Food FSO Syllabus 2025:
MPPSC Food FSO Syllabus 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा एमपी एफएसओ भर्ती एक सरकारी नौकरी है, इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इसके सिलबस को समझना होगा. अगर आप FSO बनना चाहते हैं और अपनी तैयारी को आगे की दिशा देने के लिए एमपी FSO Syllabus 2025 को गहराई से जानना आवश्यक है।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा अभी हाल ही मे एमपी एफएसओ भर्ती 2025 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य मेहनती युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर हैं। एमपी FSO Syllabus 2025 सिलेबस को विस्तार से जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) परीक्षा 2025 का विस्तृत सिलेबस अपनी ऑफिसियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी कर दिया है. यह सिलेबस उन सभी उम्मीदवारों के लिए जो खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) पद के लिए तैयारी कर रहे हैं. 450 अंकों की लिखित परीक्षा के अलावा चयन प्रक्रिया में 50 अंकों का इंटरव्यू भी शामिल है. इस सिलेबस की मदद से उम्मीदवार एक सुव्यवस्थित और केंद्रित अध्ययन योजना बना सकते हैं. परीक्षा को बेहतर ढंग से समझने और हर विषय को कवर करने के लिए आयोग ने सिलेबस को दो प्रमुख भागों सामान्य ज्ञान और मुख्य विषय में विभाजित किया है.
Exam Conducting Body | Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) |
Exam Name | MPPSC FSO Exam 2025 |
Total Number of Questions | 150 |
Sections | Two (Section I: General Studies & Section II: Food Science & Technology) |
Exam Mode | OMR-based |
Total Marks | 500 marks (Written Exam – 450 & Interview 50) |
Type of Questions | Objective-based |
Exam Duration | 3 hours |
Minimum Qualifying Marks | 40% for UR & 30% for SC/ST/OBC/EWS/PH |
Selection Process | Written Test & Interview |
Article | MP FSO Syllabus 2025 |
Official Website | https://www.mppsc.mp.gov.in/ |
खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इसके परीक्षा को समझना होगा, जिससे परीक्षा में उनका प्रदर्शन बेहतर हो, निचे तालिका में परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है-
Paper | Number of Questions | Total Marks |
Part A: General Studies | 50 | 150 |
Part B: Food Science and Technology | 100 | 300 |
Total | 150 | 450 |
उपर दी गयी तालिका के अनुसार लिखित परीक्षा में दो भाग शामिल होंगे- भाग A: सामान्य अध्ययन (General Studies) जिसमें 50 प्रश्न 150 अंक के लिए पूछे जायेंगे और भाग B: खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Food Science & Technology) जिसमें 100 प्रश्न 300 अंको के लिए पूछे जायेंगे.परीक्षा की अवधि कुल समय: 3 घंटे (180 मिनट) निर्धारित की गयी है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए +3 अंक दिए जायेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) की जाएगी। इस परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा-
MPPSC FSO परीक्षा के इंटरव्यू चरण को 50 अंकों का वेटेज दिया गया है. आयोग द्वारा इंटरव्यू में पास होने के लिए कोई न्यूनतम अंक तय नहीं किए गए हैं. लिखित परीक्षा (450 अंक) के बाद, योग्य उम्मीदवारों से उनके शैक्षणिक और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ मांगे जाते हैं. दस्तावेज़ जमा करने की एक निश्चित समय सीमा होती है.
केवल वही उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए बुलाए जाते हैं जिनके दस्तावेज़ सभी निर्धारित मानकों और पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। इसीलिए जरूरी है कि उम्मीदवार समय पर सभी प्रमाणपत्र और दस्तावेज़ तैयार रखें.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर 2025 के लिए अपडेटेड FSO सिलेबस का PDF जारी कर दिया है. इस PDF में परीक्षा के हर सेक्शन का विषयवार विस्तार से विवरण दिया गया है, जिससे उम्मीदवार अपनी तैयारी को व्यवस्थित और प्रभावी बना सकें. उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी है कि वे इस सिलेबस को ध्यान से पढ़ें और समझें ताकि कोई भी महत्वपूर्ण टॉपिक छूट न जाए. हमने आपके लिए इस सिलेबस का डाउनलोड लिंक भी उपलब्ध कराया है, जिससे आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा का सिलेबस कई महत्वपूर्ण विषयों से मिलकर बना है, जिनसे सवाल कई प्रश्न पूछे जाएंगे. इसलिए इस सिलेबस को दो भागों में बांटा गया है, हमने नीचे दोनों भागों के लिए टॉपिक वाइज सिलबस को विस्तार से बताया है, जिससे आपको हर टॉपिक को समझ सकते है.
Official Website | Click Here |
New Updates | Click Here |
Syllabus PDF | Click Here |
ANS. एमपीपीएससी एफएसओ 2025 सिलेबस इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.
ANS. एमपीपीएससी एफएसओ 2025 सिलेबस में दो भाग दो (खंड I: सामान्य अध्ययन और खंड II: खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी) शामिल है।
ANS. एमपीपीएससी एफएसओ 2025 परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…
UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…
RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…
Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…
Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…