Indian Bank SO Syllabus 2025
Indian Bank SO Syllabus 2025: इंडियन बैंक एसओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की तलाश कर रहे अभ्यर्थी बिलकुल सही जगह पर आए है.इंडियन बैंक हर साल विभिन्न स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer – SO) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित करता है, जिसमें तकनीकी, वित्तीय, और सुरक्षा क्षेत्रों के विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाती है. इस परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और चयन प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए.
इस आर्टिकल में हम आपके लिए Indian Bank SO Syllabus 2025 और Indian Bank SO Exam pattern की जानकारी लेकर आए है. यहाँ पर Indian Bank SO Vacancy से सम्बंधित सिलेबस और परीक्षा को सरल भाषा में समझाया गया है. इस आर्टिकल में आपको Indian Bank SO Syllabus और विशेषज्ञ अधिकारियों के परीक्षा पैटर्न को बताया जाएगा. प्रत्येक विषय के लिए टॉपिक वाइज चर्चा होगी. हम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पर भी चर्चा करेंगे.
इंडियन बैंक एसओ परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले कदम है सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझना. वर्ष 2025 में निकाले 171 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास बेहतरीन मौका है. इसे में अभ्यर्थियों को सबसे पहले जारी किये ऑफिसियल सिलेबस को कवर करना होगा. अभ्यर्थियों को समझना होगा की परीक्षा में कौनसे विषय महत्वपूर्ण है, किन विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे, परीक्षा का लेवल क्या रहेगा? इंडियन बैंक द्वारा जारी किये गये ऑफिसियल सिलेबस से आपको केवल टॉपिक ही नही बल्कि किन विषयों पर अधिक ध्यान देना इसकी भी जानकारी मिलती है. अपनी सफलता के लिए अभ्यर्थियों को Indian Bank SO Syllabus 2025 को अच्छे से पढना चाहिए.
Organization Name | Indian Bank |
Post Name | Specialist Officer |
Exam Mode | Online |
Negative Marking | 1/4 |
Duration | 2 hour |
Total marks | 220 |
Article | Indian Bank SO Syllabus 2025 |
Official Website | www.indianbank.in |
Indian Bank SO Recruitment के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा-
अपनी तैयारी शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को अपनी एक झलक परीक्षा- पैटर्न की तरफ कर लेनी चाहिए. परीक्षा पैटर्न के मध्यम से आप परीक्षा के ओवरव्यू को समझते है, जिस्मने उम्मीदवारों को यह जानकारी मिलती है की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे? कुल समय अवधि क्या होगी? हर सेक्शन के कितने अंक होंगे? इस परीक्षा के माध्यम से प्रोफेशनल जानकारी, बैंकिंग जागरूकता और अंग्रेज़ी भाषा की तैयारी होती है. Indian Bank SO Exam की कुल अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होती है, जिसमे 100 प्रश्नों को हल किया जाता है. प्रोफेशनल नॉलेज (60 अंक), अंग्रेज़ी भाषा (20 अंक) और सामान्य जागरूकता/बैंकिंग (20 अंक)- तीन सेक्शन में प्रश्नों को पूछा जाएगा.
Subject | No of Questions | Marks |
Professional Knowledge (Respective Domain) | 60 | 60 |
English Language | 20 | 20 |
General Awareness with Special Reference to Banking Industry | 20 | 20 |
Total | 100 | 100 |
उपर दिए गये Indian Bank SO Exam Pattern 2025 की जानकारी मिल गयी होगी. अब अभ्यर्थियों को इसे ऑफिसियल सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी को आगे बढ़ाना चाहिए. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, प्रोफेशनल नॉलेज (Professional Knowledge) से संबंधित विषयों का विस्तृत Syllabus PDF नीचे उपलब्ध करवाया गया है. जिसे डाउनलोड कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी को आगे बढ़ सकते है. हम सभी उम्मीदवारों को सलाह देते हैं कि वे नीचे दिए गए लिंक से इंडियन बैंक एसओ सिलेबस 2025 का PDF डाउनलोड करें और उसी के अनुसार अपना अध्ययन शुरू करें, जिससे परीक्षा में सफलता की और अपना कदम बढ़ा सके.
उम्मीदवार इंडियन बैंक एसओ सिलेबस पीडीऍफ़ को निचे दिए सीधे लिंक से डाउनलोड कर सकते है. अभ्यर्थी जारी किये गये ऑफिसियल सिलेबस के माध्यम से अपनी तैयारी को बेहतर ढंग से कर सकते है.इंडियन बैंक एसओ ऑनलाइन मोड पर आधारित है प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रकार का होगा इंडियन बैंक एसओ (Indian Bank SO Syllabus PDF Download) का नया सिलेबस इंडियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इंडियन बैंक एसओ सिलेबस 2025 डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।
इंडियन बैंक एसओ सिलेबस को निचे टॉपिक- वाइज समझाया गया है-
New Updates | ClickHere |
Indian Bank SO Syllabus PDF Download | ClickHere |
Official Website | ClickHere |
ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…
UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…
RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…
Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…
Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…