Syllabus

LIC ADO Syllabus 2025: एलआईसी एडीओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी यहाँ से करें डाउनलोड पीडीऍफ़

LIC ADO Syllabus 2025: भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा निकाली गई अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपना सिलबस पूरा करना जरूरी है। अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) पद पर नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करनी होगी, जिसके लिए सिलेबस की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जीवन बीमा निगम अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए.

Reasoning Ability, Numerical Ability And English विषयों के सिलेबस की चर्चा निचे टॉपिक वाइज की गयी है और साथ परीक्षा पैटर्न को भी अच्छे से समझाया गया है, अपनी तैयारी को आगे बढाने और परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए अभ्यर्थी निचे दिए सिलेबस को अंत पूरा पढ़ें.


LIC ADO Syllabus 2025: Overview

Organization Name Life Insurance Corporation
Post Name Apprentice Development Officer
Exam Mode Online
Total number of questions Prelims- 100
Mains- 150
Negative Marking 1/4
Article LIC ADO Syllabus 2025:
Official Website https://licindia.
LIC ADO Syllabus 2025:

LIC ADO Selection Process 2025

एलआईसी एडीओ भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-

  • Preliminary Examination
  • Main Examination
  • Interview
  • Medical Examination

LIC ADO Syllabus in Hindi

एलआईसी एडीओ सिलेबस को अच्छे से समझकर ही अभ्यर्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है. जीवन बीमा निगम द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा LIC ADO परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को समझने के लिये LIC ADO Syllabus PDF जारी किया गया है आपकी सुविधा के लिये व परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिये आपको निचे टोपिक वाइज सिलेबस विस्तार से समझाया गया है और साथ सिलेबस का डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है जिसे आप अपनी सुविधानुसार डाउनलोड कर सकते है.

Syllabus And Exam Pattern 2025

किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए. सिलेबस में दिए गये टॉपिक से सम्बंधित प्रश्न ही परीक्षा में पूछे जाते है. एक बार सिलेबस को अच्छे से कवर करने के बाद अभ्यर्थियों को मोक टेस्ट लगाने चाहिए.

LIC ADO Exam Pattern 2025

एलआईसी एडीओ भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को अपने चयन के लिए दो परीक्षा प्री और मैन्स की तैयारी करनी होगी, निचे प्री और मैन्स के परीक्षा पैटर्न को प्रदर्शित किया गया है-

LIC ADO भर्ती के लिए 3 श्रेणी होगी, जिनकी चयन प्रक्रिया अलग- अलग होगी. सभी चरणों के लिए परीक्षा पैटर्न को निम्न- प्रकार से समझाया गया है-

  • Open Market Category
  • Agents Category
  • Employee Category

Prilims Exam Pattern 2025

एलआईसी एडीओ के लिए प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न को निचे दी गयी सारणी में देखें-

यह परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से की जायेगी, जिसमें सभी विषयों को मिलाकर कुल 100 प्रश्न 70 अंको के लिए पूछे जायेंगे.  परीक्षा की समयावधि  1 घंटे की होगी.

Section Number of questions Maximum Marks
Reasoning Ability 35 35
Numerical Ability 35 35
English 30 30
Total 100 70

Mains Exam Pattern

एलआईसी एडीओ के मैन्स परीक्षा का पैटर्न निचे दी गयी तालिका में देखे-

प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के  बाद अभ्यर्थियों को मैन्स  में शामिल होने का मौका  मिलेगा. इसमें 120 मिनट की अवधि में 160 प्रश्न 160 अंको के लिए विभिन विषयों से पूछे जायेंगे. जैसा की आप निचे दी गयी तालिका में देख सकते हो-

Section Number of questions Maximum Marks
Reasoning Ability & Numerical Ability 50 50
General Knowledge, Current Affairs and English Language with Special Emphasis on
Grammar and vocabulary
50 50
Insurance and Financial Marketing Awareness with special emphasis on knowledge of Life Insurance and Financial
Sector
60 60
Total 160 160

Employee Category – Mains Examination Pattern

Section Number of questions Maximum Marks
Reasoning Ability & Numerical Ability 20 20
General Knowledge, Current Affairs and English Language with Special Emphasis on
Grammar and vocabulary
20 20
Practice and Principle of
Insurance Marketing
60 120
Total 100 160

Note: Time Duration: 120 Minutes

          Medium: Hindi & English

LIC ADO Mains Exam Pattern 2025: Agents Category

Section Number of questions Maximum Marks
Reasoning Ability & Numerical Ability 20 20
General Knowledge, Current Affairs and English Language with Special Emphasis on
Grammar and vocabulary
20 20
Elements of Insurance and Marketing of Insurance. 60 120
Overall 100 160

LIC ADO Syllabus 2025

एलआईसी एडीओ परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को Reasoning Ability, Numerical Ability And English विभिन्न विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. Reasoning Ability, Numerical Ability And English विषयों को टॉपिक वाइज निचे समझाया गया है-

Reasoning

  • न्यायवाक्य
  • असमानता
  • क्रम और रैंकिंग
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • रक्त संबंध
  • दिशा और दूरी
  • इनपुट आउटपुट
  • अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला
  • पहेलियाँ
  • बैठक व्यवस्था

Numerical Ability

  • औसत
  • आयु
  • अनुपात और समानुपात
  • को PERCENTAGE
  • गति, समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • नाव और धारा
  • एसआई-सीआई
  • लाभ और हानि
  • साझेदारी
  • मिश्रण और आरोप
  • क्षेत्रमिति
  • संभावना
  • क्रमचय और संयोजन

General Knowledge

  • राष्ट्रीय समसामयिक मामले
  • सूचकांक और रिपोर्ट
  • अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक मामले
  • बजट
  • श्रद्धांजलियां
  • पुरस्कार और सम्मान
  • पूंजी और मुद्रा

English

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Phrase Replacement
  • Antonym/Synonym
  • Sentence Rearrangement
  • Idioms & Phrases
  • Fillers
  • Error Detection

LIC ADO Syllabus for General Awareness & Current Affairs

  • भारतीय अर्थशास्त्र
  • पुरस्कार, सम्मान और मान्यता
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • महत्वपूर्ण दिन
  • पुस्तकें और लेखक
  • भारत का इतिहास
  • भूगोल
  • आविष्कार और खोजें
  • भारतीय संविधान
  • देश, राजधानियाँ और मुद्राएँ
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • वित्तीय संस्थान – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • वित्त, बजट और पंचवर्षीय योजनाएँ
  • समसामयिक घटनाक्रम – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  • भारतीय राजनीति, आदि।

Insurance & Financial Market Awareness

म्मीदवारों को बैंकिंग, बीमा आदि सभी विषयों को समझने के बाद बीमा और वित्तीय बाज़ार से जुड़ी नई जानकारी जैसे- नीतियों, समाचारों और घटनाओं आदि सभी की जानकारी होनी चाहिए-

Financial Market Awareness

  • भारतीय वित्तीय बाजार
  • मुद्रा बाजार और वित्तीय प्रणाली में उनकी भूमिका
  • शेयर बाजार और बॉन्ड बाजार
  • पूंजी बाजार और सरकार
  • विदेशी मुद्रा अंतरबैंक बाजार का अध्ययन, कुछ वित्तीय मध्यस्थों के लिए विशेष क़ानून
  • अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठन, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद, एफएसडीसी की स्थापना
  • डेरिवेटिव बाजार और निजी निवेश, प्राथमिक बाजार और द्वितीयक बाजार

Insurance Awareness

  • जीवन बीमा का परिचय और इतिहास, बीमा के प्रकार,  सामान्य बीमा का इतिहास,  बीमा समसामयिक मामले,
  • बीमा लोकपाल,वर्तमान बीमा योजनाएं और भारतीय बीमा बाजार।
  • बीमा उद्योग से संबंधित संक्षिप्ताक्षर,रोजगार राज्य बीमा योजना (ईएसआईएस)। बीमा जागरूकता से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषय, बीमा से संबंधित योजनाएँ (पीएमएफबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, आदि)।
    बीमा शब्दावली,यूलिप (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान पब्लिक), सेक्टर बीमा कंपनियां, निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियां।

FAQs

Q.1 एलआईसी एडीओ 2025 का सिलेबस क्या है?

ANS. एलआईसी एडीओ 2025 सिलेबस में चार खंड Reasoning Ability, Numerical Ability, English, and General Knowledge शामिल है, जिसे विस्तार से इस आर्टिकल में बताया गया है.

Q.2 एलआईसी एडीओ परीक्षा 2025 में कितने अंको का नकारात्मक अंकन किया जाएगा?

ANS. एलआईसी एडीओ परीक्षा में 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

6 days ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

6 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

6 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

7 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

1 week ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

1 week ago