
LIC AAO Notification 2025: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 2025 में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के कुल 841 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट दोनों श्रेणियों में की जाएगी. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025 है.
इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, जिनकी आयु 21 से 30 वर्ष के बीच है और जिन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है.योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म भर दें.LIC AAO Vacancy से सम्बंधित जानकारी के लिए निचे दिए गये आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें.
LIC AAO Notification 2025: Notification PDF
एलआईसी ने AAO और AE पदों की भर्ती के लिए Notification PDF जारी कर दिया गया है. इसमें कुल 841 पदों पर भर्ती की जायेगी. एलआईसी AAO और AE वैकेंसी में जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट दोनों श्रेणियों में हैं. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती की अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन से जाँच कर सकते है. नोटिफिकेशन में पात्रता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान और अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
LIC AAO Notification 2025: Overview
Name of Organisation | Life Insurance Corporation of India (LIC) |
Post Name | Assistant Administrative Officer (AAO) – Generalist and Specialist |
Exam Level | National |
Mode of Application | Online |
Vacancy | 841 |
Language | English / Hindi |
Salary | Rs. 88,635 – Rs. 1,69,025 (with scale increments) |
Selection Process | Prelims, Mains, Interview |
Article | LIC AAO Notification 2025 |
Official Website | https://licindia.in/ |

Important Date
एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भर्ती के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियों को निम्न तालिका में प्रदर्शित किया गया गया है उम्मीदवारों को आवेदन करने की अंतिम तिथि का ध्यान रखना चाहिए जिससे उन्हें आवेदन करने में देरी न हो. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.
Events | Dates |
Notification Release |
16th August 2025
|
Application Start Date |
16th August 2025
|
Last Date to Apply |
8th September 2025
|
Application Fees
एलआईसी एएओ भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है. निचे निम्न सारणी में आवेदन शुल्क को बताया गया गया है जिसे आप देख सकते है.
Category | Application Fees |
Others | Rs.700 |
SC/ST | Rs.85 |
PwBD | Rs.85 |
Post Details And Education Qualification
एलआईसी एएओ भर्ती 2025 के लिए कुल 841 वैकेंसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों पर किया जाएगा. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक- योग्यता दोनों पदों के अनुसार अलग- अलग निर्धारित की गयी है, जिसे अप निचे दी गयी तालिका में देख सकते है.
LIC AAO Specialist Vacancy 2025
Post | Total |
AAO (CA) | 30 |
AAO (CS) | 10 |
AAO (Actuarial) | 30 |
AAO (Insurance Specialist) | 310 |
AAO (Legal) | 30 |
Total (AAO Specialist) | 410 |
LIC AAO Assistant Engineer Vacancy 2025
Post | Total |
AE (Civil) | 50 |
AE (Electrical) | 31 |
Total | 81 |
AAO Generalist Vacancy
Reservation | Total |
Current Year | 341 |
Backlog | 9 |
Total | 350 |
Educational Qualification
एलआईसी एएओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान बीई, बीटेक व अन्य शैक्षणिक- योग्यता होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप जारी किये गये नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ से अपनी योग्यता की जाँच के सकते है, जिसे डाउनलोड करना का सीधा लिंक निचे दिया गया है.
Age Limit
एलआईसी एएओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों की आयु समा अधिकतम व न्यूनतम निर्धारित की गयी है, यदि आप निर्धारित की गयी आयु सीमा के अंतर्गत आते है, तो आप जारी की गयी वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया को आप जारी किये नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ में देख सकते है.
Selection Pocess
एलआईसी एएओ भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न-प्रकार से किया जाएगा-
- Preliminary Exam
- Main Exam
- Interview
- Final Selection
How to Apply For LIC AAO Notification 2025?
एलआईसी एएओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न- प्रकार से समझाया गया है-
- चरण:01 सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म भरने के लिए एलआईसी एएओ भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- चरण:03 इसके बाद आवेदन फॉर्म आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा, जिसमें मांगी गयी आवश्यक जानकारी को ध्यान-पूर्वक भरना होगा.
- चरण:04 आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर इसे सबमिट कर दें.
- चरण:05 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें.
Important Link
Official Website | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Other Jobs | Click Here |