Latest Govt Jobs

IBPS SO Notification 2025: आईबीपीएस एसओ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करें आवेदन

IBPS SO Notification 2025: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने एसओ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 30 जून को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों के पास IBPS SO 2025 भर्ती अभियान बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है.ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू गयी अभ्यर्थी 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते है. इस भर्ती में कृषि क्षेत्र अधिकारी, आईटी अधिकारी (स्केल I), राजभाषा अधिकारी (स्केल I), विधि अधिकारी (स्केल I), मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी (स्केल I) और मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I) जैसे विभिन्न पद शामिल है. आभ्यारेथियों के पास बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने का सबसे अच्छा मौका है.

IBPS SO Notification PDF

आईबीपीएस ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एसओ के पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन करने पहले अभ्यर्थियों को इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूवक पढ़े. आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो गयी जो 28 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गयी थी. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी जो बैंक में भर्ती का सपना देख रहे है उनके लिए यह बेहतरीन अवसर है, वे इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.


उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

IBPS SO Notification 2025: Overview

Organisation Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Post Name Specialist Officer (SO)
Exam Level National
Vacancy 1007
Participating Banks 11
Salection Process Prelims, Main Exams, Interview
Education Qualification Graduates or relevant degree
Article Bank job
IBPS Official Website www.ibps.in
IBPS SO Notification 2025

Important Dates

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो बैंक में भर्ती के लिए आवेदन कर रहे है, वे जारी किये गये एसओं पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2025 से कर सकते है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई निर्धारित की गयी है. आवेदन तिथियों से सम्बंधित जानकारी के लिए निचे दी गयी तालिका देखें-

Event Important Dates
Notification Release Date 30 June 2025
Apply Online Starts 01 July 2025
Last Date to Apply 28 July 2025
Preliminary Exam 30 August 2025
Main Exam 9 November 2025

Application Fees

आईबीपीएस एसओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, आवेदन शुल्क श्रेणियों के अनुसार विभाजित किया गया है, जिसे आप निचे दी गयी तालिका में देख सकते हो-

Category Application Fee
SC/ST/PWD Rs.175/- (Intimation Charges only)
General and Others Rs. 850/- (App. Fee including intimation charges)

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

आईबीपीएस एसओ के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम व न्यूनतम निर्धारित की गयी है. इस भर्ती के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गयी है. अधिक जानकरी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हो. जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.

Post Details And Educational Qualification

आईबीपीएस एसओ भर्ती 2025 के लिए कुल 1007 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इच्छुक व योग्य उमीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उनकी शैक्षणिक- योग्यता के अंतर्गत ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है. आईबीपीएस एसओ भर्ती के लिए निकाले गये विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता को निम्न तालिका में प्रदर्शित किया गया है-

Post Name Educational Qualification
I.T. Officer (Scale I) 1)Four years engineering/Technology degree in Computer Science/IT/Computer Application/Electronics and Communication Engineering/Electronics and Telecommunication/ Electronics and Instrumentation OR
2) Post Graduate Degree in Computer Science/IT/Computer Application/Electronics and Communication Engineering/Electronics and Telecommunication/ Electronics and Instrumentation OR
Graduates having passed DOEACC ‘B’ level exam
Agricultural Field Officer (Scale-I) 4 years graduation degree in agriculture/ Horticulture/ Animal Husbandry/ Veterinary Science/ dairy Science/ Agricultural engineering/ Fishery Science/ Pisciculture/ Agri Marketing and cooperation/ Co-Operation and Banking/ Agro-Forestry
Rajbhasha Adhikari (Scale I) Post Graduate in Hindi with English as a subject at the graduation or degree level OR Post Graduate Degree in Sanskrit with English and Hindi as a subject at graduation level
Law Office (Scale I) A bachelor’s degree in Law and enrolled as an advocate with Bar Council
HR/Personnel Officer (Scale I) Graduate and Full Time Post Graduate Degree or Full time Diploma in Personnel Management/ Industrial Relation/ HR/ HRD/ Social Work/ Labour Law
Marketing Officer (Scale I) Graduate and Full-Time MMS (Marketing)/ MBA (Marketing)/Full time PGDBA/ PGDBM with specialization in Marketing

Vacany

Post Name Vacancy
Agriculture Field Officer (AFO) 310
HR/Personnel 10
IT Officer 203
Law Officer 56
Marketing 350
Rajbhasha 78
Total 1007

IBPS SO Exam Date 2025 Out

आईबीपीएस एसओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा,आईबीपीएस कैलेंडर 2025 के अनुसार आईबीपीएस एसओ की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त 2025 को किया जायेगा और मुख्य परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर 2025 को किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दें.

Selection Process

आईबीपीएस एसओ भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-

  • Online Preliminary Exam
  • Online Mains Exam
  • Interview Process

How to Apply For IBPS SO Recruitment 2025?

आईबीपीएस एसओ भर्ती 2025  के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न- प्रकार से बताया गया है, जिसे आप दहक सकते है, आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो गए है। अभ्यर्थी निम्न प्रकार से आवेदन कर सकते है-

  • चरण 1: सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं और होमपेज पर दिए गए “NEW REGISTRATION” बटन पर क्लिक करें.
  • चरण 2: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता आदि जानकारी भरें और फिर “Save & Next” बटन पर क्लिक करें.
  • चरण 3: इसके बाद आप अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
  • चरण 4: इसके बाद शैक्षणिक योग्यता और प्रोफेशनल डिटेल्स भरकर “Save & Next” पर क्लिक करें.
  • चरण 5: अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें. आवेदन करने के बाद, आपके रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की जानकारी ईमेल और SMS के जरिए भेजी जाएगी.
  • चरण:05 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट-आउट निकलवा ले.

Important links

Official Website Click Here
Apply Online Click Here
Notification PDF Click Here
Other Jobs Click Here

FAQs

Q.1 IBPS SO Notification 2025 कब जारी किया गया?

ANS. IBPS SO Notification 2025 इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q.2 IBPS SO 2025 कुल कितनी वैकेंसी निकाली गयी?

ANS. IBPS SO 2025 के लिए कुल 1007 वैकेंसी निकाली गयी. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

5 days ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

5 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

6 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

6 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

7 days ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

1 week ago