Income Tax Officer Syllabus 2024: आयकर विभाग केंद्र सरकार के द्वारा आयकर निरीक्षकों की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जिसमे करों का आकलन और संग्रह करना, ऑडिट करना और कर कानूनों के नियमो की पालना करना आदि शामिल करना होता है. इनकम टैक्स ऑफिसर की परीक्षा के लिए इसके पाठ्यक्रम को समझना आवश्यक है.
भारतीय आयकर विभाग द्वारा हाल ही में Income Tax Inspector, Income Tax Officer, Income Tax MTS की विभिन्न भर्तियों का सिलेबस जारी किया गया. अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए. इस आर्टिकल में निचे विस्तार से भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किये गये सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है. इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.
Income Tax Officer Syllabus 2024: Overview
Exam Organization | Income Tax Department |
Name of Exam | IT Inspector IT Tax Assistant IT Multi-Tasking Staff (MTS) |
Exam Date | Nov. Dec. 2024 |
Mode of Exam | Online |
No. of Questions | 200 |
Article | Syllabus 2024 |
Official Website | incometaxindia.gov.in |
Income Tax Exam Pattern & Syllabus
आयकर विभाग के द्वारा आयकर मल्टी टास्किंग स्टाफ, टैक्स असिस्टेंट और आयकर निरीक्षक सहित विभिन्न स्तर के पदों के लिए आयकर अधिकारी सिलेबस को जारी किया गया.अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके सिलेबस पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है.आपकी सुविधा के लिए हमने इस आर्टिकल में सिलेबस को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.
इनकम टैक्स ऑफिसर के सिलेबस में कानून एवं संविधान, सामान्य हिंदी, कानून और संविधान का सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता परीक्षण व बुद्धि परीक्षण और तार्किक योग्यता से सम्बन्धित विषय शामिल है.
परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए Income Tax Officer Syllabus 2024 और Income Tax Officer Exam Pattern 2024 के अनुसार अभ्यर्थी तैयारी कर सकते है और साथ ही आपको पिछले वर्ष के पेपर भी हल करने होंगे ताकि परीक्षा में दोहराए जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक आसानी से समझ आ सके.
Exam Pattern
इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को इसके सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ लेने के बाद इसके एग्जाम पैटर्न के अनुसार तैयारी करनी चाहिए ताकि उन्हें परीक्षा में किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़े. इसके परीक्षा पैटर्न के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. ताकि वे परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सके.
इनकम टैक्स ऑफिसर की परीक्षा दो भागो में विभाजित है- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
प्रारंभिक परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होंगे, जिसमे 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा. जिसमें 200 अंको के लिए 200 प्रश्न पूछे जायेंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक होगा. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, एडवांस अकाउंटेंसी, अंकगणितीय योग्यता, संबंधित कानून और व्यवस्था कंप्यूटर ज्ञान के विषय सम्मिलित होंगे.
मुख्य परीक्षा: मुख्य परीक्षा में सभी प्रश्न वर्णनात्मक (Descriptive) होंगे, जिसमे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।अभ्यर्थियों को 30 मिनट में विभाग द्वारा निर्धारित विषय पर लघु निबंध या पत्र लिखना होगा।
Income Tax Officer Syllabus 2024 PDF Download
उम्मीदवारों को इनकम टैक्स ऑफिसर भर्ती की तैयारी में मदद करने के लिए हमने विस्तृत इनकम टैक्स ऑफिसर सिलेबस का उल्लेख निम्न प्रकार से किया है. निचे इनकम टैक्स ऑफिसर वेकेंसी की परीक्षा के लिए विषय-वार पाठ्यक्रम को बताया गया है और आपको इनकम टैक्स ऑफिसर के सिलेबस को डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है. निचे विस्तार से इसके सिलेबस की चर्चा की गयी है
1 General Knowledge
- भारत का इतिहास
- सामान्य विज्ञान
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे
- पर्यटन स्थल
- सांस्कृतिक विरासत
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
- भारतीय संविधान
- वर्तमान घटनाएं
- मूर्तियां
- महत्वपूर्ण तिथियां
- संग्रहालय और साहित्य
- कला और कलाकार
- राजनीति विज्ञान
- हस्तशिल्प
- प्रसिद्ध स्थान
- देश और राजधानियां
2 Advanced Accountancy
- लेखांकन चक्र और अंतिम खातों की तैयारी –
- भारत के चार्टर्ड खातों के संस्थान द्वारा जारी अकाउंटिंग
- मानक कंपनी अकाउंट
- खरीद माल खाते
- संयुक्त उद्यम खाते
- विभागीय और शाखा खाते
- साझेदारी
- अकाउंट रेंट
- विनिर्माण
- व्यापार
- लाभ और हानि खातों की बैलेंस शीट
- मूल्यह्रास खाते
- अवशोषण की मूल बातें इत्यादि।
3 General English
- One Word
- Synonyms
- Substitution Article
- Oral Comprehension Passage
- Verb Sentence
- Speech: Direct/Indirect Speech
- Fill in the Blanks
- Antonyms
- Grammar
- Spelling Error Correction
- Voice: Active Voice/Passive Voice
- Sentence Structure
4 Arithmetical Ability
- प्रतिशत
- औसत अनुमान
- राउंडिंग नंबर
- टेबल ग्राफ
- अनुपात और समानुपात
- समय और दूरी इत्यादि।
5 Related Law and Order
- भारतीय अनुबंध
- भारतीय भागीदारी अधिनियम
- 1932 नागरिक प्रक्रिया
- संहिता सूचना
- कंपनी अधिनियम
- अधिनियम संपत्ति
- अधिनियम का हस्तांतरण
- हिंदू कानून
- प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000
- सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।
6 Computer Knowledge
- एमएस ऑफिस
- इंटरनेट उपयोग
- एमएस वर्ड
- एमएस पावर प्वाइंट
- एमएस एक्सेल
- विंडोज
- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर नॉलेज इत्यादि।
How to Download Income Tax Officer Syllabus 2024
इनकम टैक्स ऑफिसर सिलेबस को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निचे निम्न प्रकार से समझाया गया है-
- चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 इसके बाद आपको होमपेज पर सिलेबस का विकल्प दिखेगा .
- चरण:03 सिलेबस पर क्लिक करने के बाद आपको कई भर्तियों को डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा जिसमे आप इनकम टैक्स ऑफिसर के सिलेबस पर क्लिक करेंगे और इसे डाउनलोड करेंगे.
- चरण:04 अब आप चाहे तो इसका पीडीऍफ़ रख ले या इसका प्रिंट आउट निकलवा लें.
Important Link
Official Website | Click Here |
Syllabus PDF Download Link | Click Here |
New Updates | Click Here |