NHAI Syllabus 2025
NHAI Syllabus 2025: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाल ही में उप प्रबंधक, लेखाकार, आशुलिपिक सहित कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किये है. जो इच्छुक अभ्यर्थी NHAI Vacancy 2025 के लिए आवेदन किया है, उन्हें जारी किये गये इसके ऑफिसियल सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ें. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) में सरकारी नौकरी पाने का यह एक बेहतरीन अवसर है. उम्मीदवारों के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि वे NHAI Syllabus 2025 और Exam Pattern को समझकर सुव्यवस्थित तैयारी शुरू करें. सही syllabus की समझ आपको परीक्षा में बेहतर स्कोर करने और प्रतियोगिता में आगे निकलने में मदद करती है.
इस आर्टिकल में सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, और PDF डाउनलोड की जानकारी दी गयी गयी है, जिसे आप पूरा पढ़ें.
एनएचएआई सिलेबस का पीडीऍफ़ उन सभी उम्मीदवारों के लिए बेहद उपयोगी है जो इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। सिलेबस पीडीऍफ़ में सभी विषयों, टॉपिक्स और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी उपलब्ध है. एनएचएआई सिलेबस पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है. उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके अपनी पढ़ाई को व्यवस्थित कर सकते हैं और महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देकर बेहतर स्कोर हासिल कर सकते हैं.
| Organization Name | National Highways Authority of India (NHAI) |
| Post Name | Covered Deputy Manager (Technical), Accountant, Stenographer, and Other Posts |
| Exam Type | Objective (CBT/OMR Based) – Post-wise variation |
| Total Vacancies | 84 |
| Selection Process | Written Exam + Skill Test/Interview (as per post) |
| Subjects | General subjects cover Logical Reasoning, Quantitative Aptitude, English, General Knowledge; Domain-specific topics vary by post (e.g., Finance, Library Science, Translation) |
| Syllabus Mode | Post-wise Detailed Syllabus (General + Technical) |
| Article | NHAI Syllabus 2025 |
| Official Website | www.nhai.gov.in |
एनएचएआई का 2025 का सिलेबस इस तरह बनाया गया है कि यह उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान और विषय-विशेष (डोमेन) ज्ञान दोनों की परीक्षा ले सके. सामान्य विषय में शामिल विषय सभी अभ्यर्थियों के लिए समान है. डोमेन-विशिष्ट विषय में उन विषयों को शामिल किया जाता है जो विशेष रूप से सड़क निर्माण, हाईवे इंजीनियरिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट या अन्य संबंधित क्षेत्रों से जुड़े होते हैं. यह आपके तकनीकी और पेशेवर ज्ञान की जाँच करता है. एनएचएआई भर्ती के लिए निकाले गये विभिन्न पदों के लिए परीक्षा पैटर्न अलग- अलग निर्धारित किया गया है- जिसे आप निचे देख सकते है. परीक्षा पैटर्न को ध्यान- पुर्वक समझकर ही आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है.
एनएचएआई 2025 का तकनीकी सिलेबस अलग–अलग पदों के अनुसार थोड़ा बदल जाता है, लेकिन सामान्य विषय लगभग सभी पदों के लिए एक ही रहते हैं। नीचे विभिन्न एनएचएआई पदों के लिए सामान्य विषयों के सिलेबस को बताया गया है-
एनएचएआई 2025 में शामिल डोमेन-विशिष्ट विषय अलग–अलग पदों की भर्ती प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं. इन विषयों का उद्देश्य यह जानना होता है कि उम्मीदवार अपने काम से जुड़ी तकनीकी जानकारी और पेशेवर कौशल कितनी अच्छी तरह समझते हैं. इसलिए हर पद के लिए अलग–अलग टेक्निकल विषय शामिल किए जाते हैं, ताकि उम्मीदवार की विशेषज्ञता को सही तरीके से परखा जा सके.
ANS. NHAI सिलेबस 2025 में सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और पद के अनुसार तकनीकी/प्रोफेशनल विषय शामिल होते हैं.
ANS. नहीं, हर पद का सिलेबस अलग होता है। जिसमें Deputy Manager (Technical) के लिए इंजीनियरिंग विषय पूछे जाते हैं, जबकि Accountant और Stenographer के लिए उनके क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल टॉपिक्स शामिल होते हैं.
ANS. हाँ, स्टेनोग्राफर और टाइपिस्ट जैसे पदों के लिए लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट लिया जाता है.
GSSSB Fireman Driver Recruitment 2025: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसबी) ने फायरमैन-सह-चालक भर्ती 2025…
SBI Specialist Officers Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने ओनी ऑफिसियल वेबसाइट पर वीपी वेल्थ…
RRB Group D Admit Card 2025: आरआरबी ग्रुप भर्ती डी भर्ती में निकाले गए 32,438…
Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर…
Gujarat Police Recruitment 2025: गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (जीपीआरबी) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर पीएसआई,…
BSF Constable Tradesman Syllabus 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए ऑफिसियल सिलेबस जारी…