PSSSB Sewadar Chowkidar Recruitment 2024: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) के द्वारा सेवादार और सेवादार सह चौकीदार पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया. पीएसएसएसबी द्वारा सेवादार और चौकीदार भर्ती का नोटिफिकेशन 16 अगस्त 2024 को जारी किया गया. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिसकी प्रक्रिया 26 अगस्त 2024 से शुरू होगी जो 24 सितम्बर 2024 तक चालू रहेगी. योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है.
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस आर्टिकल में पीएसएसएसबी सेवादार और सेवादार सह चौकीदार पदों की भर्ती की पात्रता, पंजीकरण प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और वेतन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है. जिसे आप अंत तक जरुर पढ़े.
PSSSB Sewadar Chowkidar Recruitment Notification PDF
सेवादार और सेवादार सह चौकीदार की 172 पदों की भर्ती के लिए एक विस्तृत अधिसूचना PDF उपलब्ध करवाई है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.
PSSSB Sewadar Chowkidar Recruitment 2024: Overview
Organization Name | Punjab Subordinate Services Selection Board (PSSSB) |
Advt. No. | 10/2024 |
Post Name | Sewadar and Sewadar cum Chowkidar |
Total Vacancy | 172 Posts |
Salary | 18000/- |
Application Date | 26 August 2024 |
Article | Punjab PSSSB Sewadar and Chowkidar Recruitment 2024 |
Official website | sssb. punjab. gov.in |
Important Date
जो इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन्हें इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि का ध्यान होना चाहिए,ताकि वे समय पर आवेदन कर सकते है.
Notification Released |
16 August 2024 |
Application Start |
26 August 2024 |
Last Date to Apply |
24 September 2024 |
Pay application fees |
27 September 2024 |
Application Fees
Category |
Application Fees |
General, Freedom Fighters and Sportspersons. |
1000/- |
SC, BC, and EWS |
250/- |
ESM and Dependents |
200/- |
Physically Handicapped |
500/- |
Payment Mode |
Online Mode |
Age Limit
निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसके विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिशन देख सकते है. आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.
Post Details And Vacancy Qualification
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) भर्ती के लिए के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक-योग्यता 8वीं पास होनी चाहिए. 8वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है.
Post Name |
Vacancy | Qualification |
Sewadar |
150 |
8th Pass |
chowkidar | 22 |
8th Pass |
Selection Process
सेवादार और सेवादार सह चौकीदार की 172 पदों की भर्ती की चयन प्रक्रिया को निचे निम्न-प्रकार से बताया गया है.
- लिखित परीक्षा
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिक्ले एग्जामिनेशन
How to Apply for PSSSB Sewadar Chowkidar Recruitment 2024
पीएसएसएसबी के द्वारा सेवादार और सेवादार सह चौकीदार पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न-प्रकार से समझाया गया है-
- चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- चरण:02 इसके बाद मेन्यू बार में ऑनलाइन एप्लिकेशन पर क्लिक करेंगे.जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:03 अब आपको विज्ञापन के लिंक (10/2024) पर क्लिक करना होगा.
चरण:04 अब आप ऑनलाइन आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़े. - चरण:05 अब आप ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें.
- चरण:06 भविष्य के संदर्भ में इसका एक प्रिंट आउट निकलवा लें.
Important Date
Notification Released |
Click Here |
Apply Online |
Active 26 August 2024 |
Official Website | |
New Updates |
FAQs
ANS. पीएसएसएसबी सेवादार चौकीदार भर्ती का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया.
ANS.पीएसएसएसबी सेवादार चौकीदार भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त 2024 से शुरू की गयी.