Syllabus

IBPS PO Syllabus 2025: आईबीपीएस पीओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न यहाँ से देखें

IBPS PO Syllabus 2025: आईबीपीएस PO परीक्षा 2025 भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में भाग लिए है या बैंक में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको अपनी परीक्षा की सही तैयारी के लिए समय का सही प्रबंधन करना जरूरी है, इस परीक्षा में मुख्य रूप से चार विषयों – रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी, और सामान्य/बैंकिंग जागरूकता – से सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा को अच्छे से पास करने के लिए परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को समझना बेहद जरूरी है. 2025 के लिए IBPS ने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं. इसमें प्रश्नों की संख्या, परीक्षा का समय, अंकन योजना और नकारात्मक अंकन जैसी बातें शामिल हैं.

जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें नए सिलेबस और पैटर्न को ध्यान में रखकर पढ़ाई करनी चाहिए। नीचे पूरे सिलेबस, पैटर्न और अन्य ज़रूरी जानकारियों को विस्तार से बताया गया है. इसलिए आप अंत तक इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.


IBPS PO Syllabus 2025: Overview

Organisation Name Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Posts Name Probationary Officer
Exam Name IBPS PO 2025
IBPS PO Exam Date 2025 Prelims- 17th, 23rd, 24th August 2025
Mains- 12th October 2025
Mode of Exam Online
Duration of Exam Prelims- 60 minutes
Mains- 190 minutes
Negative Marking 0.25 marks
Salection Process Prelims, Mains, and Interview
Article Syllabus
Official website www.ibps.in

 

IBPS PO Exam Pattern

[Revised]

आईबीपीएस पीओ की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा, परीक्षा में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को इसके परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखना चाहिए, इसमें हुए बदलावों को ध्यान में रखना चाहिए. निचे दी गयी तालिका में परीक्षा- पैटर्न को देखें-

Sr. No. Name of Tests No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Time Allotted
1 English Language 30 30 English 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 30 English and Hindi 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 40 English and Hindi 20 minutes
Total 100 100
60 Minutes (1 Hour)

उपर दिए गये परीक्षा पैटर्न के अनुसार IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है, जिसके अनुसार 3 भाग जिसमें अंग्रेजी, रीजनिंग और मैथ विषय से कुल 100 प्रश्न 100 अंको के लिए पूछे जायेंगे. अंग्रेजी विषय से 30 प्रश्न 30 अंक के लिए व अन्य रीजनिंग विषय से 35 प्रश्न 35 अंकऔर मैथ विषय से 35 प्रश्न 35 अंक के लिए पूछे जायेंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा. इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते है.

IBPS PO Mains Exam Pattern 2025

आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2025 का दूसरा चरण मुख्य परीक्षा है. मुख्य परीक्षा के पैटर्न को निम्न- तालिका में समझाया गया है-

Sr. No. Name of Tests No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Time Allotted
1 Reasoning 40 60 English & Hindi 50 minutes
2 General/ Economy/ Banking Awareness / Digital/ Financial Awareness (incl. RBI) 35 50 English & Hindi 25 minutes
3 English Language 35 40 English 40 minutes
4 Data Analysis & Interpretation 35 50 English & Hindi 45 minutes
Total 145 200 160 minutes
English Language (Letter Writing & Essay) 02 25 English 30 minutes

उपर दी गयी तालिका मुख्य परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को प्रदर्शित किया गया है, जिसमें Reasoning Ability, English Language, and Data Analysis & Interpretation विषय शामिल होंगे. इस परीक्षा में कुल 145 प्रश्न 200 अंको के लिए पूछे जायेंगे- Reasoning से 40 प्रश्न 60 अंक के लिए, General Awareness से 35 प्रश्न  50 अंक के लिए पूछे जायेंगे. English विषय से 35 प्रश्न 40 अंक के लिए और  Data Analysis & Interpretation से 35 प्रश्न 50 अंक के लिए पूछे जायेंगे. इस परीक्षा में निबंध लिखने के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है-एक निबंध और एक पत्र के माध्यम से मूल्यांकन किया जाएगा अभ्यर्थियों के कौशल का मुल्यांकन किया जाएगा-

IBPS PO 2025 Interview Process

मुख्य परीक्षा में होने के बाद उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाएगा. यह प्रक्रिया 100 अंकों की होगी, जिसमें पास होने के लिए जनरल वर्ग को कम से कम 40% और SC/ST/OBC/PWD वर्ग को 35% अंक लाने होंगे. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों में हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे. अगर कोई प्रश्न छोड़ा गया है, तो उस पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा. अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा. इनका वेटेज 80:20 होगा. इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, और इसमें नाम आने वाले उम्मीदवारों को उनकी पसंद के बैंक से ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएगा.

IBPS PO Syllabus 2025

आईबीपीएस पीओ 2025 का सिलेबस चार विषयों पर रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा, और सामान्य/बैंकिंग जागरूकता शामिल होंगे. प्रारंभिक परीक्षा में तीन सेक्शन अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग के होंगे.  मुख्य परीक्षा में एक अतिरिक्त विषय – सामान्य/बैंकिंग जागरूकता शामिल किया जाएगा. निचे दोनों परीक्षा में शामिल होने वाले सिलेबस को टॉपिक वाईज समझाया गया है, जिसे आप देख सकते है-

IBPS PO Prilims Syllabus 2025

Reasoning Syllabus

  • तार्किक तर्क
  • अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला
  • डेटा पर्याप्तता
  • रैंकिंग/दिशा/वर्णमाला परीक्षण
  • असमानता
  • पहेली
  • बैठक व्यवस्था
  • तालिका बनाना
  • रक्त संबंध
  • इनपुट आउटपुट
  • न्यायवाक्य
  • कोडिंग-डिकोडिंग

English Language Syllabus

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Para jumbles
  • Word Usage, Word-Swap
  • Paragraph Completion
  • One word Substitution
  • Fill in the blank
  • Miscellaneous
  • Error Detection, Error Spotting

Quantitative Ability Syllabus

  • सरलीकरण
  • लाभ और हानि
  • अनुक्रम एवं श्रृंखला
  • क्रमचय, संयोजन और संभावना
  • संख्या प्रणालियाँ
  • कार्य और समय
  • मिश्रण और आरोप
  • समय और दूरी
  • डेटा व्याख्या
  • क्षेत्रमिति – बेलनाकार, शंकु, गोला
  • अनुपात एवं समानुपात, प्रतिशत
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज और करणी और सूचकांक

IBPS PO Mains Syllabus 2025

Syllabus for Data Analysis and Interpretation

  • सरलीकरण
  • औसत
  • अनुपात और समानुपात
  • डेटा व्याख्या
  • प्रतिशत
  • मिश्रण और आरोप
  • आयु की समस्याएं
  • लाभ और हानि
  • संख्या श्रृंखला
  • मापन और ज्यामिति
  • द्विघात समीकरण
  • ब्याज
  • गति, दूरी और समय
  • रैखिक समीकरण
  • क्रमचय और संयोजन
  • संभावना
  • समय और कार्य
  • संख्या प्रणाली
  • डेटा पर्याप्तता

General Awareness and Economy/Banking Awareness

  • वित्तीय जागरूकता
  • बैंकिंग सुधार
  • आरबीआई रिपोर्ट और सूचकांक
  • अंतर्राष्ट्रीय संगठन रिपोर्ट
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक मामले
  • मौद्रिक नीति
  • सामान्य ज्ञान

English Language

  • Reading Comprehension
  • Vocabulary
  • Grammar
  • One Word Substitution
  • Verbal Ability

Reasoning

  • मौखिक तर्क
  • न्यायवाक्य
  • वृत्ताकार बैठने की व्यवस्था
  • कोड असमानताएँ
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था
  • डबल लाइनअप
  • शेड्यूलिंग
  • क्रमबद्धता और रैंकिंग
  • डेटा पर्याप्तता
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • इनपुट-आउटपुट
  • रक्त संबंध
  • दिशाएँ और दूरियाँ

IBPS PO Descriptive Test

आईबीपीएस ने पीओ मेन्स परीक्षा में  एक  Descriptive पेपर भी शामिल कर दिया है, जो 25 अंकों का होता है. इसमें उम्मीदवारों को एक निबंध और एक लेटर अंग्रेज़ी भाषा में लिखना होता है. यह परीक्षा उम्मीदवार के कौशल क्षमता को जांचने के लिए किया जाता है. न्यूनतम कट-ऑफ अंक हासिल करने के लिए इस पेपर को पास करना अनिवार्य है.

पिछले वर्षों में जिन विषयों पर निबंध या लेटर पूछे गए हैं वो निम्न- प्रकार है-

  • आर्थिक और सामाजिक मुद्दे
  • तकनीक से जुड़े विषय
  • नैतिकता और सामाजिक मूल्‍य
  • बैंकिंग में नए बदलाव
  • समसामयिक घटनाएँ

FAQ

Q.1 आईबीपीएस पीओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस क्या है?

ANS. प्रारंभिक आईबीपीएस पीओ सिलेबस 2025 में तीन प्रमुख विषय अंग्रेजी, रीजनिंग और मैथ शामिल होंगे.

Q.2 आईबीपीएस पीओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न क्या है?

ANS IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न में तीन खंड शामिल हैं। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न अंग्रेजी, रीजनिंग और मैथ विषय से पूछे जायेंगे. परीक्षा की समयावधि 60 मिनट की निर्धारित की गयी है.

 

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

4 days ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

4 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

4 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

5 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

5 days ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

6 days ago