Indian Coast Guard Recruitment 2025: इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : June 18, 2025
Indian Coast Guard
Indian Coast Guard

Indian Coast Guard Recruitment 2025: भारतीय तटरक्षक बल के द्वारा नाविक और यांत्रिक पदों पर भर्ती के लिए इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 12वीं, 10वीं पास इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, वे 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए कुल 630 पद निकाले गए है। यदि आप इस भर्ती के लिए अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। नोटिफिकेशन में शामिल होने वाली सभी आवश्यक जानकारी को नीचे विस्तार से समझाया गया है, जिसे आप देख सकते है।

Indian Coast Guard Recruitment 2025: Notification PDF

भारतीय तटरक्षक बल ने नाविक और यांत्रिक पदों पर भर्ती 12वीं, 10वीं पास 630 पदों पर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे है। इन पदों के लिए इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को इसके नोटिफिकेशन को देख लेना चाहिए। https://joinindiancoastguard.gov.in/ पर जारी की गई ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीएफ़ को इस आर्टिकल में नीचे दिया है, जिसे आप देख सकते हो-

Indian Coast Guard Recruitment 2025: Overview

Organization Name Indian Coast Guard
Post Name Coast Guard Navik Yantrik
Number of Vacancy 630 Post
Job Location All India
Salary Post Wise
Last Date Apply 25 June 2025
Mode of Apply Online
Article Indian Coast Guard Recruitment 2025
Official Website https://joinindiancoastguard.gov.in/
Indian Coast Guard
Indian Coast Guard

Important Dates

भारतीय तटरक्षक नाविक और यांत्रिक भर्ती 2025 के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते है वें नीचे दी गई तालिका देखें-

Event Important Dates
Notification Pdf 11 June 2025
Apply Start 11 June 2025
Last Date to Apply 25 June 2025

Application Fees

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क श्रेणी- वाइज निर्धारित किया गया है, जिसमें General / OBC / EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है। अन्य सभी श्रेणी के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जा सकते है।

Category Application Fees
General / OBC / EWS 300/-
SC / ST 0/-

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है. आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Salary

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों के लिए वेतन निम्न- प्रकार से निर्धारित किया गया है-

Post Name Basic Pay
Navik (General Duty)  ₹ 21700/- (Pay Level-3
Navik (Domestic Branch)  ₹ 21700/- (Pay Level-3)
Yantrik ₹ 29200/- (Pay Level-5).

Post Details And Education Qualification

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 के लिए कुल 630 पद निकाले गए है इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक- योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई है, जिसे निम्न- सारणी में बताया गया है।

Vacany Details

CGEPT-01/26 batch
Post Name Total Vacancy
Navik (General Duty) 260
Yantrik (Mechanical) 30
Yantrik (Electrical) 11
Yantrik (Electronics) 19
CGEPT-02/26 batch
Navik(General Duty) 260
Navik (Domestic Branch) C50

Education Qualification

Name of the Post  Educational Qualification
Sailor (General Duty) 12th class passed with Mathematics & Physics from a recognized Board of Education (COBSE).
Sailor (Domestic Branch) 10th class passed from a recognized Board of Education (COBSE).
Yantrik Option 1: 10th class passed (COBSE) + 3 or 4 years Diploma (Electrical/Mechanical/Electronics/Telecommunication – Radio/Power) recognized by AICTE.
Option 2: Both 10th & 12th passed (COBSE) + 2 or 3 years Diploma (Electrical/Mechanical/Electronics/Telecommunication – Radio/Power) recognized by AICTE.

How to Apply For Indian Coast Guard Recruitment 2025?

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न- प्रकार से समझाया गया है-

  • चरण 01: सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, ऑफिसियल वेबसाईट का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।
  • चरण 02: अब आपको होमपेज पर “ Indian Coast Guard Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
  • चरण 03: अब आप आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरेंगे।
  • चरण 04: इसके बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देंगे।
  • चरण 05: अंत में अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर देंगे।
  • चरण 06: भविष्य को ध्यान में रखते हुए आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट- आउट निकलवा लेंगे।

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Notification PDF Click Here
Apply Online Click Here

FAQs

Q.1 इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS.इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 नोटिफिकेशन इसकी Official वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है।

Q.2 इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म किस मोड में स्वीकार किए जाएंगे?

ANS. इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।

Q.3 इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 आवेदन की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गई?

ANS. इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2025 निर्धारित की गई है।

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.