Syllabus

Haryana Police Constable Syllabus 2025: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी, यहाँ से देखे

Haryana Police Constable Syllabus 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के द्वारा हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इस भर्ती के तहत कांस्टेबल के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तैयारी करने के लिए, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है.

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 में सभी महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है, जिन्हें उम्मीदवारों को ध्यानपूर्वक कवर करना चाहिए. परीक्षा अधिकारियों ने नोटीफिकेशन के माध्यम से पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की जानकारी जारी की है, जिससे उम्मीदवार अपनी तैयारी को काफी अच्छे से कर सकते है.आज हम आपके लिए हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी लेकर आये है. इसलिए आप अंत तक हमारे साथ बने रहे.


Haryana Police Constable Syllabus 2025: Overview

Exam Name Haryana Staff Selection Commission (HSSC)
Types of Questions Objective-Type Questions
Mode of Exam Offline
Exam Duration 90 minutes
Selection Process Physical Measurement Test
Physical Efficiency Test
Written Examination
Document Verification
Medical Examination
Negative Marking NIL
Article Haryana Police Constable Syllabus
Official Website @haryanapolice.gov.in
Haryana Police Constable Syllabus 2024

Syllabus and Exam Pattern 2025

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को आयोजित होने वाले सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. इस परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसलिए सभी उम्मीदवार को महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित करना होगा. हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है. परीक्षा में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को इन पहलुओं का सही ज्ञान होना चाहिए. अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सभी विषयों और महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ध्यान दें.

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी नीचे दी गई है. इसके अलावा, अभ्यर्थी सिलेबस को सीधे पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे उनकी तैयारी और भी आसान हो जाएगी. इस प्रकार, सही दिशा में प्रयास करके अभ्यर्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

Selection Process

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रकार से किया जाएगा-

  • Physical Measurement Test (PMT)
  • Physical Efficiency Test  (PET)
  • Written Examination
  • Document Verification

Exam Pattern

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, जनरल रीजनिंग, मेंटल एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल क्षमता, कृषि, पशुपालन, अन्य प्रासंगिक क्षेत्र / ट्रेड विषय से सम्बंधित  बहुविकल्पीय प्रकार से 100 प्रश्न 80 अंको के लिए पूछे जायेंगे. कंप्यूटर से 10 प्रश्न कम से कम पूछे जायेंगे. जिसमे प्रत्येक प्रश्न 0.80 अंक का होगा. पेपर की समयावधि 90 मिनट की होगी. इस पेपर का लेवल 10+ 2 का होगा. गलत उत्तर के लिए किसी भी प्रकार का नकारत्मक अंकन नही किया जाएगा. निचे निम्न तालिका में परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है-

Subject Questions Marks
All Subjects (General Science, General Studies, Mental Aptitude, Current Affairs, Agriculture, Animal Husbandry, Basic Knowledge of Computer, General Reasoning, Numerical Ability, Other Relevant Trades/Fields) 100  100 

Haryana Police Constable Syllabus In Hindi

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के सिलेबस को निम्न प्रकार से टॉपिक वाइज समझाया गया है-

General Studies & General Knowledge

  • सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान
  • भारत का इतिहास (हरियाणा ज्यादातर) और इसके आस-पास के देश
  • संस्कृति
  • किफायती परिदृश्य
  • भारत और राज्य प्रशासन का संविधान
  • देश पंचवर्षीय योजना की राजनीतिक श्रृंखला
  • भूगोल
  • राष्ट्रीय आंदोलन में हरियाणा का योगदान इत्यादि।

General Science

  • वैज्ञानिक पद्धति अवधारणा, सिद्धांत और तकनीक
  • रसायन विज्ञानजीवन विज्ञान (जीव विज्ञान)
  • भौतिक विज्ञान
  • पृथ्वी / अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकियां आदि

Math

  • अनुपात और अनुपात
  • क्षेत्रमिति
  • H.C.F.
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज
  • क्षेत्रमिति
  • ब्याज
  • दशमलव और भिन्न
  • लाभ और हानि
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • छूट, आदि
  • L.C.M.
  • कार्य समय
  • समय और दूरी
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • औसत
  • प्रतिशत
  • समय और दूरी
  • नंबर सिस्टम
  • टेबल्स और ग्राफ़ आदि

Reasoning

  • Arithmetical Computation And Other Analytical Functions
  • Relationship
  • Similarities And Differences
  • Problem Solving
  • Venn Diagrams
  • Analogies
  • Relationship Concepts
  • Ability To Observe And Distinguish Patterns Etc.

Computer knowledge

  • कम्प्यूटर क्या है? (अभिलक्षण और संगणक के अनुप्रयोग)
  • सीपीयू – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
  • MS- एक्सेल
  • RAM, ROM और स्टोरेज डिवाइस
  • एमएस- पावर प्वाइंट
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • मल्टीमीडिया
  • सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर
  • इनपुट और आउटपुट
  • एमएस वर्ड, आदि

Animal Husbandry

  • पशु का महत्व
  • पशु पोषण और पोषण महत्व
  • पशुओं की नस्लें
  • दुग्धालय
  • पशुपालन
  • पशुओं में रोग और लक्षण आदि

Agriculture

  • कृषि के इतिहास / तथ्य
  • मिट्टी
  • फसलों के प्रकार
  • मिट्टी और भूमि
  • फल और सब्जी
  • फसल उत्पाद
  • निषेचन
  • सिंचाई और नुकसान
  • उपजाऊपन
  • बागवानी
  • वृक्षारोपण और वनों की कटाई
  • खरपतवार / कीट नियंत्रण

Physical Efficiency Test

शारीरिक माप परीक्षण निम्नलिखित मापदंडों के अनुसार उम्मीदवार के प्रदर्शन के माध्यम से आयोजित किया जाएगा. पीईटी परीक्षा क्वालीफाइंग प्रकृति की है, पीईटी के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे.

Candidates Test Distance Qualifying Time
Male 2.5 km 12 Minutes
Female 1.0 km 06 Minutes
Ex-Service Man 1.0 km 05 Minutes

Physical Measurement Test

शारीरिक माप परीक्षण क्वालीफाइंग प्रकृति का है। शारीरिक मानक परीक्षण (PST) यानी ऊंचाई, छाती माप की जाँच PMT परीक्षण में की जाएगी। पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को PMT परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.

Category Height Chest
Male (General) 170 cm Unexpanded – 83
Expanded – 87
Male (Reserved) 168 cm Unexpanded – 81
Expanded – 85
Female (General) 158 cm N/A
Female (Reserved) 156 cm N/A

FAQs

Q.1 हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के सिलेबस में कौन- कौन से विषय शामिल है?

ANS. हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के सिलेबस में सामान्य विज्ञान, सामान्य अध्ययन, मानसिक योग्यता, समसामयिक मामले, कृषि, पशुपालन, कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान, सामान्य तर्क, संख्यात्मक क्षमता, अन्य प्रासंगिक व्यापार/क्षेत्र आदि विषय शामिल है.

Q.2 हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस क्या है?

ANS. हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस की सम्पूर्ण जानकरी इस आर्टिकल में दी गयी है जिसे आप देख सकते है.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

GSSSB Fireman Driver Recruitment 2025: जीएसएसएसबी फायरमैन ड्राइवर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

GSSSB Fireman Driver Recruitment 2025: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसबी) ने फायरमैन-सह-चालक भर्ती 2025…

23 hours ago

SBI Specialist Officers Recruitment 2025: 996 पदों पर एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

SBI Specialist Officers Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने ओनी ऑफिसियल वेबसाइट पर वीपी वेल्थ…

1 day ago

RRB Group D Admit Card 2025:आरआरबी ग्रुप भर्ती डी भर्ती सीबीटी परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करें

RRB Group D Admit Card 2025: आरआरबी ग्रुप भर्ती डी भर्ती में निकाले गए  32,438…

1 day ago

Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी रिजल्ट PDF डाउनलोड करें और मेरिट लिस्ट देखें

Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर…

1 day ago

Gujarat Police Recruitment 2025 | 13591 पीएसआई और कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

Gujarat Police Recruitment 2025: गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (जीपीआरबी) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर पीएसआई,…

1 day ago

BSF Constable Tradesman Syllabus 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस 2025

BSF Constable Tradesman Syllabus 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए ऑफिसियल सिलेबस जारी…

1 day ago