Syllabus

IB Security Assistant Syllabus 2025: आईबी सुरक्षा सहायक भर्ती का सिलेबस जारी

IB Security Assistant Syllabus 2025: गृह मंत्रालय (MHA) ने आईबी सुरक्षा सहायक भर्ती के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों अपने चयन के लिए सिलेबस को अच्छे से कवर करना पहला कदम है. अभ्यर्थी बिना सिलेबस को ठीक से समझे पढ़ाई शुरू कर देते हैं, जिससे उनका समय और मेहनत पुरे खराब हो  जाते है. पुरे सिलेबस को अच्छी तरह से समझकर ही तैयारी करना सबसे अच्छा होता है.

टियर I में रीजनिंग, मात्रात्मक योग्यता, सामान्य जागरूकता और अंग्रेज़ी शामिल हैं. टियर II में और लेखन कौशल की जाँच होती है। टियर III में इंटरव्यू के द्वारा अभ्यार्हियों की कौशल की जाँच की जाती है. सही प्लानिंग बनाकर ही अभ्यर्थी परीक्षा में अच्छा सा स्कोर कर सकते है. नियमित रिवीजन, मॉक टेस्ट, और पुराने प्रश्नपत्रों का अभ्यास आपकी तैयारी को बेहतर बनाएगा.


IB Security Assistant Syllabus in Hindi

आईबी सिक्यूरिटी असिस्टेंट के सिलेबस में शामिल किये विषयों को निचे आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है. General Awareness ,English Language ,General Studies,Quantitative Aptitude ,Numerical/Analytical/Logical Ability & Reasoning जैसे विषयों को टॉपिक वाईज निचे बताया गया है. सिलेबस से सम्बंधित जानकारी के लिए निचे दिए गये आर्टिकल को अंत पूरा पढ़ें.

IB Security Assistant Syllabus 2025: Overview

Conducting Body Ministry of Home Affairs
Post Name Security Assistant
Selection Basis Tier- 1, 2, and 3
Exam Duration 60 minutes
Types of Questions Multiple Choice Questions
Negative Marking 1/4 mark
Category Syllabus
Official Website www.mha.gov.in
IB Security Assistant

IB Security Assistant Exam Pattern 2025

आईबी सिक्यूरिटी असिस्टेंट पद के लिए आयोजित होने लिखित परीक्षा के पैटर्न को तालिका में बताया गया है- परीक्षा पैटर्न में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन किये गये है-

आईबी सिक्यूरिटी असिस्टेंट परीक्षा को तीन चरणों — टियर 1, टियर 2 और टियर 3 — में विभाजित किया गया है।

Tier Subject No. of Questions Marks Duration
Tier-I General Awareness 20 20 60 minutes
English Language 20 20
General Studies 20 20
Quantitative Aptitude 20 20
Numerical/Analytical/Logical Ability & Reasoning 20 20
Total 100 100 1 hr

टियर 1:  कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होंगे. प्रश्न पांच अलग-अलग खंडों से होंगे, और परीक्षा की अवधि 60 मिनट तय की गई है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक काटे जाएंगे.

Tier Subject No. of Questions Marks Duration
Tier-II
Written Exam (Descriptive type)
Translation of a passage of 500 words from the local language/dialect to English and vice versa. 50 60 minutes

टियर 2: टियर 1 में चयनित हुए उम्मीदवारों को टियर 2 परीक्षा में बुलाया जाएगा. यह परीक्षा ऑफलाइन वर्णनात्मक परीक्षा होगी. जिसके माध्यम से कौशल की जाँच की जायेगी.

IB Security Assistant Syllabus PDF

टियर 1 और 2 में शामिल होने वाले सिलेबस की निचे टॉपिक-वाईज चर्चा की गयी है.

IB Security Assistant Syllabus for Tier 1

  • मात्रात्मक अभिक्षमता
  • सरलीकरण
  • श्रृंखला नियम
  • विचरण
  • प्रारंभिक गणित
  • अनुपात और समानुपात
  • संख्या प्रणाली
  • वर्गमूल
  • औसत
  • लघुगणक
  • घनमूल
  • एकक विधि
  • अंकगणित (संख्या सिद्धांत)
  • म.स.प. और ल.स.प.
  • समय और दूरी
  • भिन्न और दशमलव
  • कार्य और मजदूरी
  • समय और कार्य
  • प्रतिशत साझेदारी
  • मापन – क्षेत्रफल और आयतन
  • व्यावसायिक गणित
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • आयु संबंधी प्रश्न
  • छूट
  • लाभ और हानि
  • घड़ियाँ और कैलेंडर
  • मिश्रण और आरोपण
  • नाव और धाराएँ
  • दौड़ और खेल
  • रेलगाड़ियों संबंधी प्रश्न
  • पाइप और टंकियाँ

General Awareness

  • सामान्य इतिहास
  • संगीत
  • सामान्य अवधारणाएँ (राजनीति)
  • भवन
  • समसामयिक घटनाएँ
  • आविष्कार और खोजें
  • व्यापार जागरूकता
  • खेल और मनोरंजन
  • पुस्तकें और लेखक
  • नृत्य पर्यावरण
  • अभयारण्य
  • सामान्य अध्ययन – सौरमंडल
  • मुद्राएँ
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • धर्म
  • देश
  • सामान्य विषय
  • समसामयिक घटनाएँ
  • व्यक्ति, स्थान, पुरस्कार, लेखक
  • फ़ैशन
  • पुरस्कार और सम्मान प्रसिद्ध
  • स्थान
  • सामान्य कंप्यूटर विज्ञान
  • कैलेंडर
  • समसामयिक घटनाएँ
  • अंग्रेज़ी भाषा
  • सामान्य जागरूकता
  • सामान्य भूगोल
  • भाषाएँ
  • विविध विषय
  • सामान्य अर्थशास्त्र अध्ययन
  • सामान्य विज्ञान
  • आपदाएँ
  • विश्व संगठन
  • ब्रह्मांड और पृथ्वी
  • सामान्य राजनीति दुनिया में पहला, सबसे बड़ा, सबसे लंबा आदि
  • जानवर
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • अर्थव्यवस्था प्रदूषण

English Language

  • Synonyms
  • Antonyms
  • Analogies
  • Sentence Reconstruction
  • Spelling Mistakes
  • Idioms and Phrases
  • One Word Substitution
  • Sentence Formation
  • Fill in the Blanks
  • Cloze Tests
  • Paragraph Completion
  • English Comprehension
  • English Usage Errors
  • Sentence Correction
  • Sentence Completion
  • Inappropriate Usage of Words
  • Rearrangement of Words in a Sentence
  • Sentence Improvement
  • Paragraph Formation
  • Common Errors
  • Spotting Errors
  • Rearrangement of Sentences in a Paragraph

Reasoning Ability

  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • कथन तर्क
  • तर्क परीक्षण
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • न्यायवाक्य
  • जटिल व्यवस्था परीक्षण
  • रैखिक व्यवस्था परीक्षण
  • कथन निष्कर्ष
  • तर्क परीक्षण
  • कथन धारणाएँ
  • सादृश्य परीक्षण
  • कोडिंग-डिकोडिंग परीक्षण
  • आँकड़ा व्याख्या परीक्षण
  • श्रृंखला परीक्षण
  • आँकड़ा पर्याप्तता परीक्षण
  • अशाब्दिक तर्क परीक्षण
  • वर्गीकरण परीक्षण
  • कथन क्रिया
  • रक्त संबंध परीक्षण
  • वर्णमाला परीक्षण
  • प्रतीक और संकेतन

FAQs

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

1 day ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

2 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

2 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

3 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

3 days ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

3 days ago