Categories: Latest Govt Jobs

Indian Bank SO Syllabus 2025 : इंडियन बैंक एसओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

Indian Bank SO Syllabus 2025: इंडियन बैंक एसओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की तलाश कर रहे अभ्यर्थी बिलकुल सही जगह पर आए है.इंडियन बैंक हर साल विभिन्न स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer – SO) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित करता है, जिसमें तकनीकी, वित्तीय, और सुरक्षा क्षेत्रों के विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाती है. इस परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और चयन प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए.

इस आर्टिकल में हम आपके लिए Indian Bank SO Syllabus 2025 और Indian Bank SO Exam pattern की जानकारी लेकर आए है. यहाँ पर Indian Bank SO Vacancy से सम्बंधित सिलेबस और परीक्षा को सरल भाषा में समझाया गया है. इस आर्टिकल में आपको Indian Bank SO Syllabus और विशेषज्ञ अधिकारियों के परीक्षा पैटर्न को बताया जाएगा.  प्रत्येक विषय के लिए टॉपिक वाइज चर्चा होगी. हम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पर भी चर्चा करेंगे.


Indian Bank SO Syllabus 2025

इंडियन बैंक एसओ परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले कदम है सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझना. वर्ष 2025 में निकाले 171 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास बेहतरीन मौका है. इसे में अभ्यर्थियों को सबसे पहले जारी किये ऑफिसियल सिलेबस को कवर करना होगा. अभ्यर्थियों को समझना होगा की परीक्षा में  कौनसे विषय महत्वपूर्ण है, किन विषयों से  प्रश्न पूछे जायेंगे, परीक्षा का लेवल क्या रहेगा? इंडियन बैंक द्वारा जारी किये गये ऑफिसियल सिलेबस से आपको केवल टॉपिक ही नही बल्कि किन विषयों पर अधिक ध्यान देना इसकी भी जानकारी मिलती है. अपनी सफलता के लिए अभ्यर्थियों को Indian Bank SO Syllabus 2025 को अच्छे से पढना चाहिए.

Indian Bank SO Syllabus 2025: Overview

Organization Name Indian Bank
Post Name Specialist Officer
Exam Mode Online
Negative Marking 1/4
Duration 2 hour
Total marks 220
Article Indian Bank SO Syllabus 2025
Official Website www.indianbank.in
Indian Bank SO Syllabus 2025

Specialist Officer: Selection Process 2025

Indian Bank SO Recruitment के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा-

  • Written/ Online Test
  • Interview

Indian Bank SO Exam Pattern 2025

अपनी तैयारी शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को अपनी एक झलक परीक्षा- पैटर्न की तरफ कर लेनी चाहिए. परीक्षा पैटर्न के मध्यम से आप परीक्षा के ओवरव्यू को समझते है, जिस्मने उम्मीदवारों को यह जानकारी मिलती है की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे? कुल समय अवधि क्या होगी? हर सेक्शन के कितने अंक होंगे? इस परीक्षा के माध्यम से प्रोफेशनल जानकारी, बैंकिंग जागरूकता और अंग्रेज़ी भाषा की तैयारी होती है. Indian Bank SO Exam की कुल अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होती है, जिसमे 100 प्रश्नों को हल किया जाता है. प्रोफेशनल नॉलेज (60 अंक), अंग्रेज़ी भाषा (20 अंक) और सामान्य जागरूकता/बैंकिंग (20 अंक)- तीन सेक्शन में प्रश्नों को पूछा जाएगा.

Subject No of Questions Marks
Professional Knowledge (Respective Domain) 60 60
English Language 20 20
General Awareness with Special Reference to Banking Industry 20 20
Total 100 100

Indian Bank SO Syllabus 2025

उपर दिए गये Indian Bank SO Exam Pattern 2025 की जानकारी मिल गयी होगी. अब अभ्यर्थियों को  इसे ऑफिसियल सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी को आगे बढ़ाना चाहिए. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, प्रोफेशनल नॉलेज (Professional Knowledge) से संबंधित विषयों का विस्तृत Syllabus PDF नीचे उपलब्ध करवाया गया है. जिसे डाउनलोड कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी को आगे बढ़ सकते है. हम सभी उम्मीदवारों को सलाह देते हैं कि वे नीचे दिए गए लिंक से इंडियन बैंक एसओ सिलेबस 2025 का PDF डाउनलोड करें और उसी के अनुसार अपना अध्ययन शुरू करें, जिससे परीक्षा में सफलता की और अपना कदम बढ़ा सके.

Indian Bank SO Syllabus 2025: Download link

उम्मीदवार इंडियन बैंक एसओ सिलेबस पीडीऍफ़ को निचे दिए सीधे लिंक से डाउनलोड कर सकते है. अभ्यर्थी जारी किये गये ऑफिसियल सिलेबस के माध्यम से अपनी तैयारी को बेहतर ढंग से कर सकते है.इंडियन बैंक एसओ ऑनलाइन मोड पर आधारित है प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रकार का होगा इंडियन बैंक एसओ (Indian Bank SO Syllabus PDF Download) का नया सिलेबस इंडियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इंडियन बैंक एसओ सिलेबस 2025 डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

Indian Bank SO Syllabus 2025: Topic Wise

इंडियन बैंक एसओ सिलेबस को निचे टॉपिक- वाइज समझाया गया है-

Reasoning

  • पहेलियाँ
  • इनपुट आउटपुट
  • डेटा पर्याप्तता
  • रक्त संबंध
  • बैठक व्यवस्था
  • असमानता
  • क्रम और रैंकिंग
  • अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला
  • दूरी और दिशा
  • न्यायवाक्य
  • मौखिक तर्क

General English

  • Fill in the blanks
  • Sentence Improvement
  • Joining Sentences
  • Passage Sentences
  • Spotting Errors
  • Reading Comprehension
  • Sentence Completion
  • Active Voice and Passive Voice
  • Synonyms
  • Spelling Test
  • Para Completion
  • Prepositions
  • Error Correction
  • Substitution
  • Error Correction (Phrase in Bold)
  • Antonyms
  • Idioms and Phrases
  • Sentence Arrangement

Quantitative Aptitude

  • द्विघात समीकरण और मात्रा तुलना
  • डेटा पर्याप्तता (दो कथन)
  • लाभ और हानि और छूट
  • अनुपात और समानुपात
  • मिश्रण और अनुमेयकरण
  • क्षेत्रमिति (2D और 3D)
  • औसत, प्रतिशत, आयु
  • समय और कार्य
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • क्रमचय और संयोजन
  • संख्या प्रणाली
  • रेलगाड़ी
  • संभावना
  • समय, कार्य और मजदूरी
  • पाइप और टंकी
  • समय और दूरी
  • नाव और धारा
  • सरलीकरण और सन्निकट

Professional Knowledge

  • क्रेडिट अधिकारी पाठ्यक्रम
  • नकदी प्रवाह विवरण
  • बुनियादी लेखांकन अवधारणाएँ
  • लागत लेखांकन का अवलोकन
  • लागत पत्रक और कार्य पूंजी
  • डिबेंचर जारी करना और उनका मोचन
  • सद्भावना और शेयरों का मूल्यांकन
  • बजट और बजटीय नियंत्रण

Indian Bank Exam Topics for Security

  • डिजिटल अपराध और फोरेंसिक विज्ञान
  • आईटी सुरक्षा मेट्रिक्स
  • सूचना सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन
  • नेटवर्क सुरक्षा प्रबंधन, आदि.
  • सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणालियाँ

Information Technology

  • डेटा संरचना
  • डेटा संचार और नेटवर्किंग
  • डीबीएमएस
  • ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कंप्यूटर संगठन और माइक्रोप्रोसेसर

Indian Bank SO Syllabus 2025: Important Links

New Updates ClickHere
Indian Bank SO Syllabus PDF Download ClickHere
Official Website ClickHere
Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

2 days ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

2 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

2 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

3 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

3 days ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

4 days ago