KGMU Nursing Officer Syllabus 2025
नमस्ते, आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में आपको KGMU नर्सिंग ऑफिसर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी लेकर आए है. परीक्षा में अच्छे अंक लाने परीक्षा पैटर्न को समझने में आपको मदद मिलेगी. सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गयी है, हमे उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी है.
KGMU Nursing Officer Syllabus 2025: KGMU नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझना सबसे महत्वपूर्ण है. सिलेबस के माध्यम से आप परीक्षा के प्रारूप को समझते हो. इसमें आपको सभी विषयों के टॉपिक समझने में मदद मिलती है. परीक्षा के स्मार्ट योजना तैयार करने के लिए आपको सिलेबस को समझना आवश्यक है.
Organization Name | King George’s Medical University KGMU Lucknow |
Post Details | Nursing Officer |
Age Limit | 18-35 Post |
Exam Pattern and Syllabus Subject | Nursing Subject, General Knowledge, Reasoning and General Aptitude Test, General English |
Jobs Locations | Uttar Pradesh |
Article | KGMU Nursing Officer Syllabus 2025 |
Official Website | https://www.kgmu.org/ |
उम्मीदवारों को KGMU नर्सिंग अधिकारी पाठ्यक्रम के साथ-साथ परीक्षा पैटर्न को भी देखना चाहिए. यह परीक्षा CBT (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट मोड) में आयोजित की जाएगी और इसमें कुल 100 अंकों के MCQ शामिल होंगे, जिनके उत्तर के लिए 120 मिनट निर्धारित किये गये है. उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी के लिए योजना बना सकते हैं. विस्तृत KGMU नर्सिंग अधिकारी परीक्षा पैटर्न दी गई तालिका में दिया गया है.
Subject Topic | Total Marks |
Nursing Subject | 60 Marks |
General English | 10 Marks |
General Knowledge | 10 Marks |
Reasoning | 10 Marks |
Mathematical Aptitude | 10 Marks |
Total | 100 Marks |
KGMU Nursing Officer Recruitment 2025
पाठ्यक्रम में KGMU नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी विषय और टॉपिक शामिल हैं. उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में अपना प्रदर्शन बेहतर बनाने के लिए पूरा पाठ्यक्रम कवर करना आवश्यक है. इस परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम में चार मुख्य विषय शामिल हैं: नर्सिंग, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और योग्यता परीक्षण. इन चार विषयों में से प्रत्येक में विभिन्न विषय शामिल हैं जिनका उल्लेख नीचे किया गया है-
ANS.केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर सिलेबस 2025 में चार प्रमुख विषय शामिल हैं, जिसमें नर्सिंग विषय, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और योग्यता परीक्षण आदि शामिल है.
ANS. केजीएमयू नर्सिंग अधिकारी परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट निर्धारित किया गया है.
ANS. केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर नर्सिंग-विशिष्ट अनुभाग में 60% अंकों का वेटेज है। जबकि अन्य अनुभाग: सामान्य अंग्रेजी, तर्क, सामान्य ज्ञान और गणितीय योग्यता क्रमशः 10% वेटेज है.
ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…
UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…
RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…
Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…
Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…