JPSC Forest Range Officer Recruitment 2024: झारखण्ड फारेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती 2024

Post By Tanishka : July 31, 2024
JPSC Forest Range Officer Recruitment 2024
JPSC Forest Range Officer Recruitment 2024

JPSC Forest Range Officer Recruitment 2024: Jharkhand Public Service Commission (JPSC) ने झारखण्ड सरकार के लिए पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में JPSC Forest Range Officer के विभिन पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. जिसमे 170 पदों पर भर्ती निकाली गयी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार झारखण्ड फारेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

झारखण्ड फारेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हो गयी है, जो 10 अगस्त 2024 तक चालू रहेगी. भर्ती या आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य किसी भी डिटेल्स के अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को इस वैकेंसी से सम्बंधित सभी डिटेल्स पता होनी चाहिए.

JPSC Forest Range Officer Recruitment 2024: Notification PDF

JPSC ने झारखण्ड सरकार के लिए पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में निकाली गयी पदों की भर्ती के लिए एक विस्तृत अधिसूचना PDF उपलब्ध करवाई है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले Notification PDF को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन-नौकरी आदि को समझ सके.

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे Notification PDF को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. जिसे आप अंत तक जरुर पढ़े.

JPSC Forest Range Officer Recruitment 2024: Overview

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को JPSC Forest Range Office Bharti की जानकारी होनी चाहिए .वर्ष 2024 में 170 पदों की भर्ती के लिए  Forest Range Officer Vacancies जारी की है. जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 निर्धारित की गयी है. निचे दी तालिका में इस भर्ती से सम्बंधित जानकारी का सारांश दिया गया है.

Organization Jharkhand Public Service Commission (JPSC)
Post Name Forest Range Officer
Total Post 170 Posts
Apply Start 29 August 2024
Article JPSC Forest Range Officer Recruitment
Official Website jpsc.gov.in
JPSC Forest Range Officer Recruitment 2024
JPSC Forest Range Officer Recruitment 2024

JPSC Forest Range Officer Recruitment 2024: Important Date

Event 

Important Date 

Notification Released

27 July 2024

Apply Online

29 July 2024
Last Date to Apply

10 August 2024

Last date to pay Application fees

11 August 2024

Exam Date

To be updated

JPSC Forest Range Officer Recruitment 2024: Application fees

Category 

Application Fees

GEN/OBC/BC/EWS

600/-
SC/ST

150/-

Payment Mode

Online Mode

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.

Forest Range Officer Bharti के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी है. Forest Range Officer के लिए आयु सीमा की गणना 1अगस्त 2024 को आधार वर्ष मान कर की जायेगी. निम्न श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के प्रावधान के अनुसार छूट दी गयी है.

Post Details And Educational Qualification

Forest Range Officer Bharti के लिए उम्मीदवार के पास कृषि इंजीनियरिंग, कृषि, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान,वनस्पति विज्ञान, वानिकी, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, प्राणीशास्त्र, पर्यावरण विज्ञान या संबंधित विषयों में ऑनर्स से कम से कम एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है और अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते है.

Post Name 

Vacancy Details 

Qualifications

Forest Range Officer (FRO)

170

Degree in the related field

JPSC-Forest-Range-Officer-Recruitment-2024-Vacancies
JPSC-Forest-Range-Officer-Recruitment-2024-Vacancies

JPSC Forest Range Officer Recruitment 2024: Selection Process

JPSC Forest Range Officer Bharti की चयन प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

  • Stage:01 Prelims Written Exam (150 Marks)
  • Stage:02 Mains Written Exam (550 Marks)
  • Stage:03 Physical Test (Qualifying)
  • Stage:04 Interview (50 Marks)
  • Stage:05 Document Verification
  • Stage:06 Medical Examination

How to Apply For JPSC Forest Range Officer Recruitment 2024 ?

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • Official Website
    Official Website
  • चरण:02 इसके बाद आप बाईं ओर मेनू बार में “ऑनलाइन एप्लिकेशन” पर क्लिक करेंगे.
  • चरण:03 इसके बाद आप JPSC की भर्तियों की लिस्ट में Forest Range Officer Bharti 2024 के विज्ञापन पर क्लिक करेंगे.
  • चरण:04 फिर आपके सामने एक न्फिय पेज खुल जाएगा,जिसमे आप पंजीकरण टैब पर क्लिक करके पंजीकरण करेंगे.
  • चरण:05 इसके बाद लॉग-इन करके आवेदन-फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरेंगे.
  • चरण:06 फिर आप मांगे गये आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करेंगे.
  • चरण:07 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें.
  • चरण:08 भविष्य के सन्दर्भ में आवेदन-पत्र का प्रिंट-आउट निकलवा लेंगे.

Important Link

Notification PDF  Click Here
Official Website  Click Here
Apply Online  Click Here
New Updates Click Here

FAQs

Q.1 झारखण्ड फारेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. झारखण्ड फारेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया.

Q.2 झारखण्ड फारेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गयी है ?

ANS. झारखण्ड फारेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती 2024 के आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गयी है.