MP Police Constable Syllabus 2025: एमपी पुलिस कांस्टेबल और परीक्षा पैटर्न

Post By Tanishka : September 16, 2025
MP Police constable
MP Police constable

MP Police Constable Syllabus 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने MP Police Constable Notification 2025 जारी कर दिया गया है. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी जो  के लिए आवेदन कर रहे है, उन्हे इसके परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझना चाहिए. अभ्यर्थी एक अच्छी रणनीति के साथ ही इस परीक्षा को अच्छे अंक से पास करके आगे बढ़ सकते है. सिलेबस और परीक्षा- पैटर्न से सम्बंधित जानकारी के लिए आप इसके सिलेबस को टॉपिक वाइज पढ़ें. निचे MP Police Syllabus In Hindi 2025 में विस्तार से बताया गया है. जिसे आप अपनी परीक्षा की तैयारी को आगे बढ़ा सकते है.

MP Police Constable Syllabus & Exam Pattern 2025

जारी की गयी MP Police Constable vacancy 2025 के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा को पास करना होगा. लिखित परीक्षा पास करके ही अभ्यर्थी अगले चरण में प्रवेश कर सकते है. लिखित परीक्षा को अच्छे अंक से पास करने के लिए अभ्यर्थियों को जारी किये ऑफिसियल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जाँच करनी चाहिए और साथ ही समय -समय से Mock- Test लगाने चाहिए. Mock Test लगाने से परीक्षा में होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है.


MP Police Constable Syllabus 2025: Overview

Organization Name Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)
Department Name  Madhya Pradesh Police Department
Post Name Police Constable
Negative Marking No
Mode of Examination Online
Type of Examination Multiple Choice Questions (MCQ)
Level of Examination  State Level
Level Class 8th standard questions
Article MP Police Constable Syllabus 2025
Official Website  https://esb.mp.gov.in/
MP Police Constable Syllabus 2025
MP Police Constable Syllabus 2025

Selection Process

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अपने लिखित परीक्षा के सिलेबस के साथ- साथ Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standards Test (PST) की तैयारी भी करनी चाहिए. आपको इनके निर्धारित किये पात्रता- मानदंड को ध्यान में रखना चाहिए.

  • Written Examination
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standards Test (PST)
  • Document Verification
  • Medical Test

MP Police Constable 2025 Exam Pattern

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में Mathematics, Reasoning,General Knowledge,और Science जैसे विषय शामिल है. लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल होते है. पेपर 1 सभी पदों के लिए अनिवार्य है और पेपर-2 रेडियो कांस्टेबल के लिए ही होगा. निचे पेपर-1 और 2 के परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है-

Paper 1 (For All Constable Posts)
Subject  Questions  Marks
General Knowledge & Reasoning 40 40
Intellectual & Mental Ability 30 30
Science & Simple Arithmetic 30 30
Total 100 100

एमपी पुलिस कांस्टेबल के सभी पदों के लिए यह पेपर अनिवार्य है, इस पेपर में 2 घंटे की अवधि में सभी विषयों से कुल 100 प्रश्न 100 अंको के लिए पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के लिए होगा. इस पेपर में किसी भी प्रकार के गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नही किया जाएगा. परीक्षा का स्तर 8वीं कक्षा का होगा.

Paper 2 (For Radio Constable Only)
Subject  Questions  Marks
General Knowledge & Reasoning 40 40
Intellectual & Mental Ability 30 30
Science & Simple Arithmetic 30 30
Computer Networking & Software Topics 100 100
Total 200 200

Radio Constable पद के लिय ही केवल पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा. इस पेपर में डियो संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और नेटवर्किंग विषय शामिल होंगे। सभी विषयों से 200 प्रश्न 200 अंकों के लिए 120  मिनट की अवधि में पूछे जाएंगे। गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

Physical Efficiency Test (PET)
Test Female Candidates  Male Candidates
Race 800 meters run  1600 meters run
Long Jump Must clear the required distance Must clear the required distance
Shot Put Must throw to the required distance  Must throw to the required distance
Physical Standards Test (PST)
Parameter  Male Candidates  Female Candidates
Chest (only for males) Minimum 81 cm (with 5 cm expansion)
Height Minimum 168 cm Minimum 155 cm

Madhya Pradesh Police Constable Exam Eligibility

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार निर्धारित मंप्दंदो को पूरा करता है, तो वे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 

आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता 8वीं या 10वीं पास होनी चाहिए. इसके साथ ही उनकी आयु सीमा 18 व 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. और अभ्यर्थी शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए, जिससे अभ्यर्थी Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standards Test (PST) परीक्षा को पास करने में मदद मिलेगी. 

MP Police Syllabus in Hindi

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए विभिन्न विषय शामिल है जिसमें Mathematics, Reasoning,General Knowledge,और Science जैसे विषय शामिल है. MP Police 2025 परीक्षा का आयोजन प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदो के लिए किया जा रहा है. तैयारी के लिए उम्मीदवारों को हर विषय को पढ़ना चाहिए और परीक्षा पैटर्न को समझकर रणनीति बनानी चाहिए.

Reasoning

  • मौखिक में वर्गीकरण शामिल है
  • मौखिक और आकृति वर्गीकरण
  • घड़ियाँ और कैलेंडर
  • डिकोडिंग और कोडिंग
  • रक्त संबंध
  • श्रेणी
  • तर्क
  • कथन और निष्कर्ष
  • आकृति वर्गीकरण
  • प्रतीक और संकेतन
  • बैठने की व्यवस्था और समस्या समाधान
  • समस्या को सुलझाना
  • समानता
  • एम्बेडेड आंकड़े
  • निर्णय लेना
  • शब्दों की बनावट
  • शृंखला
  • पहेली परीक्षण

Mathematics

  • रेखा आलेख और सारणीकरण
  • अंकगणित और डेटा व्याख्या, बार ग्राफ सहित
  • पाइ चार्ट
  • जड़ों
  • घड़ियों
  • आयतन और सतह क्षेत्र
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • औसत
  • अनुपात
  • समय और कार्य
  • पूर्ण संख्या की गणना
  • समय और दूरी
  • को PERCENTAGE
  • दिलचस्पी
  • क्रमचय और संयोजन
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज और प्रायिकता
  • गणितीय संक्रियाओं के मूल सिद्धांत
  • छूट
  • लाभ और हानि
  • लघुगणक
  • माहवारी

Science

  • भौतिक विज्ञान
  • अनुप्रयुक्त विज्ञान
  • जीवविज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • व्यवहार विज्ञान
  • सामाजिक विज्ञान
  • पृथ्वी विज्ञान

General Knowledge

  • भारत का भूगोल
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • इतिहास- भारत
  • समसामयिक घटनाएँ- क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • खेल
  • संविधान
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी
  • अर्थशास्त्र
  • देश और राजधानी
  • इतिहास
  • बैंकिंग
  • सामयिकी
  • राजनीति
  • संस्कृति
  • संस्कृति आदि

How to Prepare for Mp Police Constable Exam 2025?

एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म अनलाइन मोड में 29 सितम्बर तक स्वीकार किए जाएंगे। जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है करने की सोच रहे है. तो आपको परीक्षा की तैयारी के लिए एक अच्छी रणनीति बनानी चाहिए.

सबसे पहले आपको इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझकर पढाई की योजना बनने चाहिए. मॉक टेस्ट को हल करना और current affairs के साथ अपडेट आदि सभी को निरंतर अभ्यास के साथ अपनी तैयारी को बनाये रखें.

FAQs

Q.1 एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का सिलेबस क्या है?

ANS. एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के सिलेबस में General Knowledge, Reasoning, Mathematics, and Science विषय शामिल है.

Q.2 एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?

ANS. एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.