
Punjab and Sind Bank LBO Syllabus 2025: पंजाब एंड सिंध बैंक के द्वारा स्थानीय बैंकिंग अधिकारी (Local Banking Officer – LBO) के लिए 750 खली पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला गया है. जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्य है उनका चयन इस भर्ती के लिए किया जाएगा. अपना सिलेक्शन पाने के लिए अभ्यर्थियों को इसके सिलेबस की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. तैयारी शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को पंजाब एंड सिंध बैंक एलबीओ सिलेबस 2025 और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होना बेहद जरुरी है.
आज हम आपके लिए निचे दिए गये अर्टिकल में सिलेबस और परीक्षा पैटर्न से सम्बंधित आवश्यक जानकारी लेकर आए है, जो आपकी तैयारी में सिलेबस को समझने में आपकी मदद करेगी. जिसमें Section-wise Syllabus, Negative Marking, Sectional Marks,Language Proficiency Test जैसे जानकारी शामिल है.
Punjab and Sind Bank LBO Syllabus 2025: Overview
Organization | Punjab & Sind Bank |
Post Name | Local Bank Officer (LBO) |
Total Questions | 120 |
Total Vacancies | 750 |
Exam Mode | Online |
Exam Duration | 120 Minutes |
Selection Process | Online Test + Interview + Local Language Proficiency Test |
Article | Punjab and Sind Bank LBO Syllabus 2025 |
Official Website | https://punjabandsind.bank.in/ |
Selection Process
पंजाब एंड सिंध बैंक LBO परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, इसके बाद Proficiency in Local Language टेस्ट का आयोजन के आयोजन किया जायेगा.
- Written Test
- Personal Interview
- Proficiency in Local Language

Punjab and Sind Bank LBO Syllabus & Exam Pattern 2025
पंजाब एंड सिंध बैंक LBO परीक्षा 2025 में सफल होने के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है. परीक्षा में किस-किस विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि एग्जाम पैटर्न से अभ्यर्थी को प्रश्नों की संख्या, अंक, समय सीमा और नेगेटिव मार्किंग जैसी जानकारियाँ मिलती हैं. इससे उम्मीदवार अपनी तैयारी को सही दिशा से प्लानिंग कर सकते हैं. यदि बिना सिलेबस और पैटर्न जाने तैयारी की जाए, तो महत्वपूर्ण विषय छूट सकते हैं. निचे विस्तार से सिलेबस को टॉपिक वाईज बताया गया है.
Punjab and Sind Bank LBO Exam Pattern 2025
पंजाब एंड सिंध बैंक LBO परीक्षा 2025 का एग्जाम पैटर्न उम्मीदवारों को परीक्षा को समझने में मदद करता है. इस परीक्षा में एक ऑनलाइन टेस्ट शामिल होगा, जिसमें चार विषयों रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस (बैंकिंग और फाइनेंस पर विशेष ध्यान) से प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सेक्शन में निर्धारित संख्या में प्रश्न होंगे और हर प्रश्न के लिए एक निश्चित अंक तय होंगे. परीक्षा की कुल अवधि section के अनुसार 30 मिनट की होगी. प्रत्येक गलत उत्तर पर अंक काटे जाएंगे.
Section | No. of Questions | Marks | Duration |
English Language | 30 | 30 | 30 Minutes |
Banking Knowledge | 40 | 40 | 30 Minutes |
Computer Aptitude | 30 | 30 | 30 Minutes |
General/Economy Awareness | 20 | 20 | 30 Minutes |
Punjab and Sind Bank LBO Syllabus 2025
पंजाब एंड सिंध बैंक LBO सिलेबस 2025 को चार भागो में बाँटा गया है- रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल/बैंकिंग अवेयरनेस. रीजनिंग में पजल, कोडिंग-डिकोडिंग, सिलोगिज्म जैसे टॉपिक शामिल हैं. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में प्रतिशत, समय-कार्य, डेटा इंटरप्रिटेशन जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं. इंग्लिश सेक्शन में ग्रामर, क्लोज टेस्ट, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन आदि से सवाल होते हैं. जनरल अवेयरनेस में करंट अफेयर्स, बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े प्रश्न होते हैं.
इन प्रत्येक विषयों में कई महत्वपूर्ण टॉपिक होते हैं. Syllabus पूरा करने के बाद, उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट देना चाहिए और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का solve करना चाहिए.
Punjab and Sind Bank LBO Syllabus 2025: Topic Wise
रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल/बैंकिंग अवेयरनेस विषयों में सह्मिल सिलेबस की निचे टॉपिक- वाईज चर्चा की गयी है-
Banking Knowledge
- आरबीआई की नीतियां और मौद्रिक नीति
- बेसल मानदंड
- डिजिटल बैंकिंग और भुगतान प्रणालियाँ
- वित्तीय संस्थान (सेबी, नाबार्ड, सिडबी, आदि)
- बैंकिंग शब्द और संक्षिप्त रूप
- नवीनतम बैंकिंग सुधार और विकास
- बैंकों के प्रकार और उनके कार्य
Computer Aptitude
- कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
- शॉर्टकट और महत्वपूर्ण कीबोर्ड कमांड
- ऑपरेटिंग सिस्टम (विंडोज़, लिनक्स)
- साइबर सुरक्षा और डेटा संरक्षण
- इंटरनेट और नेटवर्किंग की मूल बातें
- एमएस ऑफिस (वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट)
- कंप्यूटर के मूल सिद्धांत
General/Economy Awareness
- बजट और आर्थिक सर्वेक्षण
- भारतीय अर्थव्यवस्था और आर्थिक नीतियां
- बैंकिंग क्षेत्र में हालिया विलय और अधिग्रहण
- समसामयिक घटनाएँ (राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय)
- स्थैतिक जागरूकता
- सरकारी योजनाएँ और पहल
- महत्वपूर्ण समितियाँ और रिपोर्टें
- अंतर्राष्ट्रीय संगठन (आईएमएफ, विश्व बैंक, डब्ल्यूटीओ, आदि)
English Language
- Fill in the Blanks
- Para Jumbles
- Cloze Test
- Sentence Improvement
- Error Detection
- Reading Comprehension
- Synonyms & Antonyms
- Idioms & Phrases
- Sentence Rearrangement
- Paragraph Completion
PSB LBO Local Language Proficiency Test
पंजाब एंड सिंध बैंक एलबीओ भर्ती 2025 के दो चरणों को सफलतापूर्वक पास करने बाद अभ्यर्थियों को Local Language Proficiency Test को पास करना होगा. इस टेस्ट में अभ्यर्थियों की पढ़ने, लिखने और समझने की क्षमता की जाँच की जायेगी. PSB LBO Local Language Proficiency Test शरो के अनुसार निर्धारित किया गया है, जिसके लिए आप जारी किये किये ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ से चेक कर सकते है.
FAQs
ANS. Punjab and Sind Bank LBO सिलेबस में जैसे चार रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस जैसे विषय शामिल है.
ANS. Punjab and Sind Bank LBO परीक्षा में गलत उत्तर के लिए 0.25 अंको का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.
ANS. परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी, दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
ANS.रीजनिंग, गणित (एप्टीट्यूड), इंग्लिश ग्रामर और करंट अफेयर्स विशेष रूप से बैंकिंग एवं वित्त से जुड़े टॉपिक्स इस परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण टोपिक्स है.