ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : October 17, 2025
ISRO SDSC SHAR Various Posts
ISRO SDSC SHAR Various Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC SHAR) ने वैज्ञानिक/इंजीनियर, तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, तकनीशियन, ड्राफ्ट्समैन, नर्स, फायरमैन, कुक और ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती 141 विभिन्न पदों पर निकाली गयी है. इसरो SDSC SHAR विभिन्न पदों की भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 14 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले जारी किये गये ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ से अपनी योग्यता की जाँच करें, यदि आप निर्धारित योग्यता मानदंड को पूरा करते है तो आप इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार है. अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गये आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें.

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: Notification PDF

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाईट पर नर्स,  तकनीकी सहायक,  तकनीशियन, ड्राफ्ट्समैन, वैज्ञानिक सहायक,  फायरमैन, कुक और ड्राइवर के पदों के भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को जारी किए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीएफ़ की जांच कर लेनी चाहिए। आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गयी है, अभ्यर्थी 14 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने से पहले जारी किये ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को ध्यान-पूवर्क पढ़ें. नोटिफिकेशन डाउनलोड का सीधा लिंक निचे उपलब्ध है.


ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: Overview

Organization Name Indian Space Research Organization Satish Dhawan Centre, Sri Harikota
Exam Name  ISRO SDSC Exam 2025
Post Various
Vacancy 141
Selection Process Written Exam, Skill Test, Document Verification,Medical Fitness Test
Application Mode Online
Article ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025
Official Website www.shar.gov.in
ISRO SDSC SHAR Various Posts
ISRO SDSC SHAR Various Posts

Eligibility Criteria

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC SHAR) ने विभिन्न पदों पर ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों को निम्न- पात्रता मानदंड को पूरा करना चाहिए.

Age Limit

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC SHAR) द्वारा निकाली गयी विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की अधिकतम व न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित की गयी है. यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु -सीमा निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत होनी चाहिए.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC SHAR) द्वारा निकाली गयी विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु अलग- अलग पदों के अनुसार निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Education Qualification

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025 के लिए वैज्ञानिक/इंजीनियर, तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, तकनीशियन, ड्राफ्ट्समैन, नर्स, फायरमैन, कुक और ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए निकाली गयी 141 पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक- योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गयी है, जिसे आप निचे दी तालिका में देख सकते है-

Post Name Eligibility 
Scientist / Engineer
  • B.E/B.Tech or M.E/M.Tech/M.Sc. (Engg.) in relevant discipline with minimum 65% marks.
Scientific Assistant
  • B.Sc. with Chemistry / Computer Science / Degree in Fine Arts (Photography) / Visual Arts (Cinematography).
Technical Assistant
  • Diploma in Relevant Engineering from a recognised University/ Institution.
Library Assistant ‘A’
  • Master’s Degree in Library Science.
Technician ‘B’
  • 10th Passed with ITI / NTC / NAC in Related Trade.
Draughtsman ‘B’
  • 10th Passed with ITI / NTC / NAC in Draughtsman (Civil) Trade from NCVT.
Nurse ‘B’
  • 03 Years Diploma in Nursing.
Cook
  • 10th Passed, 05 Years Experience.
Radiographer ‘A’
  • 02 Years Diploma in Radiography.
Fireman ‘A’
  • 10th Class Passed.
Computer Science
  • 10th Class pass with ITI/NTC/NAC in Information & Communication Technology System maintenance (or) Information Technology from NCVT.
Light Vehicle Driver ‘A’
  • 10th Passed with valid driving license, 03 Years Experience.

Important Dates

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025 के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, वे 14 नवम्बर से पहले ऑनलाइन आवेदन कर दें. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू हो गयी है. निचे दी गयी तालिका में आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियों को प्रदर्शित किया गया है-

Events Important Dates
Application Start 16 October 2025
last date to Apply 14 November 2025
Fee Payment Last Date 14 November 2025
Exam Dates To be Notify

Selection Process

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे है, उनका चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-

  • Written Exam
  • Interview (If Required)
  • Skill Test (If Required)
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply For ISRO SDSC SHAR Various Posts Recruitment 2025?

ISRO SDSC SHAR Various Posts Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न- प्रक्रिया में समझाया गया है, जिसे आप देख सकते है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद होम पेज पर आवेदन करने के लिए ISRO SDSC SHAR Various Posts Recruitment 2025 के आवेदन करने के लिए “Apply Online” पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
  • चरण:03 अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई अभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • चरण:04 इसके बाद भरी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके इसे सबमिट कर दें।
  • चरण:05 भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट- आउट निकलवा लें।

Important Links

Official Website Click Here
Notification PDF Click Here
Apply Online Click Here
New Update  Click Here

FAQs

Q.1 ISRO SDSC SHAR Vacancy भर्ती 2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. इसरो एसडीएससी एसएचएआर भर्ती 2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन इसकी वेबसाइट पर जारी कर दिया है, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है.

Q.2 ISRO SDSC SHAR Vacancy भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गयी?

ANS. इसरो एसडीएससी एसएचएआर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2025 निर्धारित की गयी है.

Q.3 ISRO SDSC SHAR भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म किस मॉड में स्वीकार किये जायेंगे?

ANS. इसरो एसडीएससी एसएचएआर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे.

Q.4 ISRO SDSC SHAR Vacancy के लिए आवेदन कैसे करें?

ANS. इसरो एसडीएससी एसएचएआर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है, जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया को इस आर्टिकल में स्टेप-बाय- स्टेप बताया गया है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.