Nainital Bank Syllabus 2026 | नैनीताल बैंक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

Post By Tanishka : December 13, 2025
Syllabus 2026:
Syllabus 2026:

Nainital Bank Syllabus 2026: नैनीताल बैंक सिलेबस 2026 उन उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो क्लर्क और प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) पदों के लिए तैयारी कर रहे हैं। अगर आप नैनीताल बैंक भर्ती 2026 क्रैक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझना होगा. जो अभ्यर्थी नैनीताल बैंक के क्लर्क, मैनेजमेंट ट्रेनी (MT), प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों की तैयारी कर रहे हैं, उनके आज हम इस आर्टिकल में सिलेबस और परीक्षा की जानकारी लेकर आए है. जो अभ्यर्थी 2026 में बैंक एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए लेटेस्ट सिलेबस और ट्रेंड्स से अच्छी तरह वाकिफ होना बहुत ज़रूरी है. यह आर्टिकल  में एग्जाम पैटर्न, सब्जेक्ट-वाइज सिलेबस, सिलेक्शन प्रोसेस आदि सभी की विस्तृत जानकारी की चर्च की गयी है.

Nainital Bank Syllabus 2026: Download Syllabus PDF

नैनीताल बैंक सिलेबस 2026 ने ऑफिसियल वेबसाइट पर सिलेबस जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार नैनीताल बैंक की क्लर्क, पोस्टमैन और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे हैं, वे इस पेज से सिलेबस की आधिकारिक पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. इस सिलेबस में परीक्षा का पूरा पैटर्न, मार्किंग स्कीम और सभी विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक्स शामिल हैं. यह गाइड उम्मीदवारों को परीक्षा की सही तैयारी करने में मदद करेगी, क्योंकि इसमें विषयवार सिलेबस की विस्तृत जानकारी दी गई है. नैनीताल बैंक परीक्षा 2026 में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सिलेबस को ध्यान से समझना और उसी के अनुसार पढ़ाई करना बहुत जरूरी है.


Nainital Bank Syllabus 2026: Overview

Organization Name The Nainital Bank Limited
Exam Name  Nainital Bank Recruitment Exam 2026
Post Name Clerk, Management Trainee (MT), Probationary Officer (PO), Specialist Officer (SO)
Exam Type  Objective Type
Exam Mode  Online (Computer-Based Test)
Total Questions 200
Total Marks  200
Selection Process  Online Written Exam followed by Interview
Article Nainital Bank Syllabus 2026
Official Website https://www.timejobinfo.com/syllabus/
Syllabus 2026:
Syllabus 2026:

Nainital Bank Syllabus And Exam Pattern 2026

बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को सिलेबस और परीक्षा- पैटर्न को समझना बेहद जरुरी है. सिलेबस में सभी विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक्स शामिल होते हैं, जबकि परीक्षा पैटर्न से उम्मीदवारों को प्रश्नों की संख्या, कुल अंक, समय अवधि और नेगेटिव मार्किंग की जानकारी मिलती है.अगर कैंडिडेट्स सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के हिसाब से पढ़ाई करते हैं, तो उनकी तैयारी ज़्यादा असरदार और कुशल होगी. नैनीताल बैंक एग्जाम 2026 में सफल होने के लिए, कैंडिडेट्स को लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पर ध्यान देना चाहिए और उसी के अनुसार अपनी तैयारी की रणनीति बनानी चाहिए.

Nainital Bank Exam Pattern 2026

नैनीताल बैंक परीक्षा पैटर्न 2025 को सभी पदों के लिए एक जैसा रखा गया है. जिससे उम्मीदवारों की तैयारी आसान हो जाती है. सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी और परीक्षा में कुल 200 प्रश्न 200 अंकों के पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन किया जाएगा. क्लर्क/पोस्टमैन पद के लिए परीक्षा में रीज़निंग एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल नॉलेज (बैंकिंग), कंप्यूटर नॉलेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे विषय शामिल हैं, जबकि स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पद के लिए, कंप्यूटर नॉलेज की जगह प्रोफेशनल नॉलेज का टेस्ट लिया जाएगा. परीक्षा की कुल अवधि 145 मिनट होगी. परीक्षा पैटर्न को सही से समझना और उसी के अनुसार तैयारी करने से उम्मीदवारों को बेहतर स्कोर हासिल करने में मदद मिल सकती है.

Exam Pattern for PO/Clerk

Name of the Test No. of Questions Maximum Marks Duration
Reasoning 40 40
35 Minutes
English Language 40 40
35 Minutes
General Awareness (with special reference to Banking) 40 40
20 Minutes
Computer Knowledge 40 40
20 Minutes
Quantitative Aptitude 40 40
35 Minutes

Exam Pattern for SO

Name of the Test No. of Questions Maximum Marks Duration
Reasoning 40 40 35 Minutes
English Language 40 40 35 Minutes
General Awareness (with special reference to Banking) 40 40 20 Minutes
Professional Knowledge 40 40 20 Minutes
Quantitative Aptitude 40 40 35 Minutes

Nainital Bank Syllabus 2026

नैनीताल बैंक 2025 के सब्जेक्ट-वाइज़ सिलेबस के अनुसार, परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को पाँच मुख्य विषयों को अच्छी तरह से पढ़ना होगा. इनमें रीज़निंग, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल नॉलेज और कंप्यूटर नॉलेज शामिल हैं. यह सिलेबस PO, SO, और क्लर्क सहित सभी पदों के लिए डिज़ाइन किया गया है, और इसमें हर विषय के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक शामिल हैं. अगर उम्मीदवार सब्जेक्ट-वाइज़ सिलेबस को अच्छी तरह समझते हैं और उसी के अनुसार पढ़ाई करते हैं, तो उनकी तैयारी ज़्यादा असरदार होगी, जिससे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना आसान हो जाएगा. निचे टॉपिक- वाइज सिलेबस की चर्चा की गयी है-

Reasoning Ability

  • पहेलियाँ (बॉक्स, फर्श, रेखीय, वृत्ताकार)
  • बैठक व्यवस्था
  • दिशा बोध
  • इनपुट आउटपुट
  • रक्त संबंध
  • असमानता
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • डेटा पर्याप्तता
  • न्यायशास्त्र
  • तार्किक तर्क

General Awareness

  • समझबूझ कर पढ़ना
  • त्रुटि पहचान
  • शब्दावली निर्माण
  • वाक्यांश प्रतिस्थापन
  • रिक्त स्थान भरें
  • पैरा जंबल्स
  • परीक्षण बंद करें
  • वाक्य सुधार
  • सक्रिय-निष्क्रिय आवाज
  • मुहावरे और वाक्यांश

Computer Knowledge

  • कंप्यूटर की बुनियादी बातें
  • कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
  • एमएस ऑफिस
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • इंटरनेट, ईमेल
  • डीबीएमएस की मूल बातें
  • साइबर सुरक्षा
  • नेटवर्किंग

Quantitative Aptitude

  • संख्या श्रृंखला
  • सरलीकरण और सन्निकटन
  • साझेदारी
  • लाभ और हानि
  • समय, काम और मजदूरी
  • समय और दूरी
  • द्विघातीय समीकरण
  • डेटा व्याख्या (तालिकाएँ, रेखा ग्राफ़, पाई चार्ट)
  • क्षेत्रमिति
  • अनुपात और समानुपात
  • संभावना
  • औसत
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज

English Language

  • Cloze Test
  • Phrase Replacement
  • Reading Comprehension
  • Error Spotting
  • Para Jumbles
  • Active-Passive Voice
  • Fill in the Blanks
  • Idioms & Phrases
  • Sentence Improvement
  • Vocabulary Building

FAQs

Q.1 नैनीताल बैंक पीओ परीक्षा का पैटर्न क्या है?

ANS. नैनीताल बैंक पीओ परीक्षा में 5 सेक्शन हैं- रीज़निंग, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस (बैंकिंग पर खास ध्यान), प्रोफेशनल नॉलेज, और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड. इसमें कुल 200 सवाल हैं.

Q.2 नैनीताल बैंक का सिलेबस क्या है?

ANS. नैनीताल बैंक के सिलेबस में मुख्य रूप से 5 विषय शामिल हैं- रीजनिंग, इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (गणित), जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर नॉलेज. यह सिलेबस PO, क्लर्क और SO सहित सभी पदों के लिए लगभग समान है.

Q.3 नैनीताल बैंक की परीक्षा किस मॉड में आयोजित होगी?

ANS. नैनीताल बैंक की परीक्षा ऑनलाइन मॉड में आयोजित की जायेगी.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.