ITBP Telecom Vacancy 2024 : आईटीबीपी दूरसंचार में सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : November 4, 2024
ITBP Telecom Vacancy 2024
ITBP Telecom Vacancy 2024

ITBP Telecom Vacancy 2024: आईटीबीपी दूरसंचार डिपार्टमेंट में विभिन भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसमें सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के विभिन पदों पर भर्ती निकाली गयी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन फॉर्म 15 नवम्बर से शुरू होंगे जो 14 दिसम्बर 2024 तक भरें जायेंगे. इसलिए 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है. आईटीबीपी टेलिकॉम भर्ती से सम्बंधित जानकरी यहाँ दी गयी है इसलिए आप अंत तक इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

ITBP Telecom Vacancy: Notification PDF

आईटीबीपी टेलीकॉम के लिए 526 पदों पर भर्ती निकाली गयी, जिसमें सब इंस्पेक्टर के 92 पद, हेड कांस्टेबल के 383 पद और कांस्टेबल के 51 पद निकाले गये है. महिला व पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है.

आईटीबीपी टेलीकॉम भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. अपनी तैयारी को बेहतर के लिए सरकारी नौकरी पाने का उम्मीदवारों के पास यह एक सुनहरा अवसर है. आईटीबीपी टेलीकॉम भर्ती के इस आर्टिकल में आईटीबीपी टेलीकॉम के लिए एक विस्तृत अधिसूचना पीडीऍफ़ उपलब्ध करवाई है. इसलिए आप अंत तक इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

ITBP Telecom Vacancy: Overview

Organization Name Indo-Tibetan Border Police (ITBP)
Total Vacancies 526 (Sub-Inspector – 92, Head Constable – 383, Constable – 51)
Mode of Application Online Mode
Article ITBP Telecom Vacancy
Official Website https://recruitment.itbpolice.nic.in/
ITBP Telecom Vacancy 2024
ITBP Telecom Vacancy 2024

Important Date

आईटीबीपी टेलीकॉम भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसकी महत्त्वपूर्ण तिथियों की जानकारी होनी चाहिए. इसलिए निचे तालिका में आवेदन की तिथियों को समझाया गया है-

Event Important Date
Notification Date 22 October 2024
Application Date 15 November 2024
Last Date to Apply 14 December 2024

Application Fees

आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक जमा करने के लिए, उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या अन्य ऑनलाइन भुगतान विधियों के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.  कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

Category Sub-Inspector Fee Head Constable & Constable Fee
General (UR) / OBC / EWS  Rs. 200/- Rs. 100/-
SC/ST/Ex-Servicemen/Female Exempted  Exempted

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. आईटीबीपी टेलीकॉम विभिन्न पदों पर अलग-अलग आयु सीमा को निम्न तालिका में प्रदर्शित किया गया है.

Post Educational Qualification Age Limit
Sub-Inspector B.Sc./B.Tech/BCA from a recognized university 20 years to 25 years
Head Constable 12th Pass with PCM/ITI/Diploma in Engineering 18 years to 25 years
Cell Cell Cell

Selection Process

आईटीबीपी टेलीकॉम भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन के लिए सबसे पहले पीईटी पीएसटी प्रक्रिया होगी इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेगा उसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

  • Physical Efficiency Test (PET) and Physical Standard Test (PST)
  • Written Examination
  • Document Verification
  • Medical Examination

ITBP Telecommunication Exam Pattern 2024

आईटीबीपी टेलीकॉम भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को इसके परीक्षा पैटर्न को समझना चाहिए. निचे निम्न प्रकार से परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है-

सामान्य ज्ञान, अंक शास्त्र,  हिन्दी,  अंग्रेज़ी और व्यापार-संबंधी सिद्धांत सम्बंधित विषयों से 100 प्रश्न 100 अंको के लिए पूछे जायेंगे. प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार से होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.

Subject  Number of Questions  Marks Time Duration
General Knowledge 10  10  02 Hours
Mathematics 10 10
Hindi 10 10
English 10 10
Trade-Related Theory  60 60
Total 100 100

How to Apply for ITBP Telecommunication 2024 ?

आईटीबीपी टेलीकॉम भर्ती के लिए आवेदन करने कि प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

  • चरण: 01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद आपको इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन से अपनी योग्यता की जाँच करनी होगी
  • चरण:03 अब आप आवेदन फॉर्म भरने के लिए अप्लाई पर क्लिक करेंगे.
  • चरण:04 फिर आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को सफलतापूर्वक भरना होगा.
  • चरण:05 इसके बाद मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड कर देंगे.
  • चरण:06 अंत में मांगे गये आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर देंगे.
  • चरण:07 भविष्य के संदर्भ में मांगे आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकलवा लेंगे.

Important Link

Official Website Click Here
Short notice Click Here
Apply Online Click Here
New Updates Click Here

FAQs

Q.1 आईटीबीपी टेलीकॉम भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. आईटीबीपी टेलीकॉम भर्ती 2024 का नोटीफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया.

Q.2 आईटीबीपी टेलीकॉम भर्ती 2024 के आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि क्या है?

ANS. आईटीबीपी टेलीकॉम भर्ती 2024 की आवेदन प्रक्रिया 15 नवम्बर से शुरू होगी जो 14 दिसम्बर 2024 तक चालू रहेगी.

Q.3 आईटीबीपी टेलीकॉम भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

ANS. आईटीबीपी टेलीकॉम भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में समझाया गया है जिसे आप देख सकते है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.