
JK Police Constable Recruitment 2024: Jammu and Kashmir Services Selection Board (JKSSB) ने जेके पुलिस कांस्टेबल अधिसूचना 2024 को जम्मू और कश्मीर पुलिस विभाग में पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इस भर्ती में वर्ष 2024 के लिए कुल 4002 वैकेंसी निकाली है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जेके पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन कर सकते है.
जिसकी प्रक्रिया 30 जुलाई को शुरू हो गयी और 29 अगस्त 2024 तक चालू रहेगी. जम्मू और कश्मीर अधिवास वाले योग्य उम्मीदवार जेके पुलिस कांस्टेबल की भर्ती या आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य किसी भी डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को इस वैकेंसी से सम्बंधित सभी डिटेल्स पता होनी चाहिए.
JK Police Constable Recruitment 2024: Notification PDF
Jammu and Kashmir Services Selection Board (JKSSB) ने जेके पुलिस कांस्टेबल के विभिन्न पदों के लिए एक विस्तृत अधिसूचना PDF उपलब्ध करवाई है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले Notification PDF को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता मानदंड, आवेदन-शुल्क, चयन-प्रक्रिया, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथि वेतन-नौकरी आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे Notification PDF को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.
JK Police Constable Recruitment Overview
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को JK Police Constable Bharti की जानकारी होनी चाहिए. वर्ष 2024 में 4002 पदों पर JK Police Constable vacancies जारी की है. जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 29 August 2024 निर्धारित की गयी है. निचे दी तालिका में इस भर्ती से सम्बंधित जानकारी का सारांश दिया गया है.
Organization Name | Jammu and Kashmir Services Selection Board (JKSSB) |
Post Name | JK Police Constable |
Advt. No. | JKSSB 01/2024 |
Total Vacancies | 4002 |
Apply Date | 30 July to 29 August 2024 |
Notification Released | 16 July 2024 |
Category | JK Police Constable Recruitment 2024 |
Official Website | jkssb.nic.in |

Important Date
जेके पुलिस कांस्टेबल 2024 का नोटीफिकेशन 16 जुलाई 2024 को जारी किया गया. जेके पुलिस कांस्टेबल आवेदन फॉर्म 30 जुलाई से 29 अगस्त 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो JK Police Constable Bharti पदों के लिये आवेदन कर रहे है उन्हें इसके आवेदन की अंतिम तिथि का ध्यान होना आवश्यक है, ताकि उम्मीदवार समय से आवेदन कर सके. इसलिए निम्न तालिका के द्वारा आवेदन करने की तिथि को बताया गया है-
Event | Important Date |
Notification Released | 16 July 2024 |
Apply Start | 30 July 2024 |
Last Date to Apply | 29 August 2024 |
Exam Date | To be Updated |
Age Limit
निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.
JK Police Constable Recruitment के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गयी है. JK Police Constable के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार वर्ष मान कर की जायेगी. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छुट दी गई है.
Application Fees
Category | Application Fees |
Gen/ OBC | 700/- |
SC/ST/EWS | 600/- |
Payment Mode | Online Mode |
Post Details And Educational Qualification
JK Police Constable Bharti के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक-योग्यता 10वीं व 12वीं कक्षा विज्ञान विषय से Constable (Telecommunication) के लिए पास होनी चाहिए. Constable (Armed/ IRP)Constable (SDRF)Constable (Telecom)Cosntable (Photographer)Constable (Executive)- JammuConstable (Executive)- Kahsmir के विभिन्न पदों के लिए Post Wise Educational Qualification निर्धारित किया गया है.
Post Name | Vacancy | Qualification |
Constable (Armed/ IRP) | 1689 | 10th Pass |
Constable (SDRF) | 100 | 10th Pass |
Constable (Telecom) | 502 | 12th with Science |
Cosntable (Photographer) | 22 | 12th with Science + 6 Month Computer Course + 2 Yrs. Exp. |
Constable (Executive)- Jammu | 1249 | 10th Pass |
Constable (Executive)- Kahsmir | 440 | 10h Pass |
Selection Process
JK Police Constable Bharti के लिए चयन प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-
- Stage:01 Written Exam
- Stage:02 Physical Standards Test (PST), Physical Efficiency Test (PET)
- Stage:03 Document Verification
- Stage:04 Medical Examination
How to apply for JK Police Constable Recruitment 2024
- चरण-1: सबसे पहले आपको नीचे दिए गए JK Police Constable Recruitment 2024 की अधिसूचना पीडीएफ से अपनी योग्यता की जाँच करनी होगी.
- चरण-2: फिर आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
-
JK POLICE Constable Official Website - चरण-3: अब आप ऑनलाइन आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें.
- चरण-4: फिर मांगे गये आवश्दयक दस्तावेजो अपलोड करें.
- चरण-5: अब आप आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे और सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे.
- चरण-6: भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवा लेंगे.
Important Date
Notification PDF | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
New gov. Updates | Click Here |