LIC AAO Syllabus and Exam Pattern 2025: एलआईसी एएओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी
Syllabus and Exam Pattern 2025
LIC AAO Syllabus and Exam Pattern 2025: एलआईसी एएओ परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थियों को जारी किये सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझना होगा. एलआईसी एएओ परीक्षा तीन चरणों में होगी. जिसमें प्रीलिम्स, मैन्स और इंटरव्यू शामिल होंगे. परीक्षा को अच्छे से पास करने के लिए अभ्यथियों इसके नये सिलेबस को समझना होगा. निकाले गये दोनों पदों जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट के लिए परीक्षा पैटर्न अलग- अलग है. नए सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ लेने के बाद ही अभ्यर्थी प्री और मैन्स को क्लियर कर पायेंगे, इसलिए अज हम इस आर्टिकल में आपके लिए LIC AAO Syllabus and Exam Pattern 2025 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी लेकर आए है- अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की जारी किये ऑफिसियल नोटिफिकेशन सिलेबस पीडीऍफ़ के अनुसार तैयारी करनी चाहिए.
LIC AAO Syllabus and Exam Pattern 2025: Overview
Organization Name
Life Insurance Corporation of India (LIC)
Exam Name
LIC AAO 2025
Selection Process
Prelims- Mains- Interview
Exam Date
Prelims- 3rd October 2025 Mains- 8th November 2025
एलआईसी एएओ परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एलआईसी एएओ परीक्षा पैटर्न और सिलेबस 2025 को अच्छी तरह से समझना है. अभ्यर्थी जेरी किये ऑफिसियल नोटिफिकेशन में सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के माध्यम से अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सकते है, और पीडीऍफ़ के अनुसार प्रीलिम्स और मैन्स परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें. निचे जारी किये पीडीऍफ़ के अनुसार सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की चर्चा की गयी है, जिससे आप अपनी तैयारी कर सकते है.
LIC AAO Exam Pattern 2025
एलआईसी एएओ भर्ती के लिए प्री और मैन्स परीक्षा पैटर्न को निचे दी गयी तालिका में देखें-
Prilims Exam Pattern
प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मॉड में किया जाएगा.
परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार से 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.
परीक्षा का समय एक घंटे का होगा.
प्री में आए अंको को चयन प्रक्रिया में नही गिना जायेगा.
Section
Name of the Test
No. of Questions
Maximum Marks
Medium of Exam
Duration
1
Reasoning Ability
35
35
English & Hindi
20 Minutes
2
Quantitative Aptitude
35
35
English & Hindi
20 Minutes
3
English Language (with emphasis on grammar, vocabulary & comprehension)
30
30
English
20 Minutes
Total
100
70
Mains Exam Pattern For (Generalist)
प्रीलिम्स परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को मैन्स परीक्षा के लिए अनुमति दी जायेगी.
मैन्स में 300 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार से पूछे जायेंगे, इसकी समयावधि 120 मिनट की होगी.
इसके बाद वर्णात्मक परीक्षा कंप्यूटर में टाइपिंग के माध्यम से ली जायेगी.
वर्णात्मक परीक्षा में दो प्रश्न लैटर व निबंध से सम्बंधित होंगे.
इस परीक्षा में प्राप्त अंको को अंतिम चयन में गिना जाएगा.
Name of the Test
Number of Questions
Maximum Marks
Duration
Reasoning Ability
30
90
40 minutes
General Knowledge, Current Affairs
30
60
20 minutes
Data Analysis & Interpretation
30
90
40 minutes
Insurance & Financial Market Awareness
30
60
20 minutes
Total (Objective Test)
English Language Descriptive Paper (Communication Skills: Emails, Reports, Situation Analysis & Precis Writing)
2
25
30 minutes
Mains Exam Pattern For (Specialist)
वस्तुनिष्ठ प्रकार से पूछे गये प्रश्नों के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा.
वर्णात्मक प्रकार से पूछे गये प्रश्न के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.
परीक्षा का मीडियम इंग्लिश व हिंदी दोनों प्रकार का होगा.
Section
Name of the Test
Number of Questions
Maximum Marks
1
Reasoning Ability
30
30
2
General Awareness (with special reference to Insurance & Financial Market Awareness)
20
20
3
Professional Knowledge
50
100
Total (Objective Test)
100
150
4
Professional Knowledge (Descriptive Paper) – 4 out of 6 questions
–
50
5
English Language Descriptive Paper (Communication Skills: Emails, Reports, Situation Analysis & Precis Writing)
2
25
LIC AAO Syllabus 2025 PDF Download Link
एलआईसी एएओ सिलेबस को आपको जारी किये गये पीडीऍफ़ को देखना चाहिए. सिलेबस पीडीऍफ़ में कुछ ऐसे विषय हो सकते है जिन्हें अभ्यर्थियों ने पहले देखा ही नही हो. पीडीऍफ़ के माध्यम आपको स्य्लाबुस की पूरी जानकारी मिलेगी. निचे एलआईसी एएओ परीक्षा के प्रीलिम्स और मैन्स परीक्षा के सिलेबस की विस्तार से चर्चा की गयी है. आप चाहो तो सिलेबस पीडीऍफ़ के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है. लेकिन अभ्यर्थियों को बिना समय बर्बाद किये अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. सिलेबस पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का सधा लिंक निछे दिया गया है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी नए सिलेबस की जाँच कर परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते है.
LIC AAO Syllabus 2025
एलआईसी एएओ सिलेबस को टॉपिक वाइज निचे बताया गया है-
संरचनात्मक इंजीनियरिंग (आरसीसी, स्टील डिजाइन, सामग्री की मजबूती)
सर्वेक्षण, अनुमान और लागत निर्धारण
जल संसाधन इंजीनियरिंग (सिंचाई, जल विज्ञान)
निर्माण सामग्री और निर्माण तकनीक
निर्माण परियोजना प्रबंधन
AAO (Company Secretary – CS)
सचिवीय प्रथाएँ और कॉर्पोरेट बैठकें
सेबी दिशानिर्देश और लिस्टिंग विनियम
कंपनी कानून और कॉर्पोरेट प्रशासन
कॉर्पोरेट पुनर्गठन, विलय और अधिग्रहण
प्रस्तावों, नोटिसों और समझौतों का प्रारूपण
प्रतिभूति कानून और पूंजी बाजार विनियमन
रणनीतिक प्रबंधन और व्यावसायिक नीतियां
कॉर्पोरेट अनुपालन प्रबंधन
AAO (Chartered Accountant – CA)
लेखा परीक्षा और आश्वासन मानक
कंपनी कानून और कॉर्पोरेट प्रशासन की मूल बातें
वित्तीय प्रबंधन और कॉर्पोरेट वित्त
भारतीय लेखा मानक (Ind-AS)
कॉर्पोरेट लेखांकन और लागत लेखांकन
लेखांकन मानक और वित्तीय रिपोर्टिंग
कराधान: प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष
लेखांकन और वित्त में नवीनतम रुझान
Assistant Engineer (Electrical)
विद्युत मशीनें – ट्रांसफार्मर, मोटर और जनरेटर
विद्युत प्रणालियाँ (उत्पादन, पारेषण, वितरण)
विद्युत ऊर्जा का उपयोग
सर्किट सिद्धांत और नेटवर्क विश्लेषण
पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और नियंत्रण प्रणाली
बुनियादी विद्युत इंजीनियरिंग सिद्धांत
मापन और उपकरण
नवीकरणीय ऊर्जा और स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकियां
AAO (Legal)
औद्योगिक एवं श्रम कानून
क़ानूनी प्रारूपण और क़ानूनों की व्याख्या
मध्यस्थता और सुलह अधिनियम
कंपनी अधिनियम, 2013
बीमा अधिनियम और नियामक दिशानिर्देश
भारतीय संविदा अधिनियम, 1872
संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम
अपकृत्य कानून, संवैधानिक कानून, उपभोक्ता संरक्षण कानून
सिविल प्रक्रिया संहिता (सीपीसी) और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी)
Tanishka
My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.