Entrance Exam

GATE Notification 2025 | Eligiblity, Exam Date, Apply Online, Last Date And More…!

GATE Notification 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (आईआईटीआर) के द्वारा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) – 2025 का आयोजन किया जाएगा. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, वे GATE 2025 के 28 अगस्त से आवेदन कर सकते है जो 7 अक्टूबर 2024 तक चालू रहेंगे. ऑनलाइन आवेदन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से स्वीकार किये जायेंगे.

इस आर्टिकल में निचे विस्तार से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है. जिसे आप अंत तक जरुर पढ़े.


GATE Notification 2025: Notification PDF

इस आर्टिकल में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के लिए एक विस्तृत अधिसूचना PDF उपलब्ध करवाई है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.

GATE Notification 2025: Overview

Exam Authority Indian Institute of Technology (IIT) Roorkee
Exam Name Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE)- 2025
Article GATE Notification 2025
Official website gate2025.iitr.ac.in
GATE Notification 2025

Important Date

Event 

Important date

Notification Released 

15 August 2024
Apply Online

28 August 2024

Last Date 

26 September 2024
Exam Date

1, 2, 15, and 16 February 2025 

Exam Declared

19 March 2024

Application Fees

GATE 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को इसके आवेदन शुल्क की जानकारी होनी चाहिए. SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए 900/- रुपये. बाकी सभी श्रेणियों (जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी) के लिए आवेदन शुल्क 1800/- रुपये है. यह आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाएगा.

Opportunities Based on GATE Score

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वाणिज्य/कला/मानविकी/वास्तुकला/विज्ञान/ में विभिन्न स्नातक स्तर के विषयों की व्यापक समझ के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन करने के लिए विभिन्न मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के  लिए आयोजित की जाती है.

1. Admission

विज्ञान/वाणिज्य/कला/इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/मानविकी में प्रत्यक्ष डॉक्टरेट कार्यक्रम और मास्टर कार्यक्रम और
अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा समर्थित संस्थानों में इंजीनियरिंग/विज्ञान/वाणिज्य/कला/मानविकी/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/की प्रासंगिक शाखाओं में डॉक्टरेट कार्यक्रम.

2. financial Assistance

  • वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/कला/मानविकी में मास्टर कार्यक्रम और प्रत्यक्ष डॉक्टरेट कार्यक्रम
  • अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा समर्थित संस्थानों में इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/कला/मानविकी की प्रासंगिक शाखाओं में डॉक्टरेट कार्यक्रम।
  • पीएचडी के लिए दी गई वित्तीय सहायता कार्यक्रम (वैध GATE स्कोर के साथ B.E./ B.Tech/ M.Sc समकक्ष के बाद सीधे पीएच.डी.) रु. पहले दो वर्षों के लिए 37,000 प्रति माह और रु. तीसरे से पांचवें वर्ष तक 42,000 प्रति माह।
  • एम.टेक छात्रों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता रु. 12,400 प्रति माह और आम तौर पर 22 महीनों के लिए भुगतान किया जाता है।

Recruitment

भर्ती प्रक्रिया में कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम अपनी GATE स्कोर का उपयोग कर रहे हैं. इन सार्वजनिक उपक्रमों की एक सूची  नीचे दी गई है:

  • भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), , कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल),भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस), चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीवीपीपीएल), इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल),
  • दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल),  मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएसएल), नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल),भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल).

How to Apply for GATE 2025?

GATE 2025 के लिए आवेदन करने करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया है.
  • चरण:02 इसके बाद आपको GATE 2025 एप्लिकेशन फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • चरण:03 इसके बाद आवश्यक दस्तावेजो, फोटो, हस्ताक्षर आदि को अपलोड करेंगे।
  • चरण:04 फिर अंत में आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें.
  • चरण:05 भविष्य के लिए आपको आवें पत्र का प्रिंट-आउट निकवा लेंगे.

Important Link

Official Website 

Click Here
Apply Online

Click Here(Inactive)

New Updates 

Click Here
Notification PDF

Click Here

FAQs

Q.1 ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) का नोटीफिकेशन कब जारी किया गया ?

ANS. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) का नोटीफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया.

Q.2 ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के लिए आवेदन करने की तिथि कब से शुरू है ?

ANS. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के आवेदन करने की तिथि 28 अगस्त 2024 से शुरू होगी.

Q.3 गेट 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट को कब लांच किया गया ?

ANS. गेट 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट को 29 जून 2024 को लांच की गयी.

Q.4 ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गयी ?

ANS. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितम्बर 2024 निर्धारित की गयी.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

2 days ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

2 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

2 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

3 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

3 days ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

4 days ago