Indian Army Agniveer Salary
inIndian Army Agniveer Salary 2025: भारतीय सेना के द्वारा भारतीय सेना अग्निवीर में शामिल होने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भारतीय सेना अग्निवीर के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में रैलियाँ आयोजित करता है. यदि आप इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखते है तो आपको इसके सैलरी की जानकारी होना आवश्यक है. यह अवसर पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए खुला है, जिनकी आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच हो और जो सशस्त्र बलों में सेवा करने की इच्छा रखते हैं. इस आर्टिकल में निचे विस्तार से भारतीय सेना अग्निवीर सैलरी की चर्चा करेंगे.
जिन उम्मीदवारों का चयन भारतीय सेना अग्निवीर के रूप में होगा उन्हें मासिक वेतन 30,000 रुपये दिया जाएगा. इसमें ए, एचआरए या टीए जैसे अतिरिक्त भत्ते शामिल नहीं होते है. यह एक चार साल का कार्यक्रम है जिसमे उम्मीदवारों को जीडी, ट्रेड्समैन या क्लर्क के पदों भर्ती किया जाएगा. सेवानिवृत्ति के समय पैकेज और कौशल प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा. इन्हें एक अनुकूलित पैकेज दिया जाता है, जिसमें जोखिम और कठिनाई भत्ते शामिल होते है.अग्निवीरों को ग्रेच्युटी या पेंशन लाभ नहीं मिलते हैं। वे सेना समूह बीमा निधि (AGIF) द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं और लाभों के लिए भी योग्य होंगे.
Name of Scheme | Agneepath Yojana |
Launched By | Central Government |
Name of Post | Rally-wise Various Posts |
Service Duration | 4 years |
Training Duration | 10 weeks to 6 months |
Qualification Required | 8th/10th/12th pass |
Mode of Application | Online |
Article | Salary |
Official Website | @joinindianarmy.nic.in |
भारतीय सेना के अग्निवीरों का वेतन उनके पद और भत्तों के अनुसार अलग-अलग होता है. सभी अग्निवीरों के लिए मूल वेतन 30,000 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है, इसके अलावा उन्हें विभिन्न भत्ते भी मिलते हैं.
अग्निवीरों को एक आकर्षक मासिक वेतन पैकेज दिया जाता है, जो उनकी ज़रूरतों के अनुसार तैयार किया जाता है और इसमें जोखिम और कठिनाई के लिए भत्ते शामिल होते हैं. अपनी 4 साल की सेवा के अंत में, अग्निवीरों को ‘सेवा निधि’ पैकेज के तहत एक विशेष एकमुश्त भुगतान मिलता है, जो कि 11.71 लाख रुपये होता है.
इस पैकेज में उनके अपने योगदान, ब्याज साथ ही सरकार से मिलने वाला एक समान योगदान शामिल है, यह उनके योगदान और ब्याज से कुल राशि के बराबर है. पहले वर्ष में, अग्निवीर लगभग 4.76 लाख रुपये के वार्षिक वेतन की उम्मीद कर सकते हैं, जो उनकी सेवा के अंतिम वर्ष में बढ़कर 6.92 लाख रुपये हो जाता है.
Particulars | 1st Year | 2nd Year | 3rd Year | 4th Year |
Customised Package (Monthly) | Rs. 30000 per month | Rs. 33000 per month | Rs. 36500 per month | Rs. 40000 per month |
In-Hand Salary (70%) | Rs. 21000 per month | Rs. 23100 per month | Rs. 25580 per month | Rs. 28000 per month |
Contribution to Agniveer Corpus Fund (30%) | Rs. 9000 per month | Rs. 9900 per month | Rs. 10950 per month | Rs. 12000 per month |
Contribution to corpus fund by GoI (30%) | Rs. 9000 per month | Rs. 9900 per month | Rs. 10950 per month | Rs. 12000 per month |
भारतीय सेना के सैनिक को विभिन्न भत्ते और लाभ दिए जाते है जो निम्न प्रकार है-
Indian Army Agniveer Allowances
ANS. भारतीय सेना अग्निवीरों का पहले वर्ष का मासिक वेतन 30,000 रुपये प्रति माह है.
ANS. भारतीय सेना में चार साल की सेवा पूरी करने पर अग्निवीरों को ‘सेवा निधि’ नाम के भुगतान से पुरस्कार दिया जाएगा.
ANS.भारतीय सेना में चार वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीर को ‘सेवा निधि पैकेज’ नामक एकमुश्त भुगतान मिलेगा, जिसकी राशि 11.71 लाख रुपये होगी.
ANS. अग्निवीरों को जोखिम एवं कठिनाई भत्ता, पोशाक भत्ता, राशन भत्ता और यात्रा भत्ता जैसे विभिन्न भत्ते मिलते हैं।
ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…
UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…
RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…
Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…
Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…