Latest Govt Jobs

FCI Recruitment 2025: एफसीआई के बम्पर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

FCI Recruitment 2025:  भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर FCI भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक व योग्य उमीदवार जो FCI vacancy 2025 का बेसब्री से इन्तजार करे रहे है, उनके आज हम इस आर्टिकल में भर्ती के लिए कुछ आवश्यक डिटेल्स लेकर आए है. जैसे ही अपडेट आगे से आएगी हम आपको यह सूचित कर देंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक साइट देखते रहें. पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें.

FCI Recruitment 2025: Hightlights

Organization Name Food Corporation of India (FCI)
Name of Exam FCI Recruitment 2025
No. of Posts Various Posts
Notification Realeased Soon
Total Vacancies 33566 (Category 2 & 3)
Salary INR 8,100 to INR 29,950
Location PAN India
Article FCI Recruitment 2025
Website @fci.gov.in
FCI Recruitment 2025

Important Dates

भारतीय खाद्य निगम (FCI) जल्द ही अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर FCI Recruitment 2025 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन की घोषणा करेगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद FCI भर्ती 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियों को अपडेट किया जाएगा. जैसे ही अपडेट दी जायेगी हम आपको यहाँ सबसे पहले जानकारी उपलब्ध करवाएंगे, जिससे आप अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें.


Application Fees

FCI Recruitment 2025 के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उमीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  800 रुपये निर्धारित किया गया है. निर्धारित आवेदन शुल्क में जीएसटी शामिल है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवारों और महिला आवेदकों को आवेदन शुल्क में छुट दी जायेगी.  अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जाँच कर सकते है जो जल्द ही विभाग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

Category Fee
UR / OBC / EWS Rs. 800/-
SC / ST / PWD / Female Nil

Eligibility Criteria

FCI Recruitment 2025  भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को निचे दिए गये पात्रता- मानदंड को पूरा करना होगा.

Age Limit

एफसीआई 2025 भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों, जैसे प्रबंधक, प्रबंधक (हिंदी) और अन्य पदों के लिए आयु मानदंड निर्धारित किये गये है.  एफसीआई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 28 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है, जो जल्द ही  इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जायेगी. आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Education Qualification: FCI Recruitment

FCI Recruitment 2025 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता पदों के अनुसार अलग- अलग निर्धारित की गयी है- जिसे अप निचे दी गयी तालिका में देख सकते है-

Post Education Qualification
Manager (Civil Engineer)
Degree in Civil Engineering from a recognised University or equivalent
Manager (Depot) The candidates must have a Graduate degree or equivalent from a recognised University with a minimum of 60% marks or CA/ICWA/CS
Manager (Electrical Mechanical Engineer)
Degree in Electrical Engineering or Mechanical Engineering from a recognised university or equivalent.
Manager (Movement) Candidates must have a Graduate degree or equivalent from a recognised University with a minimum of 60% marks or CA/ICWA/CS
Manager (General) The candidates must have a Graduate degree or equivalent from a recognised University with a minimum of 60% marks or CA/ICWA/CS
Manager (Hindi) Master’s Degree from a recognised University or equivalent in Hindi with English as a subject at the Degree level. AND
5 years of experience in terminological work in Hindi and/or translation work from English to Hindi or vice-versa, preferably in technical or scientific literature
Manager (Technical) B.Sc. in Agriculture from a recognised University. OR, B.Tech degree or B.E degree in Food Science from a recognised University/ an institution approved by the AICTE;
Manager (Accounts) Associate Membership of
a) The Institute of Chartered Accountants of India; or
b) The Institute of Cost Accountants of India; or
c)The Institute of Company Secretaries of India, OR B.Com from a recognised University, AND
(a) Post Graduate Full-time MBA (Fin) Degree / Diploma of minimum 2 years recognised by UGC/AICTE;

FCI Recruitment 2025:  Selection Process

एफसीआई भर्ती 2025 के  लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-

  • Computer-Based Test (CBT)
  • Interview
  • Document Verification

FCI Recruitment 2025:  Syllabus

एफसीआई भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तैयारी के लिए इसके सिलेबस को पढ़ना होगा, निचे Computer-Based Test (CBT) में शामिल विषयों में कौन- कौन से टॉपिक शामिल है, इसकी जानकारी दी गयी है- जिसके अनुसार आप अपनी तैयारी को भी बेहतर बना सकते है-

English Language

  • Current Affairs – National & International.
  • Indian Constitution.
  • Indian Economy.
  • Indian Geography.
  • History – India & World.
  • Environmental Issues.
  • Indian Polity. – Science & Technology.

General Studies

  • समसामयिक घटनाक्रम – राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय।
  • पर्यावरण के मुद्दें।
  • भारतीय भूगोल.
  • इतिहास – भारत और विश्व।
  • भारतीय संविधान.
  • भारतीय अर्थव्यवस्था.
  • भारतीय राजनीति – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी।

Reasoning Ability

  • पहेलियाँ, बैठने की व्यवस्था
  • दिशा बोध
  • कथन और धारणा.
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • मशीन इनपुट-आउटपुट
  • असमानता
  • तार्किक तर्क
  • अंश अनुमान
  • अल्फा-न्यूमेरिक-प्रतीक श्रृंखला
  • रक्त संबंध
  • न्यायवाक्य
  • क्रम और रैंकिंग
  • डेटा पर्याप्तता

Numerical Ability

  • डेटा व्याख्या
  • असमानताएँ (द्विघात समीकरण)
  • विविध अंकगणितीय समस्याएँ
  • एचसीएफ और एलसीएम
  • लाभ और हानि
  • एसआई और सीआई
  • उम्र पर समस्या
  • संख्या श्रृंखला
  • सन्निकटन और सरलीकरण
  • डेटा पर्याप्तता
  • औसत
  • अनुपात और समानुपात
  • साझेदारी
  • कार्य और समय
  • गति, दूरी और समय
  • संभावना
  • क्षेत्रमिति
  • नावों और धाराओं पर समस्याएँ
  • ट्रेनों में समस्याएँ
  • मिश्रण और आरोप
  • पाइप और टंकी.
  • क्रमचय और संयोजन

FCI Recruitment 2025 Exam Pattern

एफसीआई भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को उपर दिए गये सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़कर इसके परीक्षा पैटर्न को भी ध्यान में रखना चाहिए-

Topic No. of Questions Marks Duration
Numerical Aptitude 25 25 15 minutes
English Language 25 25 15 minutes
Reasoning Ability 25 25 15 minutes
General Studies 25 25 15 minutes

How To Apply For FCI Recruitment 2025

FCI Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न- चरणों में बताया गया है-

  • चरण: 01 सबसे पहले अभ्यर्थी  भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की वेबसाइट पर जाएं.
  • चरण:02 इसके बाद “नया पंजीकरण” पर क्लिक करें, अपना नाम, ईमेल और फोन नंबर दर्ज करें और फिर फॉर्म सबमिट करें और आगे बढ़ें.
  • चरण:03 इसके बाद लॉग इन करने के लिए प्राप्त पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करें.
  • चरण:04 अब आवेदन फॉर्म आपकी सक्री पर प्रदर्शित हो जाएगा, जिसमे मांगी गयी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें-
  • चरण: 05 मांगे गये आवश्यक दस्तावेजो को जमा और आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें.
  • चरण:06 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें-

Important Links

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Notification PDF Click Here
Apply Online Click Here

FAQs

Q.1 एफसीआई भर्ती 2025 नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा?

ANS. एफसीआई भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जल्द ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

Q.2 एफसीआई भर्ती 2025 के लिए नवीनतम क्या अपडेट है?

ANS. एफसीआई भर्ती 2025 की अपडेट के लिए समय समय से ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे.

Q.3 एफसीआई भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म किस मॉड में स्वीकार किये जायेंगे?

ANS. एफसीआई भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मॉड में स्वीकार किये जायेंगे.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

UPSC APFC Syllabus 2025: यूपीएससी एपीएफसी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न यहाँ से देखें

UPSC APFC Syllabus 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा कर्मचारी एवं भविष्य निधि…

12 hours ago

Rajasthan VDO Syllabus 2025 PDF In Hindi & New Exam Pattern: ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस 2025

Rajasthan VDO Syllabus 2025: ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सूचित…

18 hours ago

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025: राजस्थान एसओ भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

RPSC Statistical Officer Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर…

18 hours ago

Delhi Police Constable Recruitment 2025:दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता, विज्ञापन, कुल पद आदि की जानकारी

Delhi Police Constable Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कांस्टेबल-एग्जीक्यूटिव (पुरुष/महिला) दिल्ली पुलिस का…

20 hours ago

Delhi Police Driver Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए 31 अक्टूबर तक लिंक चालू जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन

Delhi Police Driver Vacancy 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर दिल्ली…

20 hours ago

MP Police SI Vacancy 2025: एमपी पुलिस एसआई भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

MP Police SI Vacancy 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

1 day ago