Syllabus

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus In Hindi | राजस्थान सीईटी स्नातक लेवल सिलेबस 2025

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus In Hindi 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने CET Notification के साथ Rajasthan CET Graduation Level Syllabus को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. CET परीक्षा हर साल राजस्थान कर्मचारी बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को अभ्यर्थी हर साल दे सकते है, जिससे अभ्यर्थी CET में शामिल सभी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते है. CET Certificate 1 साल के लिए मान्य होगा.

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus को इसकीऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. परीक्षार्थी Rajasthan CET Graduation Level Syllabus के आधार पर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते है.


Common Eligibility Test (CET) का स्तर 12वीं और Graduation होगा. 12 पास परीक्षा में सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण और सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार Common Eligibility Test (CET) फॉर्म भर सकते है. राजस्थान में आगामी आयोजित होने वाली भर्तियों के लिए Common Eligibility Test (CET) देना अनिवार्य है. इस आर्टिकल में Rajasthan CET Graduation Level Syllabus और Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है.

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus & Exam Pattern 2025

CET Exam 2025 अब नजदीक आ गये है. अब बेहतर तैयारी के लिए आपको CET Graduation Level Syllabus & Exam Pattern की जानकारी होनी चाहिए. CET Exam में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नही होगी. इस तरह यदि आपने अभी एग्जाम से कुछ समय पहले तैयारी शुरू की है तो आप Rajasthan CET 15 Guna List में शामिल हो सकते हो.

आपको CET Exam 2025 की बेहतर तैयारी के लिए CET Graduation Level Syllabus & Exam Pattern का ध्यानपूर्वक अध्ययन करना चाहिए. इस आर्टिकल में आपकी सुविधा के लिए सीईटी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी दी गयी है, जिससे आपको समझने में मदद मिलेगी.

Rajasthan CET के सीईटी प्रीवियस ईयर पेपर और सीईटी ग्रेजुएशन लेवल प्रीवियस ईयर पेपर को डाउनलोड करने का लिंक भी निचे दिया गया है. जिससे आपकी तैयारी अच्छे लेवल की होगी और आप इस परीक्षा को पास करके राजस्थान की सभी भर्तियो के लिए आवेदन कर सकते है.

CET 12th Level Notifification CET 12th Level Syllabus
CET Graduation Level Notification CET Graduation Level Syllabus
Rajasthan Cet Syllabus And Notifications

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus: Overview

Name of Board Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Name of Exam Common Eligibility Test (Graduation Level)
Post Name As Per Notification
Exam Mode Offline
Job Location Rajasthan
Date of Exam 21 to 24 September 2024
Selection Process Written Exam
Article Syllabus
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in

 

Rajasthan CET Graduation Level Exam Pattern 2025

Rajasthan CET Graduation Level Exam Pattern और Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2025 अनुसार सभी प्रश्न ओएमआर शीट पर आधारित होंगे और उनके अंक बराबर होंगे. प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा. राजस्थान सीईटी परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, इस परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी.

Details of Subjects  Total Number of Question  Total Marks  Total Duration 
History of Rajasthan and India with special emphasis on the Indian National Movement,
History,

Art, Cultural, Literature, Tradition and Heritage of Rajasthan, India

Geography,

Geography of Rajasthan, Indian Political Science with special emphasis on Rajasthan

System,

Economy of India, Economy of Rajasthan, Science and Technology,

Logical Reasoning and Mental Ability, General Hindi, General English, Computer Science

knowledge, current events

150 300 3 Hours

RSMSSB CET Graduation Level Syllabus 2025

उम्मीदवारों को आगामी राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) की तैयारी में मदद करने के लिए हमने विस्तृत Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2025 का उल्लेख निम्न प्रकार से किया है.निचे राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा के लिए विषय-वार पाठ्यक्रम को बताया गया है.

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2024

Topicwise Syllabus Download

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर विशेष जोर देने के साथ राजस्थान और भारत का इतिहास

  • भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएँ, 19वीं और 20वीं शताब्दी में सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन
  • 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में आदिवासी एवं किसान आंदोलन, राजनीतिक जागृति एवं प्रजामंडल आंदोलन
  • भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन-विभिन्न चरण, देश के विभिन्न क्षेत्रों के योगदानकर्ता और उनका योगदान
  • स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण – राष्ट्रीय एकीकरण और राज्यों का पुनर्गठन, नेहरू युग में संस्थागत निर्माण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी का विकास।

राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत

  • प्राचीन सभ्यताएँ, कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ
  • वास्तुकला की मुख्य विशेषताएं- किले और स्मारक, कला, पेंटिंग और हस्तशिल्प
  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ, प्रमुख राजवंश। उनकी प्रशासनिक एवं राजस्व व्यवस्था, सामाजिक-सांस्कृतिक आयाम
  • राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियाँ, क्षेत्रीय बोलियाँ
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत और लोक नृत्य
  • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल
  • राजस्थान की प्रमुख हस्तियाँ
  • राजस्थानी संस्कृति, परंपरा और विरासत
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत और लोक देवता
  • राजस्थान का एकीकरण

भारत का भूगोल

  • भौतिक स्वरूप: पर्वत, पठार, रेगिस्तान और मैदान
  • जंगली जानवर और अभयारण्य
  • प्रमुख फ़सलें- गेहूँ, चावल, कपास, गन्ना, चाय और कॉफ़ी
  • प्रमुख खनिज-लौह अयस्क, मैंगनीज, बॉक्साइट और अभ्रक
  • जलवायु एवं मानसून प्रणाली
  • प्रमुख नदियाँ, बाँध, झीलें और महासागर
  • ऊर्जा संसाधन- पारंपरिक और गैर-पारंपरिक
  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र
  • राष्ट्रीय राजमार्ग, परिवहन के साधन और व्यापार

राजस्थान का भूगोल

  • भूवैज्ञानिक संरचना एवं भूआकृतिक क्षेत्र
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • जंगली जानवर और अभयारण्य
  • जलवायु परिस्थितियाँ, मानसून प्रणाली और जलवायु क्षेत्र
  • जल निकासी प्रणालियाँ, झीलें, महासागर, बाँध और जल संरक्षण तकनीकें
  • मिट्टी
  • रबी एवं ख़रीफ़ की प्रमुख फ़सलें
  • जनसंख्या-वृद्धि, घनत्व, साक्षरता एवं लिंगानुपात
  • प्रमुख जनजातियाँ
  • धात्विक एवं अधात्विक खनिज
  • ऊर्जा संसाधन- पारंपरिक और गैर-पारंपरिक
  • रमणीय स्थल
  • परिवहन के साधन- राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल और विमान

भारतीय राजनीतिक व्यवस्था का राजस्थान पर विशेष जोर

  • भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत, मौलिक कर्तव्य, संघीय संरचना, संवैधानिक संशोधन, आपातकालीन प्रावधान, जनहित याचिका।
  • संविधान सभा, भारतीय संविधान की विशेषताएं
  • राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और मंत्रिपरिषद, संसद, सर्वोच्च न्यायालय
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य
  • मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य चुनाव आयोग और राज्य सूचना आयोग।
  • संघीय और राज्य कार्यकारी, चुनाव आयोग, नियंत्रक और महालेखा परीक्षक, मुख्य सूचना आयुक्त, लोकपाल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, स्थानीय स्वशासन और पंचायती राज।

भारत की अर्थव्यवस्था

  • बजट निर्माण, बैंकिंग, सार्वजनिक वित्त, वस्तु एवं सेवा कर, राष्ट्रीय आय, वृद्धि और विकास का बुनियादी ज्ञान
  • राजकोषीय और मौद्रिक नीतियां
  • सब्सिडी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली
  • ई-कॉमर्स
  • हरित क्रांति, श्वेत क्रांति और नीली क्रांति
  • पंचवर्षीय योजनाएँ एवं नियोजन प्रणाली।
  • अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र: कृषि, उद्योग, सेवा और व्यापार क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति, मुद्दे और पहल।
  • प्रमुख आर्थिक समस्याएँ एवं सरकारी पहल, आर्थिक सुधार एवं उदारीकरण

राजस्थान की अर्थव्यवस्था


  • राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्यिक फसलें, कृषि आधारित उद्योग

  • प्रमुख सिंचाई और नदी घाटी परियोजनाएँ, बंजर भूमि और शुष्क क्षेत्र विकास परियोजनाएँ, इंदिरा गांधी नहर परियोजना
  • गरीबी और बेरोजगारी की अवधारणा, प्रकार, कारण, समाधान और वर्तमान प्रमुख योजनाएं, सामाजिक न्याय और कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण के लिए प्रावधान
  • विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), विकास संस्थान, सहकारी आंदोलन, छोटे उद्यम और वित्तीय संस्थान,
  • संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार ग्रामीण विकास में पंचायती राज संस्थानों की भूमिका।
  • उद्योगों का विकास एवं उनका स्थान, कृषि आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, लघु, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, निर्यात माल, राजस्थानी हस्तशिल्प।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

  • सूचना और संचार प्रौद्योगिकी
  • रक्षा प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और उपग्रह
  • विद्युत धारा, ऊष्मा, कार्य एवं ऊर्जा
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिक परिवर्तन एवं उनके प्रभाव
  • जैव-विविधता, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और सतत विकास
  • जानवरों और पौधों का आर्थिक महत्व
  • आहार और पोषण, रक्त समूह और आरएच फैक्टर
  • स्वास्थ्य देखभाल: संक्रामक, गैर-संचारी और पशु जनित रोग
  • राजस्थान के विशेष संदर्भ में कृषि, बागवानी, वानिकी और पशुपालन
  • राजस्थान के विशेष संदर्भ में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास
  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • अम्ल, क्षार और लवण, ब्लीचिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, प्लास्टर ऑफ पेरिस, साबुन और डिटर्जेंट

तार्किक तर्क और मानसिक क्षमता

  • शृंखला/सादृश्य बनाना
  • चित्रा मैट्रिक्स प्रश्न. वर्गीकरण
  • वर्णमाला परीक्षण
  • दिशा बोध परीक्षण,
  • बैठने की व्यवस्था
  • इनपुट आउटपुट
  • परिच्छेद और निष्कर्ष
  • खून के रिश्ते
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • संख्या रैंकिंग और समय वर्ग।
  • निर्णय लेना
  • लुप्त अक्षर/संख्या सम्मिलित करना
  • को PERCENTAGE
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • शब्दों की तार्किक व्यवस्था
  • गणितीय संक्रियाएँ. औसत, अनुपात
  • त्रिभुज, वृत्त का क्षेत्रफल. इलिप्से। ट्रैपेज़ियम। आयत। गोला। सिलेंडर
  • एकात्मक विधि
  • गोले, बेलन, घन, शंकु का आयतन
  • लाभ हानि
  • औसत
  • अनुपात और समानुपात

सामान्य हिंदी

  • संधि और संधि विच्छेद
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रियाविशेषण, कारक, अव्यय
  • वाक्य शुद्धि (अशुद्ध वाक्यांश का शुद्धिकरण)
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • समास, भेद, सामासिक पदों की रचना व विग्रह
  • विराम चिह
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • विलोम शब्द, पर्यायवाची एवं अनेकार्थक शब्द
  • शब्द शुद्धि (अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण)
  • ध्वनि एवं उसका वर्गीकरण
  • पारिभाषिक शब्दावली (अंग्रेजी भाषा के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक शब्द)
  • राजभाषा हिन्दी – संवैधानिक स्थिति
  • पत्र एवं उसके प्रकार – कार्यालयी पत्र के प्रारूप के विशेष सन्दर्भ में ।

राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम: वर्तमान घटनाएं

  • राजस्थान की प्रमुख समसामयिक घटनाएँ एवं भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे
  • वर्तमान में प्रसिद्ध लोग, स्थान और संस्थाएँ
  • खेल और खेल से संबंधित गतिविधियाँ
  • यह अद्यतन राजस्थान सीईटी पाठ्यक्रम 2024 है! उम्मीदवार हिंदी में विस्तृत और अद्यतन राजस्थान सीईटी सिलेबस 2024 को समझने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

How to Download Rajasthan CET Syllabus 2025?

Rajasthan CET Syllabus: यहां आपको Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2025 को डाउनलोड करने और राजस्थान सीईटी सिलेबस 2025 की जांच करने की प्रक्रिया दी गई है। राजस्थान सीईटी सिलेबस 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने के इच्छुक उम्मीदवार चरणों का पालन कर सकते हैं, जिसे निम्न प्रकार बताया गया है-

Official website RPSC Syllabus

  • चरण:01 सबसे पहले, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जो rsmssb.rajasthan.gov.in है।
  • चरण:02 आरएसएसबी वेबसाइट के होम पेज पर कैंडिडेट्स कॉर्नर में सिलेबस लिंक ढूंढें और क्लिक करें।
  • चरण:03 इसके बाद, राजस्थान सीईटी सिलेबस 2025 पीडीएफ डाउनलोड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण:04 राजस्थान सीईटी सिलेबस 2025 पीडीएफ हिंदी में स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • चरण:05 अंत में, इस पाठ्यक्रम की जांच करें और उपयोग के लिए इसे प्रिंट करें।

Important Link

Rajasthan CET Graduation Level Syllabus 2025 Download Link Click Here
Official Website Click Here
New Updates Click Here

FAQs

Q.1 राजस्थान सीइटी स्नातक लेवल सिलेबस 2024 की परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा ?

ANS. राजस्थान सीइटी स्नातक लेवल सिलेबस की परीक्षा का आयोजन 27 28 सितम्बर 2024 को किया जाएगा.

Q.2 राजस्थान सीइटी स्नातक लेवल सिलेबस 2025 कैसे डाउनलोड करें ?

Ans. राजस्थान सीइटी स्नातक लेवल सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है जिसे आप देख सकते है.

 

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

GSSSB Fireman Driver Recruitment 2025: जीएसएसएसबी फायरमैन ड्राइवर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

GSSSB Fireman Driver Recruitment 2025: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसबी) ने फायरमैन-सह-चालक भर्ती 2025…

1 day ago

SBI Specialist Officers Recruitment 2025: 996 पदों पर एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

SBI Specialist Officers Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने ओनी ऑफिसियल वेबसाइट पर वीपी वेल्थ…

1 day ago

RRB Group D Admit Card 2025:आरआरबी ग्रुप भर्ती डी भर्ती सीबीटी परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करें

RRB Group D Admit Card 2025: आरआरबी ग्रुप भर्ती डी भर्ती में निकाले गए  32,438…

1 day ago

Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी रिजल्ट PDF डाउनलोड करें और मेरिट लिस्ट देखें

Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर…

1 day ago

Gujarat Police Recruitment 2025 | 13591 पीएसआई और कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

Gujarat Police Recruitment 2025: गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (जीपीआरबी) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर पीएसआई,…

1 day ago

BSF Constable Tradesman Syllabus 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस 2025

BSF Constable Tradesman Syllabus 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए ऑफिसियल सिलेबस जारी…

1 day ago