Syllabus

OSSSC Sevak Sevika Syllabus 2025: ओडिशा सेवक सेविका TGT शिक्षकों की भर्ती का सिलेबस जारी, यहाँ से डाउनलोड करें

OSSSC Sevak Sevika Syllabus 2025: ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने विभिन्न विषयों के लिए TGT शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। कई भाषाओं में से ST & SC डेवलपमेंट, M & BCW विभाग के तहत सरकारी स्कूल में सेवक/सेविका और जनजातीय भाषा शिक्षक शमिल है।OSSSC सेवक सेविका और जनजातीय भाषा शिक्षक पदों के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को इस आर्टिकल में बताया गया है। यदि आप इसके सिलबस की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें।

OSSSC Sevak Sevika Syllabus 2025: Overview

ओएसएसएससी सेवक सेविका भर्ती 2025 की ओएसएसएससी सेवक/सेविका और जनजातीय भाषा शिक्षक परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले, उम्मीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन के साथ ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ चयन आयोग (ओएसएसएससी) द्वारा जारी पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए।

Organization Odisha Sub-Ordinate Staff Selection Commission (OSSSC)
Posts OSSSC Sevak Sevika and Tribal Language Teacher
Duration 90 minutes
Mode of Exam CBRE/ OMR
No. of Questions 100
Negative Marking 0.33 marks
Selection Process Written Exam
Skill Test
Provisional Merit List
Document Verification
Counselling
Category Syllabus and Exam Pattern
Official Website www.osssc.gov.in
OSSSC Sevak Sevika Syllabus 2025

Selection Process

ओएसएसएससी सेवक सेविका भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा

  • Preliminary Examination
  • Mains Examination
  • Certificate Verification

OSSSC Sevak Sevika Syllabus And Exam Pattern

ओएसएसएससी सेवक सेविका भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए आपको इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझना चाहिए. इसलिए आज हम आपकी तैयारी को और भी बेहतर  बनाने के लिए सम्पूर्ण सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की यहाँ चर्चा करेंगे.

OSSSC Sevak Sevika Exam Pattern

OSSSC सेवक/सेविका परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को इसके परीक्षा को समझना चाहिए ताकि परीक्षा में होने वाली परेशानी का सामना ना करना पड़े. निचे निम्न तालिका में परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है-

Paper Subjects No. of Questions Marks Duration
1 GK & Current Affairs
Arithmetic
Reasoning
English
Computer
Pedagogy, Educational Management, Policies & Evaluation (for TGT- Arts, Science, Hindi & Sanskrit).
100 100 90 minutes.

OSSSC Sevak/Sevika Mains Exam Pattern 2025

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. मुख्य परीक्षा गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.

Paper Subjects No. of questions Marks Duration
Paper Concerned subject 100 100 90 minutes

OSSSC Sevak Sevika Syllabus 2025

ओएसएसएससी सेवक सेविका 2025 के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का सिलेबस अलग-अलग निर्धारित किया गया है. निचे प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों में शामिल होने विषयों को टॉपिक-वाइज निचे समझाया गया है-

OSSSC Sevak Sevika Prelims Syllabus 2025 (Paper 1)

ओएसएसएससी प्रीलिम्स परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्न प्रकार से समझाया गया है-

General Knowledge and Current Affairs (Section 1)

Current Events of State (Odisha), National and International Importance
  • भारतीय राजनीति
  • आर्थिक और सामाजिक विकास
  • भारतीय और विश्व भूगोल
  • ओडिशा/भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • रोजमर्रा का विज्ञान

Arithmetic (Section 2)

  • संख्या प्रणाली
  • HCF और LCM
  • वर्ग और वर्गमूल
  • घन और घनमूल
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ, हानि और छूट
  • साझेदारी
  • प्रतिशत और औसत
  • अनुपात और समानुपात
  • तर्क क्षमता (अनुभाग 3)
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • निर्णय लेना और समस्या समाधान
  • बुनियादी संख्यात्मकता
  • डेटा व्याख्या

English (Section 4)

  • Verbs
  • Tenses
  • Modal
  • Active and Passive Voice,
  • Subject-verb Agreement
  • Connectors,
  • Types of Sentences,
  • Direct and Indirect Speech,
  • Comparison
  • Articles,
  • Noun,
  • Pronouns,
  • Prepositions
  • Unseen Passage (400-450 words in length) with a variety of comprehension questions

Computer Literacy (Section 5)

  • कक्षाओं में आईसीटी के उपयोग के लिए बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता कौशल अवधारणाएँ, शब्दावली और संचालन जो सामान्य कंप्यूटर उपयोग से संबंधित हैं
  • सोशल नेटवर्किंग
  • कंप्यूटर का बुनियादी हार्डवेयर
  • सामान्य अनुप्रयोग
  • नेटवर्किंग और इंटरनेट
  • डिजिटल नागरिकता

Part-2: Pedagogy, Educational Management, Policies & Evaluation (for Sevak/Sevika and Tribal Language Teachers)

A. Understanding Child Development during Childhood (focus on children at primary level)
  • बाल विकास की अवधारणा,
  • सिद्धांत और चरण
  • बचपन में शारीरिक,
  • संज्ञानात्मक,
  • सामाजिक,
  • भावनात्मक और नैतिक विकास की विशेषताएँ
  • बच्चे को समझने में आनुवंशिकता और पर्यावरण का प्रभाव
B. Understanding Learning Process and Learners

सीखना – अवधारणा, प्रकृति और सीखने में व्यक्तिगत अंतर
समझना कि बच्चा कैसे सीखता है – अवलोकन, सीमा के माध्यम से सीखना
समझना कि बच्चा कैसे सीखता है – सीखने के विभिन्न तरीके
सीखने की बुनियादी स्थितियाँ और प्रेरणा, कक्षा सीखने के माहौल और शिक्षकों के व्यवहार के माध्यम से सीखने को बढ़ावा देना
रचनात्मक सोच का विकास

C. Concept of Inclusive Education and Understanding Children with Special Needs
  • समावेशी शिक्षा की अवधारणा
  • समावेशी कक्षा में शिक्षार्थियों के विविध समूह की आवश्यकताओं को संबोधित करना (सीडब्ल्यूएसएन, लड़कियां, एससी और एसटी)
  • प्रतिभाशाली, रचनात्मक शिक्षण को संबोधित करना
D. Approaches to teaching and learning
  • शिक्षक-केंद्रित, शिक्षार्थी-केंद्रित और अधिगम-केंद्रित दृष्टिकोण
  • योग्यता-आधारित और गतिविधि-आधारित दृष्टिकोण
  • टीएलएम: इसका महत्व, उपयोग और कक्षा में लेन-देन की तैयारी
  • मोनो-ग्रेड और मल्टी-ग्रेड स्थितियों को संभालने के लिए शिक्षण क्षमता
E. Assessment
  • सतत एवं व्यापक मूल्यांकन
  • मूल्यांकन का उद्देश्य
  • शैक्षणिक एवं अन्य शैक्षणिक क्षेत्रों का मूल्यांकन
  • मूल्यांकन परिणामों को साझा करना और अनुवर्ती कार्रवाई करना

OSSSC Sevak Sevika Mains Syllabus 2025 (Paper 2)

ओएसएसएससी सेवक सेविका मुख्य परीक्षा 2025 का सिलेबस का इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीएफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

How to Download OSSSC Sevak Sevika Syllabus 2025?

ओएसएसएससी सेवक सेविका परीक्षा डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
चरण:02 अब आपको होमपेज पर “सिलेबस” या “रिक्रूटमेंट” (Recruitment) सेक्शन में जाना होगा.
चरण:03 इसके बाद आपको “OSSSC सेवक सेविका” दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
चरण:04 जैसे आप “OSSSC सेवक सेविका” पर क्लिक करेंगे आपके सामने सिलेबस का पीडीऍफ़ ओपन हो जाएगा.
चरण:05 अब चाहे तो इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंटआउट निकलवा लें. सिलेबस पीडीऍफ़ में सम्पूर्ण सिलेबस व परीक्षा पैटर्न को विस्तार से बताया गया है.

Important Link

Syllabus Click Here
Oficial Website Click Here
New Updates Click Here

FAQs

Q.1 ओएसएसएससी सेवक सेविका परीक्षा सिलेबस कब जारी किया गया?

ANS. ओएसएसएससी सेवक सेविका परीक्षा सिलेबस इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.

Q.2 ओएसएसएससी सेवक सेविका परीक्षा सिलेबस क्या है?

ANS. ओएसएसएससी सेवक सेविका परीक्षा सिलेबस को इस आर्टिकल में बताया गया है, जिसे आप देख सकते है.

Q.3 ओएसएसएससी सेवक सेविका सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?

ANS. ओएसएसएससी सेवक सेविका सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है, जिसे आप देख सकते है.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

DSSSB Recruitment 2025: 2119 डीएसएसएसबी पीजीटी,असिस्टेंट, वार्डर, फार्मासिस्ट पदों के लिए आवेदन शुरू

DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 2025 में कुल 2119 पदों…

5 hours ago

RPSC Deputy Jailor Admit Card 2025: आरपीएससी डिप्टी जेलर सिटी इंटिमेशन लिंक जारी

RPSC Deputy Jailor Admit Card 2025: आरपीएससी डिप्टी जेलर परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले…

1 day ago

UPPSC Computer Assistant Recruitment 2025 | यूपीपीएससी कंप्यूटर सहायक भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

UPPSC Computer Assistant Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंप्यूटर सहायक भर्ती…

1 day ago

BPSC LDC Recruitment 2025: बिहार एलडीसी भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

BPSC LDC Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने LDC (लोअर डिवीजन क्लर्क) का…

1 day ago

Rajasthan Police Constable Admit Card 2025 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड कब होंगे जारी यहां से देखें

Rajasthan Police Constable Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों…

1 day ago

RRB NTPC Answer Key 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल आंसर- की यहाँ से डाउनलोड करें

RRB NTPC Answer Key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा NTPC परीक्षा 2025 का आयोजन…

1 day ago