
PFRDA Grade A Recruitment 2025: पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के द्वारा ग्रेड A भर्ती 2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. पीएफआरडीए ग्रेड A भर्ती 2025 की आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू हो गयी. उम्मीदवार 6 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते है. यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन की सोच रहे है तो आपको इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को ध्यानपूर्वक पढ़ें. पीएफआरडीए ग्रेड A भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन में दी गयी सम्पूर्ण जानकारी को निचे दिए गये आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है.
PFRDA Grade A Recruitment 2025: Notification PDF
पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा जारी किये ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है जो 6 अगस्त 2025 तक चालू रहेगी. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को इसके नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए.
उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.
PFRDA Grade A Recruitment 2025: Overview
Conducting Body | Pension Fund Regulatory and Development Authority |
Post Name | PFRDA Grade “A” Assistant Manager |
Exam Name | PFRDA Grade “A” Recruitment 2025 |
Vacancy | 20 |
Application Dates | 23rd June to 6th August 2025 |
Application Mode | Online |
Selection Process | Phase 1, Phase 2, Interview |
Salary | 44500-2500(4)-54500-2850(7)-74450-EB-2850(4)- 85850-3300(1)-89150 (17 years) |
Article | PFRDA Grade A Recruitment 2025: |
PFRDA Official website | www.pfrda.org.in |

Important Dates
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा, आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी है. आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू हो गयी है. आवेदन तिथियों से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नीच दी गयी तालिका देखें-
Event | Important Dates |
Notification Release | 23rd June 2025 |
Apply Online | 23rd June 2025 |
Last Date to Apply | 06 August 2025 |
PFRDA Grade A Phase – I Online Exam Date 2025 | September 06, 2025 (Saturday) |
PFRDA Grade A Phase – II Online Exam Date 2025 | October 06, 2025 (Monday) |
Application Fees
पीएफआरडीए ग्रेड ए भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसमें अनारक्षित/सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रूपये निर्धारित किया गया है, जिसमें GST शामिल है. अन्य सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क में छुट दी गयी है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा.
Category | Application Fees |
Unreserved/GEN, EWS & OBC | 1000+ GST |
SC/ST/PwBD/Women | Nill |
Age Limit
पीएफआरडीए ग्रेड ए भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 31 जुलाई 2025 तक 30 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 1 अगस्त 1995 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की गयी. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हो, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.
Post details And Educatioanl Qualification
पीएफआरडीए ग्रेड ए भर्ती के लिए सहायक प्रबंधक पद के लिए कुल 20 वैकेंसी निकाली गयी है. सहायक प्रबंधक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक- योग्यता पद के अनुसार निर्धारित की गयी है, जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए निचे दी गयी तालिका देखें-
Post Name | Vacancy | Educatioanl Qualification |
General | 08 | Master’s Degree in any discipline OR Bachelor’s Degree in Law OR Bachelor’s Degree in Engineering from a recognized University OR ACA/FCA from ICAI OR ACS/FCS from ICSI OR ACMA/FCMA from ICMAI OR CFA from CFA Institute. |
Information Technology (Preferably in AI and ML) | 02 | Bachelor’s Degree in Engineering (Electrical / Electronics and Communication / IT / Computer Science) OR Masters in Computer Application OR Bachelor’s Degree in any discipline with PG qualification (minimum 2 years) in Computers / IT. OR Bachelor’s / Master’s in AI and ML or specialization in AI and ML. |
Actuary | 02 | Graduation from a recognized University / Institute AND Pass or exemption in all Seven (07) ‘Core Principles’ subjects of the Institute of Actuaries of India (IAI) Examination. |
Finance and Accounts | 02 | Graduation from a recognized University AND ACA/FCA from ICAI OR ACS/FCS from ICSI OR ACMA/FCMA from ICMAI OR CFA from CFA Institute. |
Research (Statistics) | 02 | Master’s Degree in Statistics / Economics / Commerce / Business Administration (Finance) / Econometrics. |
Research (Economics) | 01 | Master’s Degree in Statistics / Economics / Commerce / Business Administration (Finance) / Econometrics. |
Official Language (Rajbhasha) | 01 | Master’s Degree in Hindi with English as one of the subjects at Bachelor’s Degree level OR Master’s Degree in Sanskrit / English / Economics / Commerce with Hindi as a subject at Bachelor’s Degree level from a recognized University / Institute. |
Legal | 02 | Bachelor’s Degree in Law from a recognized University / Institute. |
Selection Process
पीएफआरडीए ग्रेड ए भर्ती के लिए आवेदन करने अभ्यर्थियों का चयन निम्न- प्रकार से किया जायेगा-
- Phase I Online Screening Examination (consisting of two papers)
- Phase II Online Examination (consisting of two papers)
- Phase III Interview
How to Apply For PFRDA Grade A Recruitment 2025?
पीएफआरडीए ग्रेड ए भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2025 से शुरू हो गयी है. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी निम्न- प्रकार से आवेदन कर सकते है-
- चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 इसके बाद होम पेज पर “Careers” or “Recruitment” विकल्प पर जाएँ.
- चरण:03 अब आपको PFRDA Grade A Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा.
- चरण:04 नया पंजीकरण” चुनें और अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करें.
- चरण:05 पंजीकरण के बाद, आपको ईमेल और एसएमएस के माध्यम से एक अनंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा.
- चरण:06 क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें आवेदन फॉर्म आपके सामने ओपन हो जाएगा, जिसमें मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
- चरण:07 इसके बाद आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर इसे सबमिट कर दें.
- चरण:08 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें.
Important Link
Official Website | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Other Jobs | Click Here |
FAQs
ANS. PFRDA ग्रेड A भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
ANS. PFRDA ग्रेड A भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मॉड में स्वीकार किये जायेंगे.
ANS. PFRDA ग्रेड A भर्ती 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी है.
ANS. पीएफआरडीए ग्रेड ए सहायक प्रबंधक के लिए चरण 1, चरण 2 और इंटरव्यू के माध्यम इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.