Syllabus

IDBI Junior Assistant Syllabus 2025: आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

IDBI Junior Assistant Syllabus 2025: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने जूनियर सहायक प्रबंधक पदों पर 676 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा को पास करने के बाद  क्या जाएगा.  योग्य व इच्छुक उम्मीदवार को अपने चयन के लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को अपने सलेक्शन के लिए आयोजित होने वाली ऑनलाइन कंप्यूटर परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस को समझना होगा. निचे दिए गये आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा में कौनसे विषय से कितने प्रश्न पूछे जायेंगे, इसकी विस्तार से चर्चा करेंगे.

IDBI Junior Assistant Manager Syllabus 2025

आईडीबीआई जूनियर सहायक प्रबंधक परीक्षा का आयोजन भारत के विभिन्न- परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी. प्रतिस्पर्धी पदों के लिए परीक्षा का स्तर कठिन होता है इसलिए आयोजित होने वाली परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझना आवश्यक होता है. प्रश्न MCQ-आधारित होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.


IDBI Junior Assistant Manager Syllabus 2025: Overview

Exam Conducting Body Industrial Development Bank of India
Exam Name IDBI Junior Assistant Manager 2025
Mode of Exam Online
Type of Questions Objective Type
No. of Questions 200
Marking Scheme 1 marks
Negative Marking 0.25 mark
Selection Process Online Exam & Personal Interview
Article Syllabus
Official website https://www.idbibank.in/
IDBI Junior Assistant Syllabus 2025:

Selection Process

IDBI Junior Assistant Manager के पदों के लिए चयन प्रक्रिया में दो चरण होते हैं-

  • ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • पर्सनल इंटरव्यू

ऑनलाइन परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। दोनों चरणों के संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा.

IDBI Junior Assistant Manager Exam Pattern 2025

IDBI जूनियर सहायक प्रबंधक भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन आधारित कंप्युटर टेस्ट के परीक्षा पैटर्न को निम्न- सारणी में प्रदर्शित किया गया है।

तार्किक तर्क, डेटा विश्लेषण और व्याख्या अंग्रेजी भाषा मात्रात्मक योग्यता सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता/कंप्यूटर आईटी आदि विषयों से 200 प्रश्न 200 अंकों के लिए पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। इस कॉमपुटेर आधारित परीक्षा का समय 2 घंटे का निर्धारित किया गया है। नीचे दी गई सारणी में परीक्षा पैटर्न को समझे-

No. Section No. of Question Total Marks
1 Logical Reasoning, Data Analysis & Interpretation 60 60
2 English Language 40 40
3 Quantitative Aptitude 40 40
4 General/Economy/Banking Awareness/Computer IT 60 60
Total 200 200

IDBI Junior Assistant Manager Syllabus 2025 Revised

आईडीबीआई सहायक प्रबंधक भर्ती के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम, जिसमें रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता / बैंकिंग जागरूकता जैसे विभिन्न विषय शामिल है-

Reasoning Syllabus

  • बैठने की व्यवस्था
  • मौखिक तर्क
  • न्यायवाक्य
  • डेटा पर्याप्तता
  • पहेलियाँ
  • असमानताएँ
  • क्रम और रैंकिंग
  • अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला
  • दिशा दूरी
  • रक्त संबंध
  • डेटा विश्लेषण और व्याख्या

General/Banking Awareness/Computer IT Syllabus

  • समसामयिक मामले (राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)
  • सरकारी योजनाएँ
  • अंतर्राष्ट्रीय निकाय, समझौता ज्ञापन, समझौते
  • बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र जागरूकता
  • महत्वपूर्ण स्थान और तिथियाँ
  • पुस्तकें और लेखक
  • पुरस्कार और सम्मान
  • शिखर सम्मेलन और सम्मेलन
  • विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नए नवाचार
  • महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ
  • रिपोर्ट और सूचकांक (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)
  • RBI रिपोर्ट
  • वित्तीय योजनाएँ
  • व्यवसाय और अर्थव्यवस्था
  • केंद्रीय बजट
  • खेल समाचार
  • रक्षा समाचार
  • RBI और वाणिज्यिक बैंकों से संबंधित समाचार
  • अधिग्रहण और विलय
  • बैंकिंग और वित्त के बारे में सामान्य ज्ञान

English Language Syllabus

  • Cloze test
  • Reading Comprehension
  • Error Spotting
  • One word substitution
  • Inferences
  • Fill in the blanks
  • Para/Sentence Completion
  • Vocabulary
  • Sentence Improvement
  • Sentence Correction
  • Para jumble
  • Phrases and Idioms
  • Sentence Based Error
  • Word Usage
  • Spelling mistakes
  • Connectors

Preparation Tips

  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें ताकि प्रश्नों के स्तर और पैटर्न को समझ सकें।
  • मॉक टेस्ट नियमित रूप से हल करें ताकि समय प्रबंधन में दक्षता आ सके।
  • नोट्स बनाएं और प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़ें, विशेषकर बैंकिंग और वित्तीय समाचार।
  • अंग्रेज़ी और रीजनिंग सेक्शन को मजबूत बनाने के लिए नियमित अभ्यास करें।
  • कंप्यूटर और बैंकिंग अवेयरनेस के लिए  GK, Banking Chronicle जैसी किताबों का सहारा लें।

FAQs

Q.1 क्या आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा 2025 के लिए कोई नकारात्मक अंकन है?

ANS. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) होगी।

Q.2 आईडीबीआई जूनियर सहायक प्रबंधक परीक्षा की अवधि क्या है?

ANS. आईडीबीआई सहायक प्रबंधक परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है।

Q.3 आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ऑनलाइन टेस्ट के लिए कुल अंक कितने हैं?

ANS. आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ऑनलाइन टेस्ट 200 अंकों का है।

Q.4 आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

ANS. अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

5 days ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

5 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

5 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

6 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

7 days ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

1 week ago