
IBPS RRB Notification 2025: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में विभिन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में धिकारी सहायक (समूह “B”) और अधिकारी स्केल 1, 2, और 3 (समूह “A” अधिकारी) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. IBPS RRB Notification में 13,217 कुल भर्तियाँ निकाली गयी है.
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जी बेसब्री से IBPS RRB Notification का इन्तजार कर रहे थे, उनका इन्तजार अब खतम हो गया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निकाले ये इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया 1 सितम्बर से शुरू हो गयी है. आवेदन प्रक्रिया से अभ्यर्थियों को आईबीपीएस आरआरबी भर्ती से सम्बंधित कुछ जानकारी होनी चाहिए, जिसे आप निचे दिए गये आर्टिकल में देख सकते है. आईबीपीएस ने किस पद के लिए कितनी वैकेंसी निकली है, और किस पद के लिए शैक्षणिक- योग्यता क्या निर्धारित की गयी है, क्या आप निकाली गयी इस बम्पर भर्ती के लिए अवेदन कर सकते है.
IBPS RRB Notification 2025 PDF
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर आरआरबी का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को जारी किये ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ की जाँच कर लेनी चाहिए. नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ में पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.
IBPS RRB Notification 2025: Overview
Name of exam | Institute of Banking Personnel Selection Regional Rural Banks (IBPS RRB) |
Post Name | Officers Scale I, II & III Office Assistant (Multipurpose) Groups Groups A and B |
Short Notice Released | 31st August 2025 |
Vacancy | 13217 |
Exam Level | National |
Participating Banks | 43 |
IBPS RRB Exam stage | Officers Scale I: Preliminary, Mains, and Interview Office Assistant: Preliminary and Mains Officers Scale II and III: Single-level Exam and Interview |
Mode of exam | Online |
Article | IBPS RRB Notification 2025 |
Official Website | https://www.ibps.in/ |

Important Dates
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियों को निम्न तालिका में प्रदर्शित किया गया गया है उम्मीदवारों को आवेदन करने की अंतिम तिथि का ध्यान रखना चाहिए जिससे उन्हें आवेदन करने में किसी भी प्रकार की देरी न हो. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.
Event | Important Date |
Notification Date | 31 August 2025 |
Application Start | 1st September 2025 |
Last Date to Apply | 21st September 2025 |
Exam Date 2025 | 6th, 7th, 13th and 14th December 2025 |
Exam Dates
Post Name | Prilims Exam Dates | Mains Exam Dates |
Clerk | 6th, 7th, 13th and 14th December 2025 | 1st February 2026 |
PO | 22th and 23rd November 2025 | 28th December 2025 |
Officer Scale 2 & 3 | _ | 28th December 2025 |
IBPS RRB PO Notification 2025
आईबीपीएस आरआरबी पीओ भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें जारी किये ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ से अपनी योग्यता की जाँच कर लेनी चाहिए सरकारी क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक बैंकिंग उम्मीदवारों के सबसे अच्छा मौका है, जारी किये ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ से अपनी योग्यता की जाँच कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
Application Fees
IBPS RRB भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है. निचे निम्न सारणी में आवेदन शुल्क को बताया गया गया है जिसे आप देख सकते है.
Category | Application Fees |
SC/ ST/ PwD/ XS | Rs. 175/- |
General/ OBC/ EWS | Rs. 850/- |
Age Limit
निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप निर्धारित आयो सीमा के अंतर्गत आते है, तो आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आयु सीमा की गणना 1 सितम्बर 2025 के आधार पर की जायेगी.
Group “B” – Clerk/Office Assistant
IBPS RRB Group “B भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए.
Group “A” – Officers
- 1. PO/Officer Scale I (Assistant Manager)
PO/Officer Scale I पद के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
- 2. Officer Scale II (Manager)
Officer Scale II पद के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए.
- 3. Officer Scale III (Senior Manager)
Officer Scale III पद के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
Post Details And Education Qualification
IBPS RRB Notification पीडीऍफ़ में 13,217 वैकेंसी निकाली गयी है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियीं की न्यूनतम शैक्षणिक- योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री की हुए होनी चाहिए. अधिक जानकरी के लिए आप जारी किये नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ की जाँच कर सकते है.
Post | Vacancies |
Clerk (Office Assistant – Multipurpose) | 7,972 |
Probationary Officer (PO) / Officer Scale I | 3,907 |
Officer Scale II (General Banking Officer) | 854 |
Officer Scale II (IT) | 87 |
Officer Scale II (Chartered Accountant) | 69 |
Officer Scale II (Law) | 48 |
Officer Scale II (Marketing) | 15 |
Officer Scale II (Treasury Manager) | 16 |
Officer Scale II (Agriculture) | 50 |
Officer Scale III | 199 |
– | 13,217 |
Selection Process
IBPS RRB के लिए विभिन पदों के अनुसार उम्मीदवारों चयन किया जाएगा, जिसे आप निचे देख सकते है-
1. Office Assistant (Clerk)
- Prelims
- Mains
- LPT
- Provisional Allotment (No Interview)
2. Officer Scale II (General Banking Officer & Specialist Officer)
- Single Online Exam
- Interview
- Final Selection
3. Officer Scale III (Senior Manager)
- Single Online Exam
- Interview
- Final Selection
4. Officer Scale I (PO)
- Prelims
- Mains
- Interview
- Final Selection
Apply Now
आईबीपीएस आरआरबी के द्वारा क्लर्क, पीओ और अधिकारी पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अभ्यर्थी 21 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. https://www.ibps.in/ ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.
How to Apply For IBPS RRB Vacancy Recruitment?
आईबीपीएस आरआरबी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न- प्रकार से बताया गया है-
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया है.
- इसके बाद आपको होम- पेज पर “CRP RRBs” लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर लें.
- आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान-पूर्वक भरें.
- निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान कर इसे सबमिट कर दें.
- भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें.
IBPS RRB 2025: Important Link
Official Website | Click Here |
New Updates | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Apply Online | Click Here |
FAQs
ANS. आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसे डाउनलोड करने लिंक यह दिया गया है.
ANS. आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए कुल 13217 वैकेंसी निकाली गयी है.
ANS. आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितम्बर 2025 निर्धारित की गयी है.