IBPS RRB Salary 2025: आईबीपीएस आरआरबी वेतन 2025, इन-हैंड, पीओ, क्लर्क वेतन यहाँ से देखें

Post By Tanishka : September 1, 2025
IBPS RRB Salary 2025
IBPS RRB Salary 2025

IBPS RRB Salary 2025: आईबीपीएस आरआरबी के द्वारा त्रीय ग्रामीण बैंकों में सरकारी नौकरी के रूप में यह विल्कप सुरक्षित और लाभकारी करियर में से एक है.  इसका आकर्षक वेतन मिलता है, जिसमें मूल वेतन, भत्ते और सुविधाएं शामिल होती है. इस्मने पदों के अनुसार वेतन निर्धारित होता है. इन-हैंड सैलरी के अलावा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), चिकित्सा सुविधा, पेंशन और अन्य लाभ मिलते हैं. बैंक में सरकारी नौकरी का यह विकल्प नियमित प्रमोशन और सम्मान से बहुत की बेहतर बनाते है. ग्रामीण क्षेत्र में पोस्टिंग होने के बावजूद यहाँ का वेतन सभी प्रकार से आकर्षक है. यदि आप सरकारी बैंक में आईबीपीएस आरआरबी पद पर चयनित हुए उम्मीदवारो की सैलरी जानना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह आए है, नीचे आर्टिकल में IBPS RRB Salary की पूरी डिटेल्स बताई गई है, जिसे आप अंत तक पूरा पढ़ें।

IBPS RRB Salary 2025

आईबीपीएस के द्वारा हर साल त्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिसर स्केल I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है. बैंकिंग क्षेत्रो में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार IBPS RRB Salary जानना चाहते है। ऑफिसर और क्लर्क दोनों पदों पर अच्छा इन-हैंड वेतन मिलता है, साथ ही महंगाई भत्ता (DA), HRA, पेंशन और अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं.  ग्रुप A में ऑफिसर स्केल और ग्रुप B में ऑफिस असिस्टेंट आते हैं। यह सरकारी नौकरी के साथ आपको सम्मान-जनक करियर भी प्रदान करता है।


IBPS RRB Salary 2025: Overview

Organization Name  Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Exam Name IBPS RRB 2025
Job Type Government
Recruiting Banks Regional Rural Banks (RRBs) across India
Group Group A – Officer Scale I, II, III
Group B – Office Assistant
Posts Office Assistant (Clerk), Officer Scale I, II, III
In-hand Salary (PO) ₹29,000 – ₹33,000/month
In-hand Salary (Clerk)  ₹20,000 – ₹24,000/month
Article IBPS RRB Salary 2025
Official Website https://www.ibps.in/
RRB Salary In-Hand 2025
RRB Salary In-Hand 2025

IBPS RRB Salary In-Hand 2025: Post-wise

आईबीपीएस आरआरबी में चयनित उम्मीदवारों को IBPS RRB Salary की जानकारी नीचे दी गई तालिका में देखें-

IBPS RRB Posts IBPS RRB Salary 
IBPS RRB Officer (Scale I) Rs. 75,000 to Rs. 77,000/-
IBPS RRB Clerk/Assistant Rs. 35,000 to Rs. 37,000/-
Officer Scale III Rs 80,000 to Rs 90,000/-
Officer Scale-II Rs 65,000 to Rs 67,000/-

Job Profile

IBPS RRB अधिकारी मुख्य रूप से ग्रामीण बैंकों में प्रशासनिक और वित्तीय कार्यों को संभालते हैं.

आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल-I (पीओ) ग्रामीण बैंकों में मुख्य रूप से बैंकिंग कार्यों का प्रबंधन करता है। इसमें ग्राहकों को ऋण देना, क्रेडिट रिपोर्ट तैयार करना, नीतियाँ लागू करना, एनपीए वसूली, ऑडिट रिपोर्ट बनाना और कर्मचारियों की निगरानी शामिल होती है। चयन के बाद उम्मीदवार को 2 साल की परिवीक्षा अवधि में रखा जाता है।

IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) का कार्य नकद लेनदेन, चेक/ड्राफ्ट की रसीद, निकासी, पासबुक अपडेट और मेल डिलीवरी जैसे रोज़मर्रा के कार्यों से जुड़ा होता है। उसे 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। यह पद ग्राहकों के सीधे संपर्क में रहता है और बैंकिंग सेवाओं को आसानी से पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

IBPS RRB Clerk Salary Slip

IBPS RRB Clerk Salary 2025 Rs.26730
Special Pay Rs.1970
House Rent Allowance (HRA) Rs.2941.75
DA on Transport Allowance Rs.180.20
Dearness Allowance Rs.6084.40
Special Allowance Rs.7083.45
Transport Allowance Rs.850
DA on Spl Allow. Rs.1501.69
Gross Amount Rs.47341.49 (approx.)
Deductions PF/NPS/OPS – Rs.3478Union/Assoc. Subs. – Rs.150

Total deductions – Rs.3628

Net Pay Rs.43713.49 (approx.)

Career Growth

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद, उम्मीदवारों को कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। 3 साल एक ही पद पर काम करने के बाद परीक्षाओं के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर/असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदोन्नति की जायेगी.आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क करियर ग्रोथ को निचे देखें-

  • Office Assistant / Clerk
  • Officer Scale 1 – PO
  • Assistant Manager
  • Deputy Manager
  • Branch Manager
  • Senior Branch Manager
  • Chief Manager
  • Assistant General Manager
  • Deputy General Manager
  • General Manager

FAQs

Q.1 आईबीपीएस आरआरबी में चयनित उम्मीदवारों को बेसिक पे कितना दिया जाएगा?

ANS. आईबीपीएस आरआरबी में चयनित उम्मीदवारों को बेसिक पे 26730 रुपये दिया दिया जाएगा.

Q.2 आईबीपीएस आरआरबी पीओ का वेतन क्या है?

ANS. आईबीपीएस आरआरबी पीओ का वेतन 75,000 रुपये से 77,000 रुपये है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.