MPPGCL Recruitment 2025: एमपीपीजीसीएल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें

Post By Tanishka : July 24, 2025
MPPGCL Recruitment 2025
MPPGCL Recruitment 2025

MPPGCL Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. विभिन्न पदों में पॉली केमिस्ट, मेडिकल ऑफिसर,पर्सनल ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर,प्लांट असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, सिक्योरिटी गार्ड, असिस्टेंट इंजीनियर,  सिक्योरिटी ऑफिसर,वार्ड क्लीनर और वार्ड बॉय जैसे विभिन्न पद निकाले गये है.

यह पद कुल 346 वैकेंसी के लिए है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई 2025 से शुरू हो गयी है आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी है. यदि आप निर्धारित मानदंडो को पूरा करते हो तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हो. मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में निकाली गयी वैकेंसी से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें.


MPPGCL Recruitment 2025: Notification PDF

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) के द्वारा निकाले गये असिस्टेंट इंजीनियर, पॉली केमिस्ट,सिक्योरिटी ऑफिसर, पर्सनल ऑफिसर,मेडिकल ऑफिसर,  जूनियर इंजीनियर, प्लांट असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, सिक्योरिटी गार्ड, वार्ड क्लीनर और वार्ड बॉय जैसे विभिन पदों के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को जारी किये ऑफिसियल नोटिफिकेशन से अपनी योग्यता की जाँच कर लेनी चाहिए. नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ में आयु सीमा, पात्रता मानदंड, शैक्षणिक- योग्यता आदि सभी की आवश्यक जानकारी शामिल होती है. नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है, जिसे आप डाउनलोड करके दी गयी जानकारियों की जाँच कर सकते है.

MPPGCL Recruitment 2025: Overview

Organization Name  Madhya Pradesh Power Generating Company Limited (MPPGCL)
Post Name Assistant Engineer, Poly Chemist, Medical Officer, Security Officer, Personal Officer, Junior Engineer, Plant Assistant, Office Assistant, Store Assistant, Junior Stenographer, Security Guard, Ward Cleaner, and Ward Boy
Number of Vacancies 346
Selection Process Computer-Based Test
Educational Qualification  10+2/Diploma/MBBS/B.Tech/B.E./Graduation/Post Graduation
Age Limit 18 to 40 years
Salary Rs. 15,500 to Rs. 1,77,500
Article MPPGCL Recruitment 2025
Official Website www.mppgcl.mp.gov.in.
MPPGCL Recruitment 2025
MPPGCL Recruitment 2025

Important Dates

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें आवेदन करने से पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि का ध्यान रखना चाहिए. अन्तिम तिथि से पहले अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर दें. जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन फॉर्म जमा करने की महत्वपूर्ण तिथियों को निम्न- तालिका में समझाया गया है-

Event Important Dates
Last Date to Apply Online 21 August 2025
Apply  Starts 23 July 2025

Application Fees

एमपीपीजीसीएल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिए गये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसे आप निचे दी गयी तालिका में देख सकते है-

Category Application Fees
UR/EWS/OBC Rs. 1200
SC/ST/Others Rs. 600

Age Limit

एमपीपीजीसीएल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार निश्चित आयु सीमा के अंतर्गत ही आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा पदों के अनुसार 18 व 21वर्ष निर्धारित की गयी  है और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. यदि आप इस आयु सीमा के अंतर्गत आते तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने योग्य है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है-

Post Details And Education Qualification

एमपीपीजीसीएल भर्ती 2025 के लिए कुल 346 पदों पर वैकेंसी निकली गयी  है. इन विभिन्न पदों में पॉली केमिस्ट, मेडिकल ऑफिसर,पर्सनल ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर,प्लांट असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, सिक्योरिटी गार्ड, असिस्टेंट इंजीनियर,  सिक्योरिटी ऑफिसर,वार्ड क्लीनर और वार्ड बॉय जैसे विभिन्न पद शामिल है. जो इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उनकी शैक्षणिक- योग्यता 10+2/डिप्लोमा/एमबीबीएस/बी.टेक/बीई/ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. यदि आपने यह डिग्री प्राप्त कर ली है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है.

Post Name Vacancy  Education Qualification
Assistant Engineer, Poly Chemist, Medical Officer, Security Officer, Personal Officer, Junior Stenographer, Security Guard, Ward Cleaner, ,Ward Boy Junior Engineer, Plant Assistant, Office Assistant and Store Assistant, 346 10+2/Diploma/MBBS/B.Tech/B.E./Graduation/Post Graduation

Selection Process

एमपीपीजीसीएल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट का आयोजन किया जायेगा- इस टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा. जी हाँ इसलिए आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते रहिये ताकि आपका सिलेक्शन पक्का हो जाए-

  • Computer-Based Test
  • Document Verification

Apply Online

एमपीपीजीसीएल भर्ती 2025 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गयी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वे 23 जुलाई से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को निचे चरणों में बताया गया है. आपकी सुविधा के लिए हमने आवेदन करने का सीधा लिंक Important Link में उपलब्ध करवा दिया है, जहाँ से आप क्लिक करके सीधे आवेदन कर सकते है-

How to Apply For MPPGCL Recruitment 2025 ?

एमपीपीजीसीएल भर्ती 2025 के लिए जो इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है उन्हें निचे दिए चरणों को फ़ॉलो करना होगा-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद होम पेज आपको भर्ती की लिस्ट में आवेदन करने के लिए MPPGCL Recruitment 2025 के सामने Apply Now पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:03 इसके बाद आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसमें मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा.
  • चरण:04 आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान पूर्वक भरके आवश्यक दस्तावेजो को सुब्म्नित करना होगा.
  • चरण:05 इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें.
  • चरण:06 भविष्य के संदर्भ में आप चाहे तो आवेदन फॉर्म का प्रिंट-आउट निकलवा लें.

Salary

एमपीपीजीसीएल भर्ती 2025 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक वेतन और अनेक लाभ मिलते हैं. मूल वेतन के साथ महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता, भविष्य निधि (CPF), ग्रेच्युटी, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं तथा चिकित्सा सुविधाएं भी शामिल हैं. चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतन 15,500 से 1,77,500 रूपये तक हो सकता है. ये सुविधाएं पद, अनुभव और कंपनी के नियमों पर निर्भर करती हैं. निचे विभिन्न पदों के अनुसार निर्धारित किये वेतन को समझाया गया है-

ग्रुप B Posts
Security Officer Rs. 56,100 to Rs. 1,77,500
Assistant Engineer- Production Electrical Rs. 56,100 to Rs. 1,77,500
Assistant Engineer- Production Electronics Rs. 56,100 to Rs. 1,77,500
Poly Chemist Rs. 56,100 to Rs. 1,77,500
Medical Officer Rs. 56,100 to Rs. 1,77,500
Assistant Engineer- Civil Rs. 56,100 to Rs. 1,77,500
Personal Officer Rs. 56,100 to Rs. 1,77,500
Assistant Engineer- Production Mechanical Rs. 56,100 to Rs. 1,77,500
Group C Posts
Junior Engineer- Plant Electrical Rs. 32,800 to Rs. 1,03,600
Junior Engineer- Plant Mechanical Rs. 32,800 to Rs. 1,03,600
Fire Extinguisher Rs. 19,500 to Rs. 62,000
Junior Engineer- Plant Electronics Rs. 32,800 to Rs. 1,03,600
Office Assistant Rs. 19,500 to Rs. 62,000
Store Assistant Rs. 19,500 to Rs. 62,000
Junior Stenographer Rs. 25,300 to Rs. 80,500
Junior Engineer- Civil Rs. 32,800 to Rs. 1,03,600
Plant Assistant- Electrical Rs. 25,300 to Rs. 80,500
Plant Support- Mechanical Rs. 25,300 to Rs. 80,500
Group D Posts
Security Guard Rs. 18,000 to Rs. 56,900
Ward Boy Rs. 15,500 to Rs. 49,000
Ward Cleaner Rs. 15,500 to Rs. 49,000

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Notification PDF Click Here
Apply Online Click Here

FAQs

Q.1 एमपीपीजीसीएल भर्ती 2025 नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. एमपीपीजीसीएल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है.

Q.2 एमपीपीजीसीएल भर्ती 2025 के आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि क्या निर्धारित की गयी है?

ANS. एमपीपीजीसीएल भर्ती 2025 की आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू हो गयी है जो 21 औगुअत तक चालू रहेगी.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.