NABARD Grade A Notification 2024: राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने Grade A Officer (सहायक प्रबंधक) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. नाबार्ड ग्रेड ए की अधिसूचना 25 जुलाई 2024 को जारी की गई है. जिसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई 2024 से चालू हो गयी है जो 5अगस्त 2024 तक चालू रहेंगे.
इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसकीऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. NABARD Grade A से सम्बंधित सभी जानकारी को निचे विस्तार से बताया गया है.
NABARD Grade A Notification 2024: Notification
National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) ने Grade A Officer पदों के लिए एक विस्तृत अधिसूचना PDF उपलब्ध करवाई है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले Notification PDF को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन-नौकरी आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे Notification PDF को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.
NABARD Grade A Notification 2024: Overview
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को Grade A Officer Bharti की जानकारी होनी चाहिए. वर्ष 2024 में 102 पदों पर Assistant Manager (RDBS) Assistant Manager (Rajbhasha) vacancies जारी की है. जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 15 August 2024 निर्धारित की गयी है. निचे दी तालिका में इस भर्ती से सम्बंधित जानकारी का सारांश दिया गया है.
Organization Name | National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) |
Post Name | Grade A Officer |
Total Post | 102 Posts |
Notification Date | 25 July 2024 |
Article | NABARD Grade A Notification |
Official Website | nabard.org |
NABARD Grade A Notification 2024: Important Date
Grade A Officer Recruitment 2024 का आवेदन फॉर्म 27 जुलाई 2024 से 15 अगस्त 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो Grade A Officer Vacancy पदों के लिये आवेदन कर रहे है उन्हें इसके आवेदन की अंतिम तिथि का ध्यान होना आवश्यक है, ताकि उम्मीदवार समय से आवेदन कर सके. इसलिए निम्न तालिका के द्वारा आवेदन करने की तिथि को बताया गया है-
Event | Important Date |
Notification released | 25 July 2024 |
Apply Start | 27 July 2024 |
Last Date to Apply | 15 August 2024 |
Exam Date | 1 September 2024 |
Post Details And Education Qualification
Post Details | Vacancy | Qualification |
Assistant Manager (RDBS) | 100 | Graduation/ Degree in Related Field |
Assistant Manager (Rajbhasha) | 2 | Graduation/ Degree in Related Field |
Age Limit
निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के लिए आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार वर्ष मान कर की जायेगी.सरकार के नियमानुसार छुट दी गयी है.
NABARD Grade A Notification 2024: Selection Process
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के लिए चयन के लिए उम्मीदवारों को निम्न प्रक्रिया से पास करना अनिवार्य है-
- चरण:01 Prelims Exam
- चरण:02 Mains Exam
- चरण:03 Interview
- चरण:04 Document Verification
- चरण:05 Medical Examination
NABARD Grade A Notification 2024: Prelims Exam Pattern
How to apply for NABARD Grade A Recruitment 2024
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-
- चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 इसके बाद आपको मेनू बार में “करियर नोटिस” पर क्लिक करना होगा.
- चरण:03 फिर आप यहां भर्तियों की सूची में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक- पर क्लिक करें.
- चरण:04 इसके बाद आप NABARD Grade Aअधिसूचना पीडीऍफ़ से अपनी योग्यता की जाँच करें.
- चरण:05 फिर आप अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे.
- चरण:06 अब आप मांगे गये आवश्यक दस्तावेजो कोअपलोड करें.
- चरण:07 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें.
Important link
Official Website |
Click Here |
NABARD Grade A Notification |
Click Here |
Apply Online | |
New Updates |