MPESB Parvekshak (Supervisor) भर्ती 2025 का 660 पर नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : January 13, 2025
MPESB Parvekshak
MPESB Parvekshak

MPESB Parvekshak Sanchalnalay Mahila evam Bal vikash Recruitment Test 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पर्यवेक्षक (पर्यवेक्षक) के पदों के लिए एक महत्वपूर्ण भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती में कुल 660 वैकेंसी निकाली गयी है जो कि सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर हैं.

आवेदन प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती कार्यक्रम उन सभी के लिए एक शानदार मौका है जो मध्य प्रदेश में स्थायी सरकारी नौकरी की खोज में हैं. यदि आप इस आवेदन करने से इस भर्ती से सम्बंधित अधिक  जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.


Notification PDF

एमपीईएसबी सुपरवाईजर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के इस आर्टिकल में MPESB द्वारा निकाली गयी वैकेंसी के लिए एक विस्तृत अधिसूचना पीडीऍफ़ उपलब्ध करवाई है. इसलिए आप अंत तक इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. यदि आप प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.

Overview

Organization Name Sanchalnalay Mahila evam Bal Vikash
Post Name Parvekshak (Supervisor)
Vacancy 660 Post
Last Date January 23, 2025
Article MPESB Parvekshak Sanchalnalay Mahila evam Bal vikash Recruitment Test 2024
Offcial Website https://esb.mp.gov.in/e_default.html
MPESB Parvekshak
MPESB Parvekshak

Important Date

एमपीईएसबी सुपरवाईजर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. भर्ती विज्ञापन के अनुसार,ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23/01/2025,परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 23/01/2025, सुधार की अंतिम तिथि 28/01/2025 की गयी है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन तिथि नोट कर लें ताकि उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर सकें.अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है. महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित तालिका में दर्शाई गई हैं-

Event Important Date
Application Start 09/01/2025
Last Date To Apply 23/01/2025
Pay Exam Fee Last Date 23/01/2025
Correction Last Date 28/01/2025
Exam Date Start 28/02/2025
Admit Card Before Exam

Application Fees

एमपीईएसबी सुपरवाईजर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए 560 रूपये निर्धारित किये गये है. एससी/एसटी अभ्यर्थियों/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 310 रूपये निर्धारित किये गये है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के आवेदन कर सकते है आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है-

Category Application Fees
General/OBC/EWS ₹560
SC/ST/PwBD/Women  ₹310
Payment Mode Online

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

एमपीईएसबी सुपरवाईजर भर्ती  के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Post Detail And Education Qualification

एमपीईएसबी सुपरवाईजर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता पोस्ट वाइज निर्धारित की गयी है. इस भर्ती के कुल 660 पद निर्धारित किये गये है. निम्न तालिका में इसे समझाया गया है-

Post Name Vacancy Details Education Qualification
Parvekshak (Post Code 01) 10 Only for Female
10+2 Intermediate Exam with 5 Year Experience.
More Eligibility Details Read the Notification
Parvekshak Backlog
(Post Code 02) 09 Only for Female
Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.
5 Year Experience.
More Eligibility Details Read the Notification
Parvekshak (Post Code 03) 321 Only for Female
10+2 Intermediate Exam with 5 Year Experience.
More Eligibility Details Read the Notification
Parvekshak (Post Code 04) 288 Only for Female
Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.
5 Year Experience.
More Eligibility Details Read the Notification
Parvekshak (Post Code 05) 32 Only for Male
Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.
5 Year Experience.
More Eligibility Details Read the Notification

Selection Process

एमपीईएसबी सुपरवाईजर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद इसमें चयनित हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. निचे निम्न-प्रकार से चयन प्रक्रिया को समझाया गया है-

  • Written Examination: उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें नौकरी के लिए प्रासंगिक उनके ज्ञान और कौशल का आकलन किया जाएगा.
  • Document Verification: लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.
  •  Medical Examination: दस्तावेज़ सत्यापन के बाद एक चिकित्सा परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Exam Pattern

एमपीईएसबी सुपरवाईजर भर्ती के पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.लिखित परीक्षा में 2 Section शामिल होंगे दोनों सेक्शन से 200 प्रश्न 200 अंको के लिए पूछे जायेंगे.लिखित परीक्षा के पैटर्न को निम्न- प्रकार से समझाया गया है-

Section Subject Marks  Questions
Section A   General Knowledge 20  20
  Reasoning Ability  20 20
  Numerical Ability  20 20
  Hindi Language Comprehension  20  20
  English Language Comprehension  20 20
Section B  Subject-specific MCQs  100  100
Total   200 200

How to Apply For Parvekshak recruitment under Advt No. 09/2024?

एमपीईएसबी सुपरवाईजर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से बताया गया है-

  • चरण01:- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ से योग्यता पीडीऍफ़ की जाँच करनी होगी.
  • चरण 02:- इसके बाद ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसे आवश्यक विवरण से एक अकाउंट बनाये.
  • चरण:03:- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गयी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • चरण:04:- अब मांगे गये आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें.
  • चरण:05:- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दो.
  • चरण:06:- भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा लेना.

Important Link

Official Website Click Here
New Update Click Here
Notification PDF Click Here
Syllabus Click Here

FAQs

Q.1 एमपीईएसबी प्रवेश द्वार संचलनालय महिला एवं बाल विकास भर्ती परीक्षा 2024एमपीईएसबी प्रवेश द्वार संचलनालय महिला एवं बाल विकास भर्ती परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. एमपीईएसबी प्रवेश द्वार संचलनालय महिला एवं बाल विकास भर्ती परीक्षा 2024एमपीईएसबी प्रवेश द्वार संचलनालय महिला एवं बाल विकास भर्ती परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q.2 एमपीईएसबी प्रवेश द्वार संचलनालय महिला एवं बाल विकास भर्ती परीक्षा 2024एमपीईएसबी प्रवेश द्वार संचलनालय महिला एवं बाल विकास भर्ती परीक्षा 2024 के आवेदन कैसे करें?

ANS. एमपीईएसबी प्रवेश द्वार संचलनालय महिला एवं बाल विकास भर्ती परीक्षा 2024एमपीईएसबी प्रवेश द्वार संचलनालय महिला एवं बाल विकास भर्ती परीक्षा 2024 आवेदन करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है जिसे आप देख सकते है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.