
NABARD Grade A 2025: नाबार्ड जल्द ही अपनी ऑफिसियल वेबसाईट पर नाबार्ड ग्रेड ए के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. बैंकिंग और ग्रामीण विकास में सहायक प्रबंधक की भूमिका के लिए यह पद निकाले जाएँगे. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) द्वारा अक्टूबर के चौथे सप्ताह में जारी होने की संभावना है. इस भर्ती का मुख्य उदेश्य राजभाषा, ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा (RDBS), और प्रोटोकॉल एवं सुरक्षा जैसे विभिन विषयों में लगभग 100-150 पदों को भरना है. इच्छुक अभ्यर्थी जो नाबार्ड ग्रेड- ए भर्ती का इन्तजार कर रहे है, उन्हें इस भर्ती की जानकारी होनी चाहिये, ताकि आप सतर्क रहे और महत्वपूर्ण अवसरों से ना चुके, इसलिए इस आर्टिकल निचे NABARD Grade A 2025 की विस्तार से चर्चा की गयी है.
NABARD Grade A 2025: Notification PDF
नाबार्ड ग्रेड A 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी पाने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. इस भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ अक्टूबर 2025 के चौथे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है.उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे NABARD Grade A पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.
NABARD Grade A 2025: Overview
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को NABARD Grade A Bharti से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए. वर्ष 2025 में अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, निचे दी तालिका में Grade A भर्ती से सम्बंधित सारांश दिया गया है.
Organization Name | National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) |
Post Name | Grade A Officer |
Total Post | To be realesed |
Notification | Soon |
Article | NABARD Grade A 2025: |
Official Website | nabard.org |

Eligibility Criteria
NABARD Grade A 2025 के लिए उम्मीदवारों की Eligibility Criteria निम्न – प्रकार से निर्धारित की गयी है-
Education Qualification
इच्छुक अभ्यर्थी जो NABARD Grade A भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे है, उनकी शैक्षणिक- योग्यता किसी भी विषय में 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 55%) निर्धारित की गयी है. ये अनिवार्य योग्यता है, जिसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही नोटिफिकेशन में दी जायेगी.
Age Limit
निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक NABARD Grade A के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. सरकार के प्रावधान के अनुसार आरक्षित वर्ग के श्रेणी के उम्मीदवारों को छुट दी गयी है.
NABARD Grade A: Selection Process
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के लिए आवेदन कर रहे इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-
- Prelims Exam
- Mains Exam
- Interview
- Document Verification
- Medical Examination
NABARD Grade A 2025 Salary
नाबार्ड ग्रेड ए 2025 का वेतन पैकेज पिछले वर्ष के अनुसार ही जारी किया जाएगा, जो सहायक प्रबंधकों के लिए प्रतिस्पर्धी वेतनमान प्रदान करता है. मूल वेतन के अलावा, उम्मीदवारों को कई भत्ते भी मिलेंगे, जो समग्र पैकेज को आकर्षक बनाते हैं. यह भूमिका करियर विकास, वेतन वृद्धि और महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और ग्रेड भत्ता जैसे लाभों के अवसर भी प्रदान करती है, जिससे यह बैंकिंग और ग्रामीण विकास पदों के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक वांछनीय विकल्प बन जाता है.
Particular | Amount (₹) |
Initial Basic Pay | 44,500 |
After 4 Increments | 54,500 |
After 7 Increments (Entry Level) | 74,450 |
After 4 More Increments | 85,850 |
Final Increment (after 17 yrs) | 89,150 |
Total Approx. Salary (with Allowances) | 1,00,000 approx. |
NABARD Grade A Officer Career Growth
नाबार्ड ग्रेड ए 2025 भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के करियर में निम्न- प्रकार से वृद्धि होगी-
- Assistant Manager
- Manager
- Assistant General Manager
- Deputy General Manager
- General Manager
- Chief General Manager
- Executive Director
- Director
How to Apply For NABARD Grade A 2025?
नाबार्ड ग्रेड ए 2025 भर्ती के अभी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी नही किया गया है, जैसे ही नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ जारी किया जाएगा, अभ्यर्थी निचे दिए गये चरणों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 इसके बाद आपको मेनू बार में “करियर नोटिस” पर क्लिक करना होगा.
- चरण:03 फिर आप यहां भर्तियों की सूची में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक- पर क्लिक करें.
- चरण:04 इसके बाद आप NABARD Grade Aअधिसूचना पीडीऍफ़ से अपनी योग्यता की जाँच करें.
- चरण:05 फिर आप अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें
- चरण:05 आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, जिसमें मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे.
- चरण:06 अब आप मांगे गये आवश्यक दस्तावेजो कोअपलोड करें.
- चरण:07 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें.
NABARD Grade A Officer Job Profile
नाबार्ड में ग्रेड ‘ए’ सहायक प्रबंधक की भूमिका बहुत जिम्मेदारी से भरी होती है. इसमें आपको कार्यालय के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करनी होती है. आपको नीतिगत बैठकों में भाग लेकर ग्रामीण और कृषि विकास से जुड़ी योजनाओं में सहयोग करना होता है. इस पद पर रहते हुए आपको राज्य सरकार और बैंकों के साथ मिलकर विकास परियोजनाओं पर काम करना पड़ता है. इसके अलावा, आपको समय-समय पर विभिन्न विभागों में काम करने का अवसर भी मिलता है, जिससे आपको संगठन के अलग-अलग क्षेत्रों का अनुभव प्राप्त होता है.
NABARD Grade A: Important Link
Official Website | Click Here |
New Updates | Click Here |
Notification PDF | Coming Soon |
Apply Online | Coming Soon |
NABARD Grade A: FAQs
ANS. नाबार्ड ग्रेड ए परीक्षा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) में सहायक प्रबंधक के पद के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा है, जिसका अभ्यर्थी बेसब्री से इन्तजार कर रहे है.
ANS. नाबार्ड ग्रेड ए भर्ती का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है.
ANS.NABARD Grade A के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है.