IBPS RRB PO Syllabus In Hindi | आईबीपीएस आरआरबी पीओ सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024

Post By Tanishka : September 10, 2024
IBPS
IBPS

IBPS RRB PO Syllabus 2024: जो उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2024 की तैयारी कर रहे है और आईबीपीएस आरआरबी पीओ के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, उन्हें एक बार आईबीपीएस आरआरबी पीओ के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की जाँच कर लेनी चाहिए. बैंक में करियर बनाने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी पीओ के आवेदन करके अपने बैंकिंग करियर की शुरुवात कर सकते है.

आईबीपीएस आरआरबी पीओ की बेहतर तैयारी के लिए इसके सिलेबस को समझना आवशयक है जिन उम्वेमीदवारों ने आईबीपीएस आरआरबी पीओ के लिए आवेदन किया है या भविष्य में आवेदन करना चाहते है वे उस पाठ्यक्रम से परिचित हो जाएं जो बैंकिंग में करियर के लिए महत्वपूर्ण विभिन्न विषयों को शामिल करता है.

आईबीपीएस आरआरबी पीओ पाठ्यक्रम 2024  में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान सहित विभिन विषयों को शामिल किया जाता है. इस आर्टिकल में आईबीपीएस आरआरबी पीओ की परीक्षा में शामिल होने वाले पाठ्यक्रम को विस्तार से बताया गया है.

IBPS RRB PO Syllabus In Hindi | आईबीपीएस आरआरबी पीओ सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024
IBPS RRB PO Syllabus In Hindi

IBPS RPB PO Syllabus Overview

Organization The Institute of banking personal Selection(IBPS)
Vacancies To be released
Selection Process Prelims, Mains, Interview
Prelims Exam Pattern MCQs based on reasoning and Quantitative Aptitude(80marks)
Mains Exam Pattern MCOs (200 marks)
Artical category Syllabus
Official site https://www.ibps.in

IBPS RRB PO Syllabus And Exam Pattern

आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए आईबीपीएस आरआरबी पीओ सिलेबस 2024 और परीक्षा पैटर्न को समझना आवशयक है.पाठ्यक्रम से ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है. ईबीपीएस आरआरबी पीओ पाठ्यक्रम 2024  में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान सहित विभिन विषयों को शामिल किया जाता है, यदि उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें आईबीपीएस आरआरबी पीओ के परीक्षा पैटर्न को भी ध्यान में रखना चाहिए. इसकी आधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

IBPS RRB PO Exam Pattern 2024

इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो उन्हें सिलेबस के साथ साथ इसके परीक्षा को भी समझना आवश्यक है. आईबीपीएस पीओ परीक्षा की विस्तृत जानकारी होने के बाद उम्मीदवार अपनी तैयारी को प्रभावी ढंग से कर सकते है. निचे निम्न चरणों प्रीलिम्स और मैन्स परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है.

यह परीक्षा MCQ type and Computer based type होती है जिसमे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाता है. उम्मीदवार हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में से एक भाषा चुन सकते है.

IBPS RRB PO Syllabus Prelims exams Pattern

Section Question Marks
Reasoning 40 40
Numerical ability 40 40
Total 80 80

IBPS RRB PO Syllabus Mains Exam Pattern

S.No. Section Question Marks Duration
1 Reasoning paper 40 50 2 hours
2 General awareness paper 40 40  –
3 Numerical ability paper 40 50  –
4 English/Hindi Language Paper 40 40  –
5 Computer Knowledge Syllabus Paper 40 20  –
 – TOTAL 200 200  –

IBPS RRB PO Syllabus

निचे सेक्शन वाइज आरआरबी पीओ प्रीलिम्स के सिलेबस को विस्तार से समझाया गया है.प्रीलिम्स एग्जाम में 2 सेक्शन होते है-तर्क क्षमता और मात्रात्मक योग्यता

IBPS RRB PO Syllabus 2024 Reasoning Ability

Subject Topic
Reasoning
  • वर्णमाला/संख्या/प्रतीक श्रृंखला
  • असमानता
  • न्यायवाक्य
  • आदेश एवं रैंकिंग
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा-बोध
  • रक्त-संबंध
  • गोलाकार/त्रिकोणीय/आयताकार/
  • वर्गाकार बैठने की व्यवस्था
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था
  • बॉक्स आधारित पहेली
  • फर्श या फर्श-सपाट आधारित पहेलियाँ
  • दिन/माह/वर्ष-आधारित पहेली
  • तुलना/वर्गीकृत/अनिश्चित पहेलियाँ
  • विविध

IBPS RRB PO Syllabus 2024 Quantitative Aptitude

Subject Sub-Topic
Approximation
  • BODMAS को समझना (ब्रैकेट,
  • क्रम, भाग, गुणा, जोड़, घटाव)
  • वर्ग और घन मूल
  • वर्गों और घनों की गणना
  • सूचकांक (घातांक)
  • भिन्न और दशमलव अनुमान
  • प्रतिशत गणना
Number Series
  • लुप्त संख्या श्रृंखला की पहचान करना
  • गलत संख्या श्रृंखला की पहचान करना
  • डबल पैटर्न श्रृंखला
  • कथन-आधारित श्रृंखला (दिए गए कथनों पर आधारित श्रृंखला)
Inequality
  • द्विघात समीकरणों को हल करना
    मात्रा तुलना
  • कथन-आधारित द्विघात समीकरणों को हल करना
Arithmetic
  • अनुपात और अनुपात
  • प्रतिशत गणना
  • संख्या प्रणाली और एचसीएफ (उच्चतम सामान्य गुणक) और
  • एलसीएम (निम्नतम सामान्य गुणक) की अवधारणाएं
  • बुनियादी बीजगणित
  • औसत
  • आयु संबंधी समस्याएँ
  • साझेदारी
  • मिश्रण और मिश्रण
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और कार्य
  • पाइप और टंकी
  • लाभ और हानि और छूट
  • गति समय दूरी
  • नाव और धारा
  • ट्रेन संबंधी समस्याएँ
  • 2डी और 3डी क्षेत्रमिति (क्षेत्र और आयतन गणना)
  • संभावना
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
Data Interpretation
  • तालिका-आधारित डेटा व्याख्या
  • गुम तालिका डेटा व्याख्या
  • पाई चार्ट डेटा व्याख्या
  • लाइन चार्ट डेटा व्याख्या
  • बार चार्ट डेटा व्याख्या
  • मिश्रित डेटा व्याख्या
  • केसलेट डेटा इंटरप्रिटेशन
  • रडार चार्ट डेटा व्याख्या
  • अंकगणित आधारित डेटा व्याख्या
Data Sufficiency
  • दो कथन डेटा पर्याप्तता
  • तीन कथन डेटा पर्याप्तता

IBPS RRB PO Main Exam: Syllabus

जो भी अभ्यर्थी आईबीपीएस आरआरबी पीओ की तैयारी कर रहे है उन्हें प्रीलिम्स के सिलेबस की तैयारी के बाद मैन्स के महत्वपूर्ण सेक्शन की भी तैयारी करनी चाहिए. प्रीलिम्स की परीक्षा केवल क्वालीफाइंग प्रकति है लेकिन मैन्स के अंक चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे इसलिए परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों मैन्स के सिलेबस को भी कवर करना होगा. इसमें 5 सेक्शन विभाजित होते है. जिसमे तर्क क्षमता, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी/हिंदी, कंप्यूटर ज्ञान और सामान्य जागरूकता के विषय शामिल होते है. मैन्स के सिलेबस की विस्तृत जानकारी को निम्न सारणी में प्रदर्शित किया गया है.

IBPS RRB PO Mains Syllabus Reasoning Ability

Subject Topic
Reasoning Ability
  • दिशा/कोडित-दिशा
  • रक्त-संबंध / कूटबद्ध-रक्त-संबंध
  • असमानता/कोडित असमानता
  • कोडिंग-डिकोडिंग (सामान्य + कोडित)
  • गोलाकार/त्रिकोणीय/आयताकार/
  • वर्गाकार बैठने की व्यवस्था
  • परिणामी (विविध)
  • कोडित श्रृंखला
  • न्यायवाक्य (सामान्य+कोडित)
  • डेटा-पर्याप्तता (दो या तीन कथन)
  • इनपुट-आउटपुट (शब्द या संख्या आधारित)
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था
  • बॉक्स आधारित पहेलियाँ
  • फर्श या फर्श-सपाट पहेलियाँ
  • तुलना/वर्गीकृत/ऑर्डर रैंकिंग-
  • आधारित पहेली
  • रक्त-संबंध पर आधारित पहेलियाँ
  • दिन/माह/वर्ष/आयु-आधारित पहेली
  • तार्किक तर्क

IBPS RRB PO Mains Syllabus General Awareness

Subject Topic
General Awareness
  • सामयिकी
  • राज्य करेंट अफेयर्स
  • बैंकिंग जागरूकता
  • वित्तीय जागरूकता
  • सरकार. योजनाएं/ऐप्स
  • रैंक और रिपोर्ट
  • रक्षा समाचार
  • विज्ञान समाचार
  • अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • अर्थव्यवस्था
  • खेल समाचार
  • श्रद्धांजलियां
  • स्थैतिक जागरूकता

IBPS RRB PO Mains Syllabus English Language

Subject Topic
English Language
  • Reading Comprehension:
  • Conventional and
  • comprehensive
  • Connectors
  • Starters
  • Fillers: Double Sentence
  • Blanks, Single Blanks, Double
  • Blanks
  • Phrase rearrangement
  • Word swap: 3 words swap, 4
  • words swap
  • Word rearrangement
  • Match the column: 2 columns, 3columns
  • Word usage
  • Sentence-based Error: find the
  • correct one, find the incorrect one
  • Phrase replacement
  • Spelling error
  • Error correction
  • Idioms and phrases: Idioms and phrases usage, Idioms and phrases fillers
  • Cloze test: Fillers,
  • Replacement
  • Sentence Rearrangement: One
  • fixed, Conventional
  • One-word inference

IBPS RRB PO Mains Syllabus Hindi

Subject Topic
Hindi
  • अपठित गद्यांश
  • गद्यांश में रिक्त स्थानों की पूर्ति
  • वाक्य में त्रुटि
  • शब्द त्रुटी या वर्तनी त्रुटी
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • समानार्थक और विलोम शब्द
  • रिक्त स्थान
  • विलोम शब्द
  • मुहावरे -लोकोक्तियाँ

IBPS RRB PO Mains Syllabus Computer Awareness

Subject Topic
Computer Awareness
  • कंप्यूटर के मूल सिद्धांत
  • कंप्यूटर की पीढ़ी
  • हार्डवेयर सॉफ्टवेयर
  • इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस
  • याद
  • संख्या प्रणाली
  • एमएस ऑफिस और उसका
  • अनुप्रयोग
  • कंप्यूटर शॉर्टकट कुंजी
  • कंप्यूटर संक्षिप्ताक्षर
  • कंप्यूटर भाषा – पीढ़ी और उसके प्रकार
  • डीबीएमएस – मूल परिचय और सॉफ्टवेयर
  • मल्टीमीडिया- इसके घटक और उपयोग
  • एमएस विंडो का परिचय
  • संगणक संजाल
  • इंटरनेट का परिचय
  • इंटरनेट के कीवर्ड
  • इंटरनेट का उपयोग
  • नेटवर्क एवं डेटा सुरक्षा
  • साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा

IBPS RRB PO Mains Syllabus Quantitative Aptitude

Subject Topic
Quantitative Aptitude
  • सन्निकटन: बोडमास, वर्ग और घन, वर्ग और घनमूल, सूचकांक, अंश, प्रतिशत आदि।
  • संख्या श्रृंखला: लुप्त संख्या श्रृंखला, गलत संख्या श्रृंखला, दोहरा पैटर्न श्रृंखला, कथन आधारित श्रृंखला
  • अंकगणित: अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, संख्या प्रणाली और एचसीएफ और एलसीएम, बीजगणित का मूल औसत, आयु, साझेदारी, मिश्रण और विभाजन, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय और कार्य, पाइप और टंकी, लाभ और हानि और छूट, गति समय दूरी, नाव और धारा, ट्रेन, क्षेत्रमिति 2डी और 3डी, संभाव्यता, क्रमपरिवर्तन और संयोजन आदि।
  • असमानता: द्विघात समीकरण, मात्रा तुलना, कथन आधारित द्विघात समीकरण
  • डेटा इंटरप्रिटेशन: टेबल डीआई, मिसिंग टेबल डीआई, पाई चार्ट डीआई, लाइन चार्ट डीआई, बार चार्ट डीआई, मिश्रित डीआई, केसलेट, रडार डीआई, अंकगणित डीआई
  • डेटा पर्याप्तता: दो कथन और तीन कथन.

IBPS RRB PO Interview

मैन्स परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेने के बाद, जो योह्य उम्मीदवार है उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इस इंटरव्यू में 100 अंको का वेटेज होता है.जिसमें उम्मीदवारों को सफल होने के लिए 40% अंक लाने होंगे.इसके अलावा SC/ST/OBC/PWD उम्मीदवारों को 35% लाने होंगे. इंटरव्यू से योग्य उम्मीदवारों की जाँच की जाती है.आरआरबी पीओ का अंतिम चरण उम्ममीदवारों के चयन का महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

इंटरव्यू तक आने के लिए उम्मीदवारों को पहले दो चरणों को पास करना अनिवार्य है. प्रीलिम्स और मैन्स परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को इसके सिलेबस की जानकारी होने चाहिए.

Important Link

Official website Click Here 
New updates Click Here 

FAQs

Q.1 आईबीपीएस आरआरबी पीओ के सिलेबस की विस्तृत जानकारी कहा दी गयी है ?

ANS. आईबीपीएस आरआरबी पीओ के सिलेबस की विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है.

Q.2 आईबीपीएस आरआरबी पीओ की चयन प्रक्रिया कितने चरणों में होती है ?

ANS. आईबीपीएस आरआरबी पीओ की चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होते है-प्रीलिम्स,मैन्स और इंटरव्यू