Govt Teacher Vacancy: संस्कृत शिक्षा में होगी 3003 पदों पर सीधी भर्ती, भजनलाल सरकार ने युवाओं को दिया तोहफा

Post By Vishal Singh : December 6, 2024
Govt Teacher Vacancy: संस्कृत शिक्षा में होगी 3003 पदों पर सीधी भर्ती, भजनलाल सरकार ने युवाओं को दिया तोहफा
Govt Teacher Vacancy: संस्कृत शिक्षा में होगी 3003 पदों पर सीधी भर्ती, भजनलाल सरकार ने युवाओं को दिया तोहफा

राजस्थान में संस्कृत शिक्षा विभाग ने युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए 3003 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। भर्ती के अंतर्गत अध्यापक, शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष और प्रयोगशाला सहायक के पद शामिल किए गए हैं।

संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर विभाग विभिन्न श्रेणियों के अध्यापकों की नियुक्ति करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक लेवल-1 और लेवल-2 के लिए 2,759 पदों पर भर्ती होगी। शारीरिक शिक्षक (थर्ड ग्रेड) के लिए 179, पुस्तकालय अध्यक्ष (थर्ड ग्रेड) के लिए 48, और प्रयोगशाला सहायक के लिए 17 पद निर्धारित किए गए हैं। इन सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।


Govt Teacher Vacancy: संस्कृत शिक्षा में होगी 3003 पदों पर सीधी भर्ती, भजनलाल सरकार ने युवाओं को दिया तोहफा
Govt Teacher Vacancy: संस्कृत शिक्षा में होगी 3003 पदों पर सीधी भर्ती, भजनलाल सरकार ने युवाओं को दिया तोहफा

संस्कृत शिक्षा में अध्यापक लेवल-1 और लेवल-2 के पद

विषय टीएसपी पद नॉन टीएसपी
अध्यापक लेवल-1 संस्कृत 187 0
अध्यापक लेवल-1 सामान्य 422 27
अध्यापक लेवल-2 संस्कृत 319 70
अध्यापक लेवल-2 हिन्दी 156 18
अध्यापक लेवल-2 अंग्रेजी 202 19
अध्यापक लेवल-2 सामाजिक विज्ञान 272 24
अध्यापक लेवल-2 गणित-विज्ञान 970 73

हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में संस्कृत शिक्षा विभाग में पदनामों को शिक्षा विभाग के समान बनाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत, शारीरिक शिक्षा अनुदेशक ग्रेड2 और ग्रेड-3 को अब वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक और शारीरिक शिक्षा अध्यापक कहा जाएगा। इसके अलावा, शारीरिक शिक्षा अध्यापक और लाइब्रेरियन ग्रेड-3 की योग्यता भी शिक्षा विभाग के मानकों के अनुरूप निर्धारित की गई है।

इस निर्णय के बाद संस्कृत शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षा अध्यापक के 179 और लाइब्रेरियन ग्रेड-3 के 48 रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही, अध्यापक लेवल-1 और लेवल-2 के पदों की योग्यता भी प्रारंभिक शिक्षा विभाग के मानकों के अनुसार तय की जाएगी। सरकार के इस कदम से भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और समानता आधारित बनाने में मदद मिलेगी।

Govt Teacher Vacancy Check

संस्कृत शिक्षा में हो रही 3003 पदों पर सीधी भर्ती इसकी सूचना तुरंत अपने मोबाइल पर पाने के लिए आप हमारे वेबसाईट से जुड़े रहे, नोटीफीकैशन जारी होते ही उसकी जानकारी यहाँ पर अपडेट कर डी जाएगी।

By Vishal Singh

I’m Vishal Singh From Didwana, Rajasthan, an experienced SEO and Content Management Specialist with over three years in the field. As the driving force behind Timejobinfo.com, I’m dedicated to enhancing online visibility and crafting meaningful, SEO-optimized content that engages and informs.