OICL AO Syllabus 2025: ओआईसीएल एओ परीक्षा- पैटर्न और सिलेबस जारी

Post By Tanishka : December 5, 2025
OICL AO Syllabus 2025:
OICL AO Syllabus 2025:

OICL AO Syllabus 2025: ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने हाल ही में AO भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले जारी किए गए आधिकारिक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझना चाहिए. सिलेबस को ध्यान से पढ़ने से उम्मीदवारों को पता चलता है कि परीक्षा में कौन-कौन से विषय पूछे जाएंगे और किस तरह की तैयारी जरूरी है.

ओआईसीएल एओ का चयन तीन चरणों में होता है—प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. इसलिए अभ्यर्थियों को इन सभी चरणों की तैयारी सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए. नीचे दिए गए सिलेबस की मदद से आप Prelims और Mains दोनों की तैयारी सही दिशा में शुरू कर सकते हैं। निचे विस्तार से जारी किये गये सिलेबस को निचे विस्तार से समझाया गया है-


OICL AO Syllabus 2025: Hightlights

Name of Organisation Oriental Insurance Company Limited (OICL)
Name of Post Administrative Officers (Scale I)
Total Vacancy To be announced
Selection Process Prelims, Mains and Interview
Question Type MCQ type
Total Questions Prelims: 100
Mains: 200
Prilims Exam Reasoning, Quantitative Aptitude, English
Category Syllabus
Mains Exam  Reasoning, English, Quantitative Aptitude, General Awareness, Professional Knowledge
Article OICL AO Syllabus 2025
Official Website www.orientalinsurance.org.in
OICL AO Syllabus 2025:
AO Syllabus 2025:

OICL AO Vacancy 2025: Selection Process

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा  Administrative Officers (Scale I) पद के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-

  • Prelims
  • Mains
  • Interview

OICL AO Exam Pattern 2025

ओआईसीएल एओ परीक्षा की ऑनलाइन परीक्षा  दो चरणों में आयोजित की जायेगी. सबसे पहले उम्मीदवारों को Prelims देना होगा, जिसमें मूलभूत विषय पूछे जाते हैं। Prelims में सफल होने के बाद ही उम्मीदवार Mains परीक्षा में शामिल हो सकता है. निचे इन दोनों चरणों की पूरी जानकारी सरल भाषा में समझाई गई है-

Prilims Exam Pattern 2025

Subject Name Total Question  Max. Marks Duration
English Language 30 30 20 minutes
Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
Reasoning Ability 35 35 20 minutes
 Total 100 100
 60 minutes

ओआईसीएल एओ प्रारंभिक परीक्षा में कुल तीन खंड शामिल होते हैं- Quantitative Aptitude, Reasoning Ability  और English Language. हर खंड के लिए 20 मिनट का अलग समय दिया जाता है, यानी उम्मीदवारों को समय का सही उपयोग करते हुए तेज़ी से प्रश्न हल करने होते हैं. पेपर में  हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की  Negative Marking होती है. उपर दी गयी परीक्षा- पैटर्न उम्मीदवारों को यह बताता है की कौन-कौन से विषयों पर अधिक फोकस करना चाहिए.

Mains Exam Pattern 2025

Subjects Total Questions Max. Marks Duration
English Language 40 40 30 Minutes
Reasoning 40 40 30 Minutes
Quantitative Aptitude 40 40 30 Minutes
General Awareness 40 40 25 Minutes
Professional Knowledge (Relevant to the Discipline) 40 40 35 Minutes
 Total 200 200
150 Minutes

ओआईसीएल एओ मुख्य परीक्षा 2025 में उम्मीदवारों की समझ और विषय आधारित ज्ञान का मूल्यांकन किया जाता है. इस परीक्षा में पाँच प्रमुख खंड Reasoning, English Language, General Awareness, Quantitative Aptitude, and Technical & Professional Knowledge शामिल होते हैं. पेपर की समयावधि 150 मिनट की निर्धारित की गयी है. इस परीक्षा में 200 अंको के लिए कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे.

OICL AO Syllabus in Hindi 2025

ओआईसीएल एओ सिलेबस 2025 में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के विषय शामिल हैं. प्रारंभिक परीक्षा में Quantitative Aptitude, Reasoning Ability  और English Language जैसे विषय शामिल होते है. वहीं मुख्य परीक्षा में Reasoning, English Language, General Awareness, Quantitative Aptitude, and Technical & Professional Knowledge जैसे संबंधित विषय शामिल होते है. निचे सिलेबस को टॉपिक वाईज बताया गया है-

Prilims Syllabus

English Language

  • Reading Comprehension,
  • Cloze Test,
  • Sentence Correction, Para Jumbles,
  • Sentence rearrangement,
  • Fill in the blanks,
  • Multiple Meaning,
  • Phrase Replacement,
  • Column Based,
  • Word Swap,
  • Error Spotting, Paragraph Complete,
  • Spelling Errors

Reasoning Ability

  • असमानताएँ,
  • बैठक व्यवस्था,
  • पहेली सारणीकरण,
  • तार्किक तर्क,
  • रैंकिंग/दिशा/वर्णमाला परीक्षण,
  • डेटा पर्याप्तता,
  • न्यायवाक्य,
  • रक्त संबंध,
  • इनपुट आउटपुट,
  • कोडिंग-डिकोडिंग,
  • अक्षरांकीय श्रृंखला.

Quantitative Aptitude

  • सरलीकरण एवं सन्निकटन: बोडमास, वर्ग एवं घन, वर्ग एवं घनमूल, सूचकांक, भिन्न, प्रतिशत आदि।
  • डेटा पर्याप्तता: दो कथन
  • संख्या श्रृंखला: लुप्त संख्या श्रृंखला, गलत संख्या श्रृंखला
  • असमानता: रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, मात्रा तुलना
  • डेटा इंटरप्रिटेशन: टेबल डीआई, मिसिंग टेबल डीआई, पाई चार्ट डीआई, लाइन चार्ट डीआई, बार चार्ट डीआई, मिक्स्ड डीआई, केसलेट डीआई।
  • अंकगणित: अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, संख्या प्रणाली और एचसीएफ और एलसीएम, औसत, आयु, साझेदारी, मिश्रण और आरोप, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय और कार्य, पाइप और टंकी, लाभ और हानि और छूट, गति समय दूरी, नाव और धारा, ट्रेन, क्षेत्रमिति 2डी और 3डी, संभावना, क्रमचय और संयोजन आदि।

Mains Syllabus 

OICL AO 2025 मुख्य परीक्षा में शामिल किये गये विषयों की चर्चा निम्न- प्रकार से की गयी है-

English Language

  • Reading Comprehension,
  • Cloze Test,
  • Paragraph Complete / Sentence Correction,
  • Para jumbles,
  • Miscellaneous
  • Fill in the blanks,
  • Multiple Meaning / Error Spotting,

Reasoning Ability

  • पहेलियाँ और बैठने की व्यवस्था,
  • कोडित असमानताएँ,
  • तार्किक तर्क,
  • रैंकिंग/दिशा/वर्णमाला परीक्षण,
  • इनपुट आउटपुट,
  • कोडिंग-डिकोडिंग,
  • अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला
  • डेटा पर्याप्तता,
  • न्यायवाक्य,
  • रक्त संबंध,

General Awareness

  • सामयिकी,
  • शिखर सम्मेलन,
  • पुस्तकें एवं लेखक,
  • पुरस्कार, खेल,
  • रक्षा,
  • राष्ट्रीय नियुक्ति,
  • अंतर्राष्ट्रीय मृत्युलेख,
  • बैंकिंग जागरूकता,
  • भारतीय वित्तीय प्रणाली,
  • भारतीय बैंकिंग उद्योग का इतिहास,
  • सरकारी योजनाएँ, संक्षिप्त रूप,
  • आर्थिक शब्दावली,
  • अन्य महत्वपूर्ण अवधारणाएँ.
  • नियामक निकाय, मौद्रिक और ऋण नीतियां,
  • बजट की मूल बातें और वर्तमान केंद्रीय बजट,
  • अंतर्राष्ट्रीय संगठन/वित्तीय संस्थान,
  • पूंजी बाजार और मुद्रा बाजार,

Quantitative Aptitude

  • सन्निकटन: बोडमास, वर्ग और घन, वर्ग और घनमूल, सूचकांक, अंश, प्रतिशत आदि।
  • डेटा इंटरप्रिटेशन: टेबल डीआई, मिसिंग टेबल डीआई, पाई चार्ट डीआई, लाइन चार्ट डीआई, बार चार्ट डीआई,
  • मिश्रित डीआई, केसलेट, रडार डीआई, अंकगणित डीआई
  • संख्या श्रृंखला: लुप्त संख्या श्रृंखला, गलत संख्या श्रृंखला, डबल पैटर्न श्रृंखला, कथन-आधारित श्रृंखला।
  • असमानता: द्विघात समीकरण, मात्रा तुलना, कथन-आधारित द्विघात समीकरण।
  • डेटा पर्याप्तता: दो-कथन और तीन-कथन
  • अंकगणित: अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, संख्या प्रणाली और एचसीएफ और एलसीएम, बीजगणित का आधार
  • औसत, आयु, साझेदारी, मिश्रण और आरोपण, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय और कार्य, पाइप और टंकी,
  • लाभ और हानि और छूट, गति समय दूरी, नाव और धारा, ट्रेन, क्षेत्रमिति 2डी और 3डी, संभावना, क्रमचय और संयोजन आदि।

Professional Knowledge

  • प्रासंगिक विषयों के अनुसार

FAQs

Q.1 OICL AO 2025 का सिलेबस क्या है?

ANS. OICL AO 2025 सिलेबस के प्रारंभिक परीक्षा में रीजनिंग, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी, जबकि मुख्य परीक्षा में रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, क्वांट और व्यावसायिक/तकनीकी ज्ञान शामिल होता है।

Q.2 OICL AO परीक्षा कितने चरणों में होती है?

ANS. OICL AO भर्ती तीन चरणों में होती है-प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), मुख्य परीक्षा (Mains) और इंटरव्यू.

Q.3 OICL AO परीक्षा में कितने अंको का नकारात्मक अंक किया जाएगा?

ANS. OICL AO परीक्षा में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.