16, 2025
Rajasthan Forest Guard Syllabus 2025 | राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड सम्पूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, यहाँ से देखे
Rajasthan Forest Guard Syllabus 2025 | राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड सम्पूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, यहाँ से देखे

Rajasthan Forest Guard Syllabus In Hindi: राजस्थान कर्मचारी आयोग द्वारा वर्ष 2025 में राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड 2025 सिलेबस जल्द ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जो अभ्यर्थी राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए तैयारी कर रहे है. उन्हें इसके सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए.

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड सम्पूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छी तरह से समझकर आप इस भर्ती परीक्षा को पास कर सकते हो. यदि आप राजस्थान फारेस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको Rajasthan Vanpal Syllabus की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. उम्मीदवारों को इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.


आपको RSMSSB forest guard syllabus के लिए सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और साथ ही आपको परीक्षा पैटर्न का भी ध्यान होंना चाहिए जिससे आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके. इस आर्टिकल में हमने आपके लिए RSMSSB Forest and Forester Exam Pattern की जानकारी को निचे विस्तार से बताया है.

Rajasthan Forest Guard Syllabus in Hindi

राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती के सिलेबस की विस्तृत जानकारी और राजस्थान कर्मचारी आयोग द्वारा जारी किये सिलेबस का पीडीऍफ़ इस आर्टिकल में निचे दिया गया है. उम्मीदवारों को राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए आपको इसके द्वारा जारी किये गये Rajasthan Vanrakshak Syllabus की जानकारी होनी चाहिए.

राजस्थान कर्मचारी आयोग द्वारा Forest Guard Syllabus Pdf जल्द ही जारी किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड वेकेंसी के लिए अपनी तैयारी को शुरू कर दें. इसका सिलेबस नीचे विस्तार से दिया गया है.

Rajasthan Forest Guard Syllabus 2025: Overview

Organization Name Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Post Name Forest Guard (Vanrakshak) and Forester (Vanpal)
Vacancy To be Updated
Article Syllabus
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in

Selection Process

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया को निम्न-प्रकार से समझाया गया है-

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षण (PST और PET)
  • साक्षात्कार
  • मेडिकल परीक्षा
  • दस्तावेज़ और चरित्र सत्यापन

Exam Pattern

राजस्थान वन विभाग सिलेबस: राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड एग्जाम पैटर्न के अनुसार लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 100 अंक के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार से पूछे जायेंगे. जिसमे 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. जिसे निम्न तालिका में प्रदर्शित किया गया है.

S. No. Post No. of Question Marks Duration
1. Forest Guard 100 100 2 Hours
2. Forester 100 100

Rajasthan Forest Guard Physical Test

Type of physical Male Female
Weight ऊंचाई के अनुसार ऊंचाई के अनुसार
Height 163CM 150CM
Chest  84 -89 CM  79-84CM
Long Jump NO 1.35 मीटर
Shot Put Squats NO  NO 4.5 मीटर
Squats in 1 Minute Cricket  25 बार NO
Ball Throw 55 मीटर No

Rajasthan Forest Guard Syllabus 2025 PDF

Rajasthan Forest Guard Syllabus 2025 PDF: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Vanpal Vanrakshak Syllabus और RSMSSB Forest Guard Exam Pattern को अपडेट कर दिया है। उम्मीदवार सीधे Board की वेबसाइट पर जाकर RSMSSB Forest Guard Exam Pattern & Syllabus PDF Download कर सकते हैं।

RSMSSB Syllabus 2024
RSMSSB Syllabus 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा के लिए Syllabus जारी कर दिया है. राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को जारी किये सिलेबस और चयन प्रक्रिया के अनुसार ही योजना बनानी चाहिए. निचे सभी विषयों के राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस को विस्तार से बताया गया है-

Rajasthan Forest Guard Syllabus: Topic Wise

Indian History

  • सिंधुघाटी सभ्यता एवं समकालीन सभ्यताएँ
  • दिल्ली सल्तनत शासन काल
  • बोद्ध एवं जैन धर्म का उद्भव
  • सामाजिक और धार्मिक आंदोलन
  • महाजनपद काल
  • भारत पर विदेशी आक्रमण
  • वैदिक कालीन साहित्य
  • मौर्य साम्राज्य
  • भक्ति एवं सूफी आंदोलन
  • मुगलकाल
  • गुप्तकाल
  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम

Maths

  • संख्या पद्धति (Number System)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • अनुपात-समानुपात (Ratio Proportion)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • मिश्रण (Mixtures)
  • लाभ एवं हानि (profit and loss)
  • औसत (Average)
  • साधारण ब्याज ( Simple interest)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound interest)
  • साझा (Partnership)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय एवं कार्य (Time and Work)
  • समय चाल और दूरी (Time Speed and Distance)
  • विविध या गणितीय संक्रियाएँ (Mathematical Operations)

राजस्थान का इतिहास एवं कला संस्कृति

  • राजस्थान के इतिहास की प्रमुख घटनाएँ, प्रमुख राजवंश
  • स्वाधीनता संग्राम
  • जनजाति आंदोलन
  • किसान आंदोलन
  • राजस्थान का एकीकरण
  • 1857 की क्रांति
  • प्रमुख व्यक्तित्व
  • दुर्ग
  • छतरियाँ
  • वस्तु एवं सेवा कर
  • संत-सम्प्रदाय
  • नृत्य
  • हस्तकलाएँ
  • प्रजामण्डल आंदोलन
  • चित्रकला
  • हवेलियाँ
  • मंदिर एवं प्रमुख पर्यटन स्थल
  • पंचवर्षीय योजना
  • वस्त्र एवं आभूषण
  • मेले एवं त्योहार
  • लोक देवता एवं देवियाँ

Science

  • मानव शरीर
  • आहार एवं पोषण
  • मानव रोग
  • परमाणु एवं अणु
  • पदार्थ
  • रासायनिक अभिक्रिया एवं रासायनिक समीकरण
  • कार्बन एवं उसके यौगिक
  • निर्णय निर्माण एवं विज्ञान
  • आधारभूत भौतिक विज्ञान
  • गति एवं बल
  • कार्य ऊर्जा एवं शक्ति
  • प्रकाश
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • कोरोना वायरस
  • जीव जंतुओं की दुनिया
  • पर्यावरण संरक्षण

अर्थव्यवस्था

  • योजना आयोग और नीति आयोग
  • गरीबी और बेरोजगारी
  • राष्ट्रीय आय
  • आरबीआई (RBI)
  • स्वास्थ्य कार्यक्रम
  • राजस्थान में पर्यटक एवं पर्यटन योजनाएं
  • राजस्थान बजट 2022-23
  • राजस्थान आर्थिक-समीक्षा
  • Rajasthan Vanpal Syllabus: Raj Geography
  • राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार
  • राजस्थान की जलवायु एवं मिट्टियाँ
  • राजस्थान की वनस्पति एवं संसाधन
  • जल संसाधन एवं सिचाई परियोजना तथा प्रमुख बाँध
  • राजस्थान के वन्य जीव अभ्यारण्य
  • राजस्थान की खनिज सम्पदा
  • राजस्थान की कृषि एवं फसले
  • राजस्थान का परिवहन
  • राजस्थान का पशुपालन

Reasoning

  • क्रम परीक्षण (Ranking Test)
  • दिशा परीक्षण (Direction Test)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • अंग्रेजी वर्णमाला (English Alphabetical Series)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding Decoding)
  • श्रृंखला (Series)
  • लुप्त संख्या (Missing Numbers)
  • शब्दों का तार्किक क्रम (Logical Sequence Of Words)
  • आकृतियों की गणना (Counting Figures)
  • वेन आरेख (Venn Diagram)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • सहसंबंध (Analogy)
  • Miscellaneous (विविध)

G.K. (general knowledge)

  • जलमण्डल
  • वायुमण्डल
  • वायुमण्डल
  • स्थलमण्डल
  • सौरमण्डल
  • ज्वालामुखी
  • भारत की स्थिति एवं विस्तार
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • भारत की जलवायु
  • भारत का भौतिक प्रदेश
  • भारत की प्रमुख नदी जल परियोजनाएं
  • भारत का अपवाह तंत्र
  • भारत में वन्यजीव संरक्षण
  • भारत के प्रमुख उद्योग
  • खनिज संसाधन

भारतीय एवं राजस्थान राजव्यवस्था

  • संविधान का निर्माण
  • संविधान की अनुसूचियां एवं संविधान के स्रोत
  • प्रस्तावना
  • मूल अधिकार
  • नीति निदेशक तत्व
  • मूल कर्त्तव्य
  • संविधान संशोधन
  • संसद
  • राष्ट्रपति
  • प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद्
  • प्रमुख अनुच्छेद
  • राज्यपाल
  • मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद्
  • सचिवालय एवं मुख्य सचिव
  • उच्च न्यायालय
  • लोकसेवा आयोग
  • राजस्थान का निर्वाचन आयोग
  • राज्य मानवाधिकार आयोग
  • राज्य लोकायुक्त
  • सूचना आयोग
  • पंचायती राज व्यवस्था एवं नगरीय स्वशासन
  • जिला प्रशासन

How to Download Rajasthan Forest Guard Syllabus? in hindi 

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से बताया गया है-

चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया है.
चरण:02 फिर होमपेज पर आपको मेनूबार में क्लिक करना होगा.
चरण:03 इसके बाद Candidate Information पर क्लिक करके सिलेबस पर क्लिक करना होगा.
चरण:04 अब आप यह से राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें.     

Rajasthan Forest Guard Syllabus Important Links

Official Website  Click Here
Syllabus Click Here

Vanpal Syllabus in hindi pdf FAQs

Q1. राजस्थान फारेस्ट गार्ड का सिलेबस कब जारी होगा?

Ans. राजस्थान फारेस्ट गार्ड का सिलेबस ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q2. राजस्थान फारेस्ट गार्ड का सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?

Ans. राजस्थान फारेस्ट गार्ड का सिलेबस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है, इसका पूरा प्रोसेस हमारे इस आर्टिकल में दिया गया है.

Q.3 राजस्थान फारेस्ट गार्ड सिलेबस क्या है?

ANS. राजस्थान फारेस्ट गार्ड सिलेबस में 6 विषय -अंकगणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेज़ी, कंप्यूटर जागरूकता, सामान्य विज्ञान और ओडिया शामिल है। अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए इसके सिलबस को समझना होगा-

Q.4 राजस्थान फारेस्ट गार्ड परीक्षा पैटर्न क्या है?

ANS. राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड एग्जाम पैटर्न के अनुसार लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 100 अंक के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार से पूछे जायेंगे. जिसमे 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.