JSSC Police Constable Syllabus 2025 : झारखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस हिंदी में यहां डाउनलोड करें

Post By Tanishka : March 31, 2025
JSSC Police Constable
JSSC Police Constable

JSSC Police Constable Syllabus 2025 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर झारखंड पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस जारी कर दिया. जो उम्मीदवार झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे है. उन्हें इसके सम्पूर्ण सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए. जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे इसके सिलेबस की जाँच कर रहे है. झारखंड पुलिस कांस्टेबल Syllabus के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

आपको झारखंड पुलिस कांस्टेबल syllabus के लिए जारी किये गये सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और साथ ही आपको परीक्षा पैटर्न का भी ध्यान होंना चाहिए. आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके. इस आर्टिकल में हमने आपके लिए राजस्थान कर्मचारी आयोग द्वारा जारी किये JSSC Police Exam Pattern और Syllabus Download की जानकारी को निचे विस्तार से बताया है.


JSSC Police Constable Syllabus in Hindi

झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के सिलेबस की विस्तृत जानकारी और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किये सिलेबस का पीडीऍफ़ इस आर्टिकल में निचे दिया गया है. उम्मीदवारों को झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आपको इसके द्वारा जारी किये गये JSSC Police Constable Syllabus की जानकारी होनी चाहिए.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा JSSC Police Constable Syllabus PDF जल्द ही जारी किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार JSSC Police Constable भर्ती वेकेंसी के लिए अपनी तैयारी को शुरू कर दें. इसका सिलेबस नीचे विस्तार से दिया गया है.

JSSC Police Constable Syllabus 2025: Overview

Exam Name Jharkhand Constable Competitive Examination 2024
Organization  Name Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Total Posts 4919
Qualification 10th Pass
Article  JSSC Police Syllabus 2025
Official Website https://www.jssc.nic.in/
JSSC Police Constable
JSSC Police Constable

JSSC Police Constable Exam Pattern & Syllabus 2025

झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है. परीक्षा में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को इन पहलुओं का सही ज्ञान होना चाहिए. अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सभी विषयों और महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ध्यान दें.

झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025  के लिए विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी नीचे दी गई है. इसके अलावा, अभ्यर्थी सिलेबस को सीधे पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे उनकी तैयारी और भी आसान हो जाएगी. इस प्रकार, सही दिशा में प्रयास करके अभ्यर्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

JSSC Police Constable Exam Pattern

झारखंड पुलिस भर्ती परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे दोनों पेपर के परीक्षा पैटर्न को निचे निम्न प्रकार से समझाया गया है-

झारखंड पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले पेपर में क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा ज्ञान से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. दुसरे पेपर में दो भाग होगे जिसमें भाग एक में हिदी और भाग 2 में सामान्य ज्ञान  से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के समान अंक के लिए पूछे जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. निचे निम्न तालिका में दोनों पेपर के परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है-

Paper -I

Paper Subject Question time Duration
I Regional/tribal language knowledge 100 2 hours

Paper-II

Part Subjects Question Marks
Part-I Hindi Language 50 150
Part-II General Knowledge, Numerical Ability 50 150
Part-III Cell Cell

JSSC Police Constable Syllabus 2025 in Hindi

झारखंड पुलिस भर्ती परीक्षा में क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा ज्ञान, हिंदी भाषा, सामान्य ज्ञान और संख्यात्मक योग्यता जैसे विषय शामिल हैं। इनसे संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे। झारखंड पुलिस भर्ती विषय का पाठ्यक्रम इस प्रकार है-

 Hindi Syllabus

  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • तद्भव-तत्सम
  • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें
  • हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान
  • वर्णमाला
  • विलोम
  • लिंग
  • अनेकार्थक
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द
  • विशेषण
  • सन्धि
  • समास
  • अलंकार
  • सर्वनाम
  • रस
  • अपठित बोध
  • हिन्दी भाषा में पुरस्कार
  • उपसर्ग
  • पर्यायवाची शब्द

 General Knowledge Syllabus

  • वर्तमान मामले: अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय
  • परिवेश के प्रति जागरूकता
  • देश, राजधानी और मुद्रा
  • पंचवर्षीय योजनाएँ
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की घटनाएँ
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन: देश की राजनीतिक श्रृंखला
  • सामान्य विज्ञान
  • इतिहास का ज्ञान
  • कृषि के तथ्य
  • मिट्टी और भूमि
  • विशेष ज्ञान: शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार, जीवन और झारखंड की सामाजिक परंपराएँ
  • कंप्यूटर की मूल बातें और कंप्यूटर का इतिहास
  • सामान्य अध्ययन (झारखंड जानकारी सहित)
  • जनसंख्या, पारिस्थितिकी, और शहरीकरण: झारखंड के संदर्भ में

Numerical Ability Syllabus

  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • HCF और LCM (HCF and LCM)
  • क्षेत्रफल (Mensuration)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • डेटा व्याख्या (Data Interpretation)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • गति, समय और दूरी (Speed, Time and Distance)
  • औसत (Average)
  • बीजगणित (Algebra)
  • सरलता (Simplification)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • अंकगणित (Arithmetic)
  • प्रतिशत (Percentages)

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Syllabus Click Here

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.