
EMRS Recruitment 2025: नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी के साथ 7,267 शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए EMRS Recruitment Notification 2025 जारी कर दिया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ज ओ इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, वे 23 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें. प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक,छात्रावास वार्डन (पुरुष और महिला), महिला स्टाफ नर्स,लेखाकार, कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA), पोस्टग्रेजुएट टीचर और लैब अटेंडेंट सहित विभिन्न पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है. आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर, 2025 से शुरू हो चुकी है. यदि आप EMRS Vacancy 2025 भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप निचे दिए गये EMRS Recruitment 2025 से सम्बंधित आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें.
EMRS Recruitment 2025: Notification PDF
Eklavya Model Residential Schools (EMRS) Bharti 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी पाने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. EMRS Bharti 2025 के इस आर्टिकल में प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक,छात्रावास वार्डन (पुरुष और महिला), महिला स्टाफ नर्स,लेखाकार, कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA), पोस्टग्रेजुएट टीचर और लैब अटेंडेंट भर्ती के लिए एक विस्तृत अधिसूचना पीडीऍफ़ उपलब्ध करवाई है. यदि आप इस भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप अंत तक इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले EMRS Notification PDF 2025 को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.
EMRS Recruitment 2025: Overview
Organization Name | National Education Society for Tribal Students (NESTS) |
Full Form | Eklavya Model Residential School (EMRS) |
Exam Name | EMRS Staff Selection Exam (ESSE)- 2025 |
Vacancies | 7267 |
Post Name | Principal, Post Graduate Teachers, Trained Graduate Teachers, Hostel Warden (Male and Female), Female Staff Nurse, Accountant, Junior Secretariat Assistant (JSA), and Lab Attendant |
Job Location | India |
Mode of Application | Online |
Registration Dates | 19th September to 23rd October 2025 |
Article | EMRS Recruitment 2025 |
Official Website | https://emrs.tribal.gov.in/ |

Important Dates
EMRS Bharti 2025 के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियों को निम्न तालिका में प्रदर्शित किया गया गया है उम्मीदवारों को आवेदन करने की अंतिम तिथि का ध्यान रखना चाहिए जिससे उन्हें आवेदन करने में देरी न हो. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.
Event | Important Date |
Notification Date | 19th September 2025 |
Application Start | 19th September 2025 |
Last Date to Apply | 23rd October 2025 |
Exam Date 2025 | To be notified |
Application Fees
ईएमआरएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है. निचे निम्न सारणी में आवेदन शुल्क को बताया गया गया है जिसे आप देख सकते है-
For Female, SC, ST & PwBD Candidates
Post | Application Fee | Processing Fee | Total |
---|---|---|---|
Principal | 0 | Rs. 500/- | Rs. 500/- |
PGT & TGTs | 0 | Rs. 500/- | Rs. 500/- |
Non-Teaching Staff | 0 | Rs. 500/- | Rs. 500/- |
For Candidates other than Female, SC, ST & PwBD Candidates
Post | Application Fee | Processing Fee | Total |
---|---|---|---|
Principal | Rs. 2000/- | Rs. 500/- | Rs. 2500/- |
PGT & TGTs | Rs. 1500/- | Rs. 500/- | Rs. 2000/- |
Non-Teaching Staff | Rs. 1000/- | Rs. 500/- | Rs. 1500/- |
Eligibility Criteria
ईएमआरएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु सीमा ओर शैक्षणिक- योग्यता निर्धारित मानदंडों के अनुसार होनी चाहिए-
Eklavya Model Residential Schools (EMRS) Bharti 2025 के लिए निकाले गए अलग- अलग पद जैसे प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक,छात्रावास वार्डन (पुरुष और महिला), महिला स्टाफ नर्स,लेखाकार, कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA), पोस्टग्रेजुएट टीचर और लैब अटेंडेंट सहित विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक- योग्यता और आयु सीमा को पदों के अनुसार अलग- अलग निर्धारित किया गया है, जिसे आप जारी किए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीएफ़ में देख सकते है।
EMRS Vacancy 2025
EMRS भर्ती के लिए कुल 7,267 पद निकाले गये, पदों के अनुसार निकाली गयी वेकेंसी को आप निचे दी गयी तालिका में देख सकते है-
Post name | Vacancy |
Principal | 225 |
PGTs | 1460 |
TGTs | 3962 |
Female Staff Nursel | 550 |
Hostel Warden | 635 |
Accountent | 61 |
Junior Secretariat Assistant (JSA) | 228 |
Lab Attendant | 146 |
Total | 7,267 |
Selection Process
EMRS भर्ती के लिए कुल 7,267 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-
- Tier I (Preliminary examination)
- Tier 2 (Subject Knowledge Examination)
- Personal interaction / Interview (Principal)
How to Apply For EMRS Recruitment 2025?
ईएमआरएस भर्ती 2025 के लिए निकाले प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक,छात्रावास वार्डन (पुरुष और महिला), महिला स्टाफ नर्स,लेखाकार, कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA), पोस्टग्रेजुएट टीचर और लैब अटेंडेंट सहित विभिन्न पदों में से किस भी एक पद के लिए अभ्यर्थी निचे दिए गये चरणों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है-
- चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 इसके बाद पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर लें, आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जायेंगे.
- चरण:03 लॉगिन आईडी और पासवर्ड के उपयोग से आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है है उसके सामने Apply Now पर क्लिक करें, आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- चरण:04 अब आप आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें. ‘
- चरण:05 मांगे गये दस्तावेजो को अपलोड कर दें.
- चरण:06 अंत में मांगे गये आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें.
- चरण:07 आप चाहे तो आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा सकते है.
Important Links
Official Website | Click Here |
New Updates | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Apply Online | Click Here |
FAQs
ANS. ईएमआरएस भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में है।
ANS ईएमआरएस भर्ती 2025 के लिए कुल 7267 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है।
ANS ईएमआरएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।