Rajasthan Animal Attendant Result 2025: राजस्थान पशु परिचारक परीक्षा का रिजल्ट, यहाँ से चेक करें! (Pashu Parichar Result)

Post By Tanishka : June 17, 2025
RSMSSB Pashu Paricharak Result 2025
RSMSSB Pashu Paricharak Result 2025

Rajasthan Animal Attendant Result 2025: राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 1, 2 और 3 दिसंबर को किया. यह परीक्षा पशुपालन विभाग में कुल 5934 रिक्त पदों के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा में राज्यभर से लगभग 19 लाख बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया. पशु परिचर रिजल्ट 3 अप्रैल को इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया गया। RSMSSB ने एनिमल अटेंडेंट भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित तिथियों पर परीक्षा आयोजित की, जिसमें उम्मीदवारों ने विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों पर भाग लिया. अब परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी इसके (Pashu Parichar Ka Result Kab Aaega) स्कोर कार्ड का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है.

राजस्थान पशु परिचर का रिजल्ट इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है, स्कोर कार्ड देखने के लिए आपको RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपको नाम, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक विवरण भरने की आवश्यकता हो सकती है. यदि आप अपने रिजल्ट से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढना होगा.


RSMSSB Pashu Parichar Score Card 

पशु परिचर का स्कोर कार्ड राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा हाल ही में जारी किया गया है। इस स्कोर कार्ड में उम्मीदवारों के परीक्षा परिणाम, श्रेणीवार कट-ऑफ अंक और मेरिट सूची शामिल हैं, जो पशु परिचर (पशु परिचारक) के पदों के लिए आयोजित परीक्षा के आधार पर तैयार की गई है। इसमें कुल 6,433 रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया है। उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड को RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

RSMSSB Pashu Paricharak Result 2025: Overview

Exam Organization Rajasthan Subordinate Ministerial Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of Exam Animal Attendant
Vacancy 5934 Posts 
Animal Attendant Exam Date 1, 2 & 3 Dec 2024
Pashu Parichar Result Date 03 April 2025
Minimum Qualify Marks 40%
Category Animal Attendant Result
Official Website @rsmssb.rajasthan.gov.in
RSMSSB Pashu Paricharak Result 2025
RSMSSB Pashu Paricharak Result 2025

Rajasthan Animal Attendant Result Download link

राजस्थान पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, इस आर्टिकल में रिजल्ट और स्कोर- कार्ड देखने का सीधा लिंक यहाँ उपलब्ध करवा दिया गया है, आप यहाँ से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हो। 

Rajasthan Pashu Paricharak Passing Marks 2025

राजस्थान पशु परिचारक भर्ती परीक्षा में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को श्रेणीवार न्यूनतम अर्हता अंक (Qualifying Marks) प्राप्त करना आवश्यक है। RSMSSB ने सभी वर्गों के लिए अलग-अलग क्वालीफाइंग अंक निर्धारित किए हैं, जो उम्मीदवारों को मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेंगे।

  • सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): न्यूनतम 40% अंक आवश्यक हैं।
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और दिव्यांग वर्ग (PWD): न्यूनतम 35% अंक अनिवार्य हैं।

Important:- उम्मीदवारों का स्कोर क्वालीफाइंग अंक से अधिक होना चाहिए ताकि वे मेरिट सूची में स्थान पा सकें। श्रेणी आधारित क्वालीफाइंग अंक, अंतिम कट-ऑफ से अलग होते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उम्मीदवार लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करें।

RSMSSB Animal Attendant Result Announcement

राजस्थान अधिनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित पशु परिचर परीक्षा 2024 का रिजल्ट मार्च 2024 के दूसरे सप्ताह तक जारी किया जा सकता है. यह परीक्षा 1 से 3 दिसंबर तक चार दिन में दो पारियों में ऑफलाइन आयोजित की गयी. लगभग 19 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे, और एक पद के लिए 320 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी. ऐसे में उम्मीदवारों को कट-ऑफ और पिछले साल के परिणाम का ध्यान रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. RSMSSB रिजल्ट 2025 में अच्छे अंक पाने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Rajasthan Pashu Paricharak Cut Off 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द ही पशुपालक परीक्षा के लिए RSMSSB रिजल्ट और कट-ऑफ अंक जारी करेगा. लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद, उम्मीदवारो को कट-ऑफ अंक जारी होने का बेसब्री से इंतजार हैं. निचे निम्न तालिका कट-ऑफ को बताया गया है-

Category Rajasthan Animal Attendant Expected Cutoff
Gen 76-81
OBC 66-74
SC 59-63
ST 53-55
EWS 66-76

How To Download Rajasthan Animal Attendant Result 2025?

राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट डाउनलोड करने के कारण को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद आपको होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाना होगा.
  • चरना:03 यहाँ आपको Download Result of Direct Recruitment Of Animal Attendant Exam 2025”  पर क्लिक करना होगा.
  • चरण04 अब आपके सामने Rajasthan Animal Attendant Result PDF 2024 ओपन हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर लें.
  • चरण:05 अब आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते है की आप परीक्षा में उत्तीर्ण हुए या नही.

Rajasthan Pashu Parichar Result Important Link

Official Website Click Here
Score Card Click Here
Result Click Here
New Updates Click Here

Rajasthan Pashu Parichar Result FAQs

Q.1 राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट 2025 कब जारी किया जाएगा?

ANS. राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट 2025 इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर परीक्षा के 25 दिन या 1 महीने बाद जारी किया जाएगा.

Q.2 राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?

ANS. राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट 2025 चेक करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.