Syllabus

Rajasthan Driver Syllabus 2025: राजस्थान वाहन चालक ऑफिसर का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी, यहाँ से डाउनलोड करें

Rajasthan Driver Syllabus 2025: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा वाहन चालक अधिसूचना 2025 के साथ-साथ राजस्थान वाहन चालक ऑफिसर का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसका सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए कुल 2756 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में RSMSSB Driver Syllabus 2025 की विस्तृत जानकारी दी गई है, ताकि वे प्रत्येक विषय को ध्यान से समझ कर अपनी रणनीति बना सकें. इसके अलावा जारी किया गया ऑफिसियल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को डाउनलोड करने का सीधा लिंक नचे दिया गया है. जिससे उम्मीदवार सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं और उसकी प्रिंट कॉपी ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े.


RSMSSB Driver Syllabus 2025: Overview

Organization Name Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board (RSMSSB)
Post Name Driver
Vacancy 2756
Selection Process Written Exam
Article RSMSSB Driver Syllabus 2025
Official Website rssb.rajasthan.gov.in
RSMSSB Driver Syllabus 2025

RSMSSB Driver Syllabus And Exam Pattern 2025

आरएसएमएसएसबी ड्राइवर 2025 के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है. इस सिलेबस में परीक्षा के विभिन्न विषयों और उनके अनुसार पूछे जाने वाले प्रश्नों की विस्तृत जानकारी दी गई है. उम्मीदवार अब राजस्थान ड्राइवर सिलेबस पीडीएफ को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. निचे विस्तार से सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है.

RSMSSB Driver Exam Pattern 2025

राजस्थान ड्राइवर की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा  के लिए परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार है-

राजस्थान वाहन चालक के लिए आयोजित होने परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 120 प्रश्न 200 अंको के लिए पूछे जायेगे, परीक्षा की समयावधि 2 घंटे निर्धारित की गयी है. गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.

Subject Name Question Time Duration
General Hindi 30 2 hours
General English 15
Geography 10
Political and administrative system with
special reference to Indian constitution and Rajasthan state
10
History, Arts & Culture (Rajasthan) 10
General Science 05
Current Events 10
Basic Computer 05
General Mathematics 25

RSMSSB Driver Syllabus 2025

राजस्थान ड्राइवर की आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने वाली विषयों को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

Hindi

  • संज्ञा,
  • सर्वनाम,
  • क्रिया और विशेषण,
  • समानार्थी और व्युत्पन्न,
  • देशी और विदेशी शब्द,
  • संधि अर्थ
  • शब्द-शुद्धि,
  • वाक्य शुद्धि
  • काल के प्रकार (भेद),
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ,
  • संयोजन विराम के प्रकार और उपसर्ग,
  • समानार्थी और विलोम,
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द,
  • अंग्रेजी हिंदी शब्दों की शब्दावली (तकनीकी) शब्दों के समानार्थी,
  • कार्यालय के कागजात से संबंधित ज्ञान

English

  • Tenses / Sequence of Tenses,
  • Voice: Active and Passive,
  • Narration: Direct and Indirect,
  • Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and
  • Vice-Versa, Correction of sentences,
  • words wrongly used,Use of articles and determiners, prepositions, punctuation,
  • Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and Vice-Versa, Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions)

Geogrophy

  • राजस्थान की स्थिति,विस्तार, भौतिक संरचना एवं भौतिक विभाजन, मृदा,
  • प्राकृतिक वनस्पति एवं वन संरक्षण,
  • जलवायु, जल संसाधन,
  • अपवाह तंत्र एवं झीलें,
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ,
  • जनसंख्या का आकार,
  • वृद्धि, वितरण,
  • घनत्व,
  • लिंगानुपात एवं साक्षरता,
  • राजस्थान का परिवहन एवं राज्य सड़कें,
  • आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन आदि।

History, Art and Culture of Rajasthan

  • मुख्य ऐतिहासिक घटनाएं,
  • स्वतंत्रता आंदोलन,
  • एकीकरण,
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व,
  • भाषा एवं साहित्य,
  • लोक संस्कृति एवं सामाजिक जीवन,
  • वेशभूषा,
  • संगीत वाद्ययंत्र,
  • लोक देवता,
  • लोक साहित्य,
  • बोलियां,
  • मेले एवं त्यौहार,
  • आभूषण,
  • लोक कलाएं,
  • स्थापत्य कला,
  • लोक संगीत,
  • नृत्य,
  • रंगमंच,
  • पर्यटन स्थल एवं स्मारक,
  • ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान के व्यक्तित्व आदि।

Political and administrative system with special reference to Indian constitution and Rajasthan state

  • संविधान का परिचय एवं आधारभूत विशेषताएं,
  • राज्य सरकार एवं राजनीति:
  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद, विधान सभा एवं न्यायपालिका;
  • राज्य का प्रशासनिक ढांचा: मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन), जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा, सूचना का अधिकार अधिनियम, आदि। भारतीय संविधान एवं राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था, राजस्थान राज्य के विशेष संदर्भ में।

General Science

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन,
  • धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक,
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम,
  • आनुवंशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली,
  • मानव शरीर संरचना,
  • अंग प्रणालियां,
  • प्रमुख मानव रोग,
  • कारण एवं निदान,
  • अपशिष्ट प्रबंधन

Major Current Events

  • खेल ,
  • राजनीतिक अर्थव्यवस्था,
  • सामाजिक, भौगोलिक, संस्कृति ,
  • पारिस्थितिक सम्बन्धी एवं तकनीकी क्षेत्र से सम्बन्धी मुद्दे.
  • राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे, प्रसिद्ध व्यक्तित्व, राज्य एवं राष्ट्रीय निति एवं कार्यक्रम.

Computer

  • कंप्यूटर सिस्टम का अवलोकन,
  • हार्डवेयर डिवाइस सॉफ्टवेर,
  • ओपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
  • कार्यालय अनुप्रयोगों का प्रयोग जैसे-एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, पॉवर पॉइंट, इन्टरनेट, ईमेल आदि.

Math

  • महतम और लगुतम समापवर्तन,
  • औसत,
  • लाभ-हानि,
  • प्रतिशत,
  • साधारण ब्याज,
  • चक्रवर्धी ब्याज,
  • अनुपात-समानुपात,
  • साझा,
  • समय एवं कार्य,
  • चाल एवं दुरी,
  • आकड़ो का चित्रों द्वारा निरूपण आदि.

How to Download RSMSSB Driver Syllabus 2025?

राजस्थान वाहन चालक ऑफिसर सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 अब आपको होमपेज पर “सिलेबस” या “रिक्रूटमेंट” (Recruitment) सेक्शन में जाना होगा.
  • चरण:03 इसके बाद आपको “राजस्थान वाहन चालक ऑफिसर” दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • चरण:04 जैसे आप “राजस्थान वाहन चालक ऑफिसर” पर क्लिक करेंगे आपके सामने सिलेबस का पीडीऍफ़ ओपन हो जाएगा.
  • चरण:05 अब चाहे तो इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंटआउट निकलवा लें. सिलेबस पीडीऍफ़ में सम्पूर्ण सिलेबस व परीक्षा पैटर्न को विस्तार से बताया गया है.

Important Link

Syllanus Click Here
New Updates Click Here

FAQs

Q.1 राजस्थान वाहन चालक ऑफिसर सिलेबस कब जारी किया गया?

ANS. राजस्थान वाहन चालक ऑफिसर सिलेबस इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है.

Q.2 राजस्थान वाहन चालक ऑफिसर सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?

ANS. राजस्थान वाहन चालक ऑफिसर सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है जिसे आप देख सकते है.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

2 days ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

2 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

2 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

3 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

3 days ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

4 days ago