MP High Court Vacancy Group 2025: एमपी हाई कोर्ट ग्रुप भर्ती का विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : May 22, 2025
MP High Court Group 2025:
MP High Court Group 2025:

MP High Court Group Vacancy 2025: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) के द्वारा लिफ्टमैन, ड्राइवर और ग्रुप डी पदों सहित ग्रुप 4 के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो गयी जो 28 मई 2025 तल चालू रहेगी. सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सबसे बेहतरीन अवसर है. भर्ती के लिए कुल 78 पद निकाले गये है. भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी को इस अर्टिकल में विस्तार से बताया गया है, इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े.

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.


MP High Court Group Vacancy 2025: Overview

Organisation  Madhya Pradesh High Court (MPHC)
Name of Post Liftman, Driver, and Group D
Vacancies 78
Mode of Application  Online
Registration Dates  13th May to 28th May 2025
Selection Process Screening of Documents, Interview, Medical Examination
Education Qualification 8th to 12th Class
Age Limit 18 to 35 years
Article MP High Court Group Vacancy 2025
Official website  https://mphc.gov.in/
MP High Court Group 2025:
MP High Court Group 2025:

Important Date

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें इसके आवेदन की सभी महत्वपूर्ण तिथि का ध्यान रखना चाहिए. आवेदन तिथि की जानकारी के लिए निचे दी गयी तालिका देखे-

Event  Important Date
Application Start 13/05/2025
Last Date to Apply 28/05/2025
Correction Date 28/05/2025
Pay Exam Fee 01/06/2025
Exam Date As per Schedule

Application Fees

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन शुल्क का ध्यान रखते हुए उन्हें आवेदन करना चाहिए-

Category Application Fees
General UR /Other State 200/-
SC / ST / OBC 100/-
Paymeent Mode Online Mode

Age Limit

एमपी हाई कोर्ट ग्रुप भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए की एक निश्चित आयु सीमा निर्धारित की गयी है, आवेदन कर्त्ता एक निश्चित आयु सीमा के भीतर ही आवेदन कर सकते है. निर्धारित की गयी आयु सीमा से अधिक व कम आयु वाले उम्मीदवार एमपी हाई कोर्ट ग्रुप भर्ती के आवेदन करने योग्य नही माने जायेगे. अधिक जानकरी के लिए अभ्यर्थी इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

एमपी हाई कोर्ट ग्रुप भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गयी है, और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्श्रित की गयी है. अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

Post Details And Educational Qualification

एमपी हाई कोर्ट ग्रुप भर्ती के लिए कुल 78 पदों पर भर्ती निकाली गयी है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता 10वीं व 12वीं कक्षा निर्धारित की गयी है. निचे दी गयी तालिका में पदों के अनुसार निर्धारित की गयी शैक्षणिक- योग्यता को निम्न- प्रकार प्रदर्शित किया गया है.

Post Name Total Post MP High Court Class IV Eligibility
Class-IV (Contingency Paid) 69 Minimum Class 8th Exam Passed
Maximum Class 12th Exam Passed.
Class-IV (Liftman) 01 Minimum Class 10th Exam Passed
Maximum Class 12th Exam Passed.Wireman’s License and Experience in Lift Operations.
2 Year Experience of Handling Work Relating to Operation of Lift and Knowledge of Electrical Work Connected with Lift Etc.
Class-IV (Driver) 08 Minimum Class 10th Exam Passed
Maximum Class 12th Exam Passed
Valid Driving License and Experience of Driving All Types of Vehicles.

Vacancy Details

Post Name Total Post
Class-IV (Contingency Paid) 69
Class-IV (Liftman) 01
Class-IV (Driver) 08

How to Apply For MP High Court Class IV Recruitment 2025?

एमपी हाई कोर्ट ग्रुप भर्ती के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद होम- पेज पर आवेदन करने के लिए अप्लाई-now पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:03 अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमें मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा.
  • चरण:04 इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड कर देंगे.
  • चरण:05 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर देंगे.
  • चरण:06 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट-आउट निकलवा लेंगे.

Important Link

Official Notification  Click here
Apply Online Click here
New Updates Click here
Official Website  Click here

FAQs

Q.1 एमपी हाई कोर्ट ग्रुप भर्ती का नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. एमपी हाई कोर्ट ग्रुप भर्ती का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q.2 एमपी हाई कोर्ट ग्रुप भर्ती के लिए कितने पद निकाले गये?

ANS. एमपी हाई कोर्ट ग्रुप भर्ती के लिए कुल 78 पद निकाले गये है.

Q.3 एमपी हाई कोर्ट ग्रुप भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म किस मॉड में स्वीकार किये जायेंगे?

ANS. एमपी हाई कोर्ट ग्रुप भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मॉड में स्वीकार किये जायेंगे.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.