NPCC Recruitment 2025: एनपीसीसी भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : June 6, 2025
NPCC Recruitment 2025
NPCC Recruitment 2025

NPCC Recruitment 2025: नेशनल प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NPCC) के द्वारा साइट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, सीनियर एसोसिएट और असिस्टेंट सहित विभिन पदों भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन अलग- अलग पदों के अनुसार 26 जून, 30 जून और 1 से 3 जुलाई 2025 को किया जाएगा. एनपीसीसी भर्ती  के लिए अभ्यर्थी वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते है. इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन में दी गयी जानकरी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है.

NPCC Recruitment 2025: Notification PDF

एनपीसीसी भर्ती 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी पाने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. Site Engineer, Junior Engineer, Senior Associate, and Assistant Bharti के इंटरव्यू में शामिल होने से पहले दिए गये नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ से योग्यता की जाँच कर लेनी चाहिए. यदि आप इस भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप अंत तक इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.


उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

NPCC Recruitment 2025: Overview

Organization National Projects Corporation Limited (NPCC)
Post Name Site Engineer, Junior Engineer, Sr. Associate and Assistant
Number of Vacancies 45
Walk In Interview 26th June, 30th June & 1st to 3rd July 2025
Educational Qualification Depending on the Post
Age Limit 40 Years
Selection Process Walk In Interview
Article NPCC Recruitment 2025
Official Website npcc.gov.in
NPCC Recruitment 2025
NPCC Recruitment 2025

Interview Dates

एनपीसीसी भर्ती 2025 के लिए वॉक-इन इंटरव्यू में होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्न- तालिका में दी गयी तिथियों को ध्यान में रखना आवश्यक है. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 09:30 AM-12:00 PM समय का विशेष ध्यान रखना होगा.

Post Name Walk In Interview Date
Site Engineer (Civil) 26th June 2025
Site Engineer (Electrical, Architect) 30th June 2025
Sr. Associate (Law, Rajbhasa, Finance) 1st July 2025
Sr. Associate (IT, HR) 2nd July 2025
Assistant (Office Support) 3rd July 2025

Application Fees

एनपीसीसी भर्ती 2025 के अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नही लिया जाएगा. अभ्यर्थी निशुल्क इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते है.

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

एनपीसीसी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 अप्रैल 2025 तक 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.

Education Qualification

एनपीसीसी भर्ती 2025 के लिए कुल 47 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता को निम्न- तालिका में बताया गया है-

Post Name  Vacancy  Education Qualification
Sr. Associate (Office Support)-IT 4 MCA or B.Tech in Computer Science/IT from a recognized university or institute.
Sr. Associate (Office Support)-HR 4 MBA (HR) or a Post Graduate degree in HR from a recognized university or institute.
Sr. Associate (Office Support)-Law 3 A full-time three-year LLB or a five-year integrated Law course from a recognized university or institute.
Sr. Associate (Office Support)-Rajbhasha 2 A Master’s Degree in Hindi or its equivalent with English as a subject at the Degree level.
Sr. Associate (Office Support)-Finance 2 CA/CMA/MBA (Finance) or a PG in Finance from a recognized university or institute.
Site Engineer (Civil) 10 A Bachelor’s degree in Civil Engineering from a recognized university or institute.
Site Engineer (Electrical) 1 A Bachelor’s degree in Electrical Engineering from a recognized university or institute.
Site Engineer (Architect) 1 A Bachelor’s degree in Architectural Engineering from a recognized university or institute.
Assistant (Office Support) 18 A graduate in any discipline (regular course) with a typing speed of 50 words per minute on a computer.
Total 45 —-

Selection Process

एनपीसीसी भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.टाइपिंग टेस्ट का आयोजन सहायक (कार्यालय सहायक) के पद के लिए इंटरव्यू के दिन ही किया जाएगा. जो उम्मीदवार टाइपिंग टेस्ट को पास करेगा उसे ही इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अनुमति दी जायेगी. इंटरव्यू के समय अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज अपने साथ लाना होगा. और अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को ध्यानपूर्वक पढ़े.

How To Apply NPCC Recruitment 2025?

एनपीसीसी भर्ती 2025 के लिए आवेदन निम्न- प्रकार से करे-

एनपीसीसी भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थी इसके नोटिफिकेशन में दिए गये आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें. आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ब्लू पेन से भरकर इसे अपने मूल दस्तावेजो के साथ इंटरव्यू के दिन ले जाए. आवेदन फॉर्म अभ्यर्थी इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन से डाउनलोड कर सकते है.

Important Link

Official Website  Click Here
New Updates Click Here
Application Form Click Here
Notification PDF Click Here

FAQs

Q.1 एनपीसीसी भर्ती 2025 नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. एनपीसीसी भर्ती 2025 नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है.

Q.2 एनपीसीसी भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

ANS. एनपीसीसी भर्ती 2025 के लिए वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.

Q.3 एनपीसीसी भर्ती 2025 आयु- सीमा क्या निर्धारित की गयी है?

ANS. एनपीसीसी भर्ती 2025 30 अप्रैल 2025 तक 40 वर्ष निर्धारित की गयी है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.