Rajasthan CET Previous Year Question Paper PDF: राजस्थान सीईटी परीक्षा पिछले सालों के पेपर, यहाँ से डाउनलोड करे

Post By Tanishka : March 31, 2025
Rajasthan CET Previous Year Question Paper PDF
Rajasthan CET Previous Year Question Paper PDF

Rajasthan CET Previous Year Question Paper PDF: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन्हें इसके सिलेबस को अच्छे से पढ़ना चाहिए. समान पात्रता परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और परीक्षा को क्रैक करने के लिए एक अच्छी तैयारी की आवश्यकता होती है.


अब परीक्षा का समय नजदीक आ गया है अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए उम्मीदवारों को पिछले वर्ष के पेपर को हल कर लेना चाहिए. जिससे आप परीक्षा में अच्छे अंको से पास हो सके. आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए CET के पिछले वर्ष के पेपर की चर्चा करेगे और साथ ही पिछले वर्ष के पेपर को डाउनलोड करने का लिंक भी निचे उपलब्ध करवाया गया है. इसलिए आप अंत तक हमारे साथ बने रहे.

Rajasthan CET Previous Year Question Paper PDF: Download link

राजस्थान सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा का आयोजन अब प्रत्येक वर्ष कम से कम एक बार किया जाएगा। यह परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण पात्रता परीक्षा के रूप में सामने आई है, जिसका स्कोर एक वर्ष के लिए मान्य रहेगा।सीईटी परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं में शामिल होने का अवसर मिलेगा। हालांकि, ध्यान रखना होगा कि संबंधित पदों के लिए भर्ती एजेंसियां अपनी-अपनी अलग परीक्षा आयोजित करेंगी।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे 12वीं और स्नातक स्तर की सीईटी परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन और हल करें। यह न केवल परीक्षा की संरचना और प्रश्नों के प्रकार को समझने में मदद करेगा, बल्कि इससे उन्हें परीक्षा में बेहतर स्कोर प्राप्त करने का भी अवसर मिलेगा।

Rajasthan CET Previous Year Question Paper PDF: Overview

Organization Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Exam Name Common Eligibility Test (CET) 2024
Level 12th Level & Graduation Level
Job Location Rajasthan
Category Previous Year Paper
Exam Mode Offline
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in
Rajasthan CET Previous Year Question Paper PDF
Rajasthan CET Previous Year Question Paper PDF

RSMSSB CET Old Question Paper

CET (सामान्य प्रवेश परीक्षा) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए पिछले वर्षों के पेपर को हल करना बेहद लाभकारी होता है. इससे आपको परीक्षा में रीपीट होने वाले प्रश्न देखने को मिलते है और साथ ही आपको परीक्षा के विभिन्न पहलुओं जैसे प्रश्नों के प्रकार, अंकन योजना, और प्रश्नों आदि का पता चलता है.

हमने आपके लिए राजस्थान सीईटी के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों की एक लिस्ट तैयार की है। ये पेपर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं, जिससे आप आसानी से अध्ययन कर सकते हैं परीक्षा में अपने मार्क्स आसानी से बढ़ा सकते है.

  • 2022 CET Paper
  • 2023 CET Paper

CET 12th Level Last Year Question Paper 2023

S.N.  Rajasthan CET 12th Level Last Year Paper SET PDF Link
1. Rajasthan CET 12th Level Previous Year Paper  A Download
2. Common Eligibility Test (Sr. Sec. Level) Old Paper B Download
3. Rajasthan CET Senior Secondary Level Previous Year Paper C Download
4. Rajasthan CET 12th Level Previous Year Paper in Hindi D Download
5. RSMSSB CET 12th Level Year Previous Question Paper E Download
6. Raj CET 12th Level Old Paper in Hindi F Download

CET Graduation Level Last Year Question Paper 2022

S.N. RSMSSB CET Graduation Level Old Paper SET  PDF Link
2. Rajasthan CET Graduation Level Previous Year Paper A Download
3. Rajasthan CET Graduation Level Old Paper B Download
4. Rajasthan CET Graduation Level Last Year Paper C Download
5. RSMSSB CET Graduation Level Previous Year Paper D Download

After CET Paper solve

CET के पिछले वर्ष के पेपर सोल्व करने पर उम्मीदवारों को पेपर हल करने में आसानी होती है अपनी बेहतर व अच्छी तैयारी के लिए उम्मीदवारों को पिछले वर्ष के पेपर को सोल्व करना चाहिए. निचे निम्न बिन्दुओं में पेपर सोल्व करने के लाभों को बताया गया है.

  • परीक्षा पैटर्न की समझ
  • महत्वपूर्ण विषयों की पहचान
  • स्वरूप का अनुभव
  • समय प्रबंधन
  • अभ्यास का अवसर

FAQs

Q.1 राजस्थान सीईटी परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा?

ANS. राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा का आयोजन 21 से 24 सितम्बर किया गया और 12वीं लेवल परीक्षा का आयोजन 23 से 26 अक्टूबर 2024 को आयोजीय किया जाएगा.

Q.2 राजस्थान सीईटी परीक्षा के पिछले वर्ष के पेपर कहा से डाउनलोड करें?

ANS. राजस्थान सीईटी परीक्षा के पिछले वर्ष के पेपर को डाउनलोड करने का लिंक इस आर्टिकल में उपर दिया गया है जिसे आप देख सकते है.

Q.3 सीईटी परीक्षा में कम से कम कितने अंक लाने अनिवार्य है?

ANS. सीईटी परीक्षा में 40% अंक लाने अनिवार्य है

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.